GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला ही नहीं बनाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल : विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है?
जवाब : सिंगापुर
सवाल : देशांतर रेखाएँ किस दिशा में किस दिशा में खींची जाती है?
जवाब : उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा में
सवाल : भूमध्य रेखा से नीचे 0° से 90° क्या कहलाता है?
जवाब : दक्षिणी गोलार्द्ध
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसके सबसे निकट है?
जवाब : 180° पूर्वी व पश्चिमी देशांतर
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेड़ी-मेड़ी क्यों है?
जवाब : समयऔर तिथि के अंतर को समाप्त करने के लिए
सवाल : भूमध्य रेखा की ओर जाने पर दशांतरों के बीच की दूरी पर क्या प्रभाव पड़ता है?
जवाब : बीच की दूरी बढ़ती है.
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण कब किया गया?
जवाब : 1884 ई.
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहते हैं?
जवाब : 180° देशांतर को
सवाल : भूमध्य रेखा से ऊपर 0° से 90° क्या कहलाता है?
जवाब : उत्तरीगोलार्द्ध
सवाल : दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला ही नहीं बनाता है?
जवाब : कोयलें कभी भी अपने और बच्चों के लिए घोंसला नहीं बनाती हैं. वह कौवों के घोसलों में अंडे देती है और उसके बच्चे वहीं पलते हैं. जब बच्चा बड़ा हो जाता तब उसके आवाज और काले रंग पर सफेद निशान उभर आते है, तब कौआ समझ जाता कि वह बच्चा उसका नहीं है , जिसके बाद वह उसे चोच मारकर भगाता है. तब तक कोयल के बच्चे बड़े हो जाते हैं और अपना गुजारा करना सीख लेता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे दुनिया का ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो कभी घोंसला ही नहीं बनाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के 7 नाम कौन कौन से हैं?
- भारत के कितने टुकड़े हो चुके हैं?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसका नाम लेने पर वह तुरंत टूट जाती है?
Leave a Reply