Amazing Facts Questions: इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
Important GK Quiz Today Current Affairs : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल SSC, Banking, Railway व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. किसे नया CBIC अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब : संजय कुमार अग्रवाल
2. केंद्र सरकार ने मंजूषा देशपांडे को किस हाई कोर्ट के जज के रूप में अधिसूचित किया है?
जवाब : बॉम्बे हाई कोर्ट
3. किसे ‘जूरिख फिल्म फेस्टिवल’ में गोल्डन ऑय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब : डायने क्रुगर
4. किसे ग्लोबल लीडर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?
जवाब : जयेश सैनी
5. किसे तटरक्षक दल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब : एस. परमेश
6. किसे IFFM में डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मृणाल ठाकुर
7. किसे UK संसद द्वारा सशक्त महिला आइकोनिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मायरा ग्रोवर
8. किसे QETCI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब : विजय कुमार सारस्वत
9. किसे SBI लाइफ के MD&CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब : अमित झिंगरन
10. कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
जवाब : कबूतर, हंस, फ्लेमिंगो और बतख आदि ऐसे प्राणी हैं जिनमें क्रोप मिल्क पाया जाता है. ये सभी नर और मादा अर्थात् माता-पिता इसको अपने नवजात शिशुओं को पिलाते और पोषण प्रदान करते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रश्न क्रं.10 पर कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का है?
- वह कौन है जो आदमी को हिजड़ा बना देता है?
- अनार के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
Leave a Reply