General Knowledge Quiz : इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्विज लेकर आए हैं, जो आपको किसी भी प्रतियोगी या IAS Interview में पूछे जा सकते है.
नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
General Knowledge Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?
जवाब : माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
2. कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
जवाब : आंध्रप्रदेश
3. मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
जवाब : केरल
4. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
जवाब : तमिलनाडु
5. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
जवाब : 24
6. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?
जवाब : उधम सिंह ने
7. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था?
जवाब : 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
8. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
जवाब : जी. वी. मावलंकर
9. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
जवाब : सच्चिदानन्द सिन्हा
10. नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब : नांग डू नॉट पंच मी (Nang Don’t Punch Me) अर्थात – नांग मुझे पंच नहीं कर सकता।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
- ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूसरे के घोसले में अंडे देता है?
- वह कौन सी चीज है जो औरते साल में एक ही बार खरीदती है?
Leave a Reply