ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज के तकनीकी युग में लोग दिलचस्प जीके प्रश्न पढ़ना पसंद करते हैं, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जा सकता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज न्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भारत से बाहर पहला IIT कैंपस कहाँ स्थापित किया जाएगा?
जवाब : तंजानिया, जंजीबार
2. हाल ही में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
जवाब : आधव अर्जुन
3. भारत में गूगल के नीति प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : श्रीनिवास रेड्डी
4. हाल में किस संगठन ने ओजोन UV बुलेटिन जारी किया है?
जवाब : WMO
5. हाल ही में ICAR की अनुसन्धान समिति का अध्यक्ष कौन बना है?
जवाब : नीरजा प्रभाकर
6. हाल में में जिमेक्स का 7 संस्करण कहां आयोजित किया गया था?
जवाब : विशाखापत्तनम में
7. हाल ही में RBI के नये कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : पी वासुदेवन
8. शेखर सुमन ने ब्रिटिश राष्ट्रीय पुरस्कारों में कौन सा पुरस्कार जीता है?
जवाब : सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
9. US की चिप कम्पनी माइक्रोन भारत के किस राज्य में सेमीकंडक्टर असेम्बली स्थापित करेगी?
जवाब : गुजरात
10. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है?
जवाब : आइसलैंड
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाल ही में ‘BharatPe’ का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
- हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है?
- किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है?
Leave a Reply