General Knowledge Quiz : इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्विज लेकर आए हैं, जो आपको किसी भी प्रतियोगी या IAS Interview में पूछे जा सकते है.
आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
General Knowledge Questions Answers : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है?
जवाब : बैरोमीटर
2. सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है?
जवाब : AB
3. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ?
जवाब : 1920
4. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है?
जवाब : हॉकी
5. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है?
जवाब : चीन
6. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा?
जवाब : रूस
7. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
जवाब : 2
8. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है?
जवाब : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)
9. टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है?
जवाब : अनिल कुंबले
10. आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब : दरसल, वो फल चीकू है जो एक ही दिन में पाक जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक साल में कितने रविवार (Sunday) आते हैं?
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
Leave a Reply