GNM Course Kya Hai | GNM Course Kaise Kare – दोस्तों इस लेख में GNM कोर्स क्या है? जीएनएम कोर्स कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
दोस्तों अगर हम जीएनएम कोर्स (GNM Course) की बात करें, तो जीएनएम कोर्स मेडिकल से जुड़ा कोर्स है, जिसे करने के पश्चात आप आसानी से अपना करियर नर्सिंग क्षेत्र में बना सकते हैं. क्योंकि जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरलता से किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी पा सकते हैं.
क्योंकि आप सभी जानते हैं कि दुनिया में चिकित्सा का क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है. और साथ ही विश्व में चिकित्सा क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति हो रही है. जिससे युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के अवसर अधिक मिल रहे हैं. जिसमें युवा आसानी से अपना भविष्य बना सकते है.
तो दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जीएनएम कोर्स क्या है? जीएनएम कोर्स (GNM Course) कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इस कोर्स के सिलेबस (Syllabus) तथा इसकी फीस (Fees) कितनी है. इसके अलावा उनकी सैलरी (Salary) क्या होती है? इससे सम्बंधित जानकारियों से अवगत कराने वाले है.
अगर आप भी जीएनएम कोर्स (GNM Course) करने की सोच रहे हैं या जीएनएम कोर्स करके मेडिकल नर्सिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. या फिर आप जीएनएम कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको GNM Course Kya Hai | GNM Course Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
जीएनएम का फुल फॉर्म हिंदी & इंग्लिश (GNM Ka Full Form Hindi & English)
- English – General Nursing and Midwifery
- Hindi – जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
English
- G – General
- N – Nursing
- M – Midwifery
Hindi
- जी – सामान्य
- एन – नर्सिंग
- एम – मिडवाइफरी
जीएनएम कोर्स क्या है (GNM Course Kya Hai Details in Hindi)
आपके जानकारी के लिए बता दू की जीएनएम (GNM) का मतलब General Nursing and Midwifery होता है. और यह एक डिप्लोमा कोर्स है. जो 3 साल 6 महीने का होता है. जिसमे इंटर्नशिप शामिल होती है. और साथ ही इस GNM कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं.
जीएनएम कोर्स (GNM Course) पूरा करने के पश्चात आपके लिए 6 महीने की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. क्योंकि आपको जीएनएम कोर्स सर्टिफिकेट सिर्फ आपके इंटर्नशिप के अनुभव के तौर पर दिया जाता है.
इंटर्नशिप अनुभव के रूप में जीएनएम कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी पा सकते हैं.
जिसमें आपको मरीजों का ध्यान रखना है, तथा समय-समय पर मरीजों को दवा देना है, और साथ ही उन्हें समय पर इंजेक्शन देना है, तथा डॉक्टरों की मदद करना है. और समय-समय पर मरीजों के परिवार को सही जानकारी देना है. ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य नर्स को अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरे करने होते है.
तो आइए आगे जानते हैं कि जीएनएम कोर्स (GNM Course) करने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं (Educational Qualifications) की आवश्यकता होती है.
GNM के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता
यदि आप GNM कोर्स करना चाहते है, तो आपके पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता होना बेहद जरुरी है. तो आइए जानते है GNM कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
- GNM कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- इसके अलावा 12वीं आर्ट्स तथा कॉमर्स से पास कर चुके छात्र भी इस GNM कोर्स को कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए छात्रों को कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
- इसी तरह जीएनएम कोर्स (GNM Course) करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- GNM कोर्स करने के लिए आपके पास अच्छी स्किल्स होनी चाहिए. और साथ ही इसके लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
GNM Course Entrance Exam
- PGIMER Nursing
- MGM CET Nursing
- IGNOU OpenNet
- AIIMS Nursing Entrance Exam
- BHU Nursing Entrance Exam
- JIPMER Nursing Entrance Exam
- RUHS Nursing Entrance Exam
जीएनएम कोर्स कैसे करें (How to do GNM Course in Hindi)
यदि आप जीएनएम कोर्स (GNM Course) करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा पास करते है, तो यह जीएनएम कोर्स करने हेतु ज्यादा बेहतर होगा.
आप चाहें तो आर्ट्स और कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद भी जीएनएम कोर्स कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 55% से 60% अंक अर्जित करने होंगे.
और यह GNM कोर्स आप किसी सरकारी कॉलेज से या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं. अगर आप अपनी इच्छा अनुसार सरकारी कॉलेज से जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.
यदि आपने 10वीं या 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तो आपको अपने अंकों के आधार पर प्रवेश मिलता है. लेकिन ज्यादातर एडमिशन किसी सरकारी कॉलेज में GNM कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही दिया जाता है.
अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए जीएनएम कोर्स (GNM Course) करना चाहते हैं, तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं, जिसमें आपको डायरेक्ट एडमिशन मिलता है. लेकिन कई कॉलेज ऐसे भी हैं जहां इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.
एडमिशन के बाद आपको अपनी मेहनत और लगन से 3 साल 6 महीने का जीएनएम कोर्स पूरा करना होता है. जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल है. क्योंकि इस GNM कोर्स को करने के बाद इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. और यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि आपके इंटर्नशिप अनुभव के परिणामस्वरूप ही आपको जीएनएम पाठ्यक्रम (GNM Course) का प्रमाण पत्र मिलता है.
जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Fees)
अगर हम जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Fees) की बात करे, तो जीएनएम कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. उसी प्रकार आपको यह भी ज्ञात ही होगा की सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम ही होती है.
इसके अलावा अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो GNM कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस करीब-करीब 60,000 से 70,000 फीस सालाना जमा करनी पड़ती है.
GNM कोर्स के सिलेबस (GNM Course Syllabus)
यदि आप जीएनएम कोर्स (GNM Course) करना चाहते हैं, तो जीएनएम कोर्स के सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि जीएनएम कोर्स 3 साल का होता है. और इन तीन सालों में हर साल अलग-अलग सिलेबस होते है. तो आइए आगे उन सिलेबस के बारे में जानते हैं. जो निम्नलिखित है.
प्रथम वर्ष के विषय (First Year Subjects)
- बुनियादी बातों की नर्सिंग (Fundamentals Of Nursing)
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
- शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Anatomy And Physiology)
- प्राथमिक चिकित्सा (First Aid)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education)
- व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता (Personal And Environmental Hygiene)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- पोषण (Nutrition)
- कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
द्वितीय वर्ष के विषय (Second Year Subjects)
- औषध (Pharmacology)
- मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग (Medical-surgical nursing)
- मनोरोग नर्सिंग (Psychiatric nursing)
तृतीय वर्ष के विषय (3rd Year Subjects)
- उन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Advanced community health nursing)
- दाई का काम और स्त्री रोग (Midwifery and gynecology)
- बाल चिकित्सा नर्सिंग (Pediatric nursing)
यदि आप उपरोक्त बताए गए प्रतिवर्ष के विषयों की पढ़ाई 3 वर्ष में पूरी करने के बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है. और इस 6 महीने की इंटर्नशिप में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज लेने की जरूरत होती है. और साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज में आपको बहुत सारी चीजें सिखने को मिलती है.
जीएनएम के सब्जेक्ट (Subjects of GNM)
- Biological Sciences Medical-Surgical Nursing I
- Medical-Surgical Nursing II (Specialization)
- Anatomy and Physiology
- Medical-Surgical Nursing
- Microbiology
- Pharmacology
- Behavioral Science
- Psycho Communicable Diseases
- Sociology
- Orthopedic Nursing
- First Aid
- eye nursing
- Personal Hygiene
- Community Health Nursing-I
- Community Health Nursing – II
- Computer Education
- Environmental Sanitation
- Introduction to Research
- Nutrition Administration and Ward Management
- English Health Economics
- Pediatric Nursing
- Fundamentals of Nursing Ear, Nose and Throat
- Fundamentals of Nursing Oncology/Skin
- Midwifery and Gynecological Nursing
- Mental health and psychiatric nursing
- Educational Methods and Media for Teaching in Practice of Nursing
- Health Education and Communication Skills Occupational Trends and Adjustments
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
जीएनएम कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best Colleges for GNM Course)
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पटना)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (चंडीगढ़)
- महाराजा आयुर्विज्ञान संस्थान (विजयनगरम)
- नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
- निम्स विश्वविद्यालय जयपुर
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान – (कोलकाता)
- अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, चेन्नई
- जामिया हमदर्द स्कूल नर्सिंग कॉलेज
जीएनएम कोर्स के बाद करियर विकल्प (Career options after GNM course)
जीएनएम कोर्स (GNM Course) पूरा करने के बाद आपके पास नर्सिंग क्षेत्र में जॉब के कई सारे विकल्प मौजूद होते है. जिसेमें आप अपने मनचाहे नर्सिंग क्षेत्र में करियर का विकल्प चुन सकते हैं. जो निम्र्लिखित है.
- क्लिनिकल नर्स (Clinical Nurse)
- मिडवाइफ नर्स (Midwife Nurse)
- चाइल्ड नर्स (Child Nurse)
- नर्सिंग शिक्षक (Nursing Teacher)
- आपातकालीन देखभाल नर्स (Emergency Care Nurse)
- फोरेंसिक नर्स (Forensic Nurse)
- सामुदायिक नर्स (Community Nurse)
- मानसिक स्वास्थ्य देखभालकर्ता (Mental Health Caregiver)
- स्वास्थ्य संवर्धन अधिकारी (Health Promotion Officer)
सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी के लिए रोजगार क्षेत्र (Employment Areas for General Nursing and Midwifery)
- सरकारी औषधालय (Government Dispensaries)
- Government अस्पताल (Government Hospitals)
- सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (Government Health Schemes)
- ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Centres)
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centres)
- निजी अस्पताल (Private Hospital)
- गैर सरकारी संगठन (NGO)
- वृद्धाश्रम (Old Age Home)
जीएनएम कोर्स के बाद सैलरी (Salary after GNM course)
जीएनएम कोर्स (GNM Course) के बाद यदि हम सैलरी की बात करे, तो सैलरी स्किल और अनुभव को देखते हुए दी जाती है. फिर भी नर्स की शुरुआती सैलरी 8 या 9 हजार से लेकर 20 हजार के लगभग दी जाती है. और जैसे-जैसे नर्स अधिक समय के साथ-साथ अधिक अनुभव प्राप्त करती हैं, तो समय के साथ उनकी सैलरी में भी वृद्धि होती है.
GNM Course से जुड़े FAQs
Question – GNM का फुल फॉर्म इन इंग्लिश क्या है?
Answer – जीएनएम का फुल फॉर्म in English “General Nursing and Midwifery” होता है.
Question – जीएनएम को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – GNM को हिंदी में “जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी” कहते है.
Question – GNM की फीस कितनी होती है?
Answer – सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम ही होती है. अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो GNM कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज की फीस करीब-करीब 60,000 से 70,000 फीस सालाना जमा करनी पड़ती है.
Question – जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें?
Answer – अगर आप GNM कोर्स के बाद आगे की पढाई जारी रखना चाहते है, तो आप मास्टर डीग्री के लिए अप्लाई कर सकते है या फिर जीएनएम कोर्स के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी हॉस्पिटल के लिए अप्लाई कर सकते है.
Question – जीएनएम कोर्स के लिए क्या है योग्यता?
Answer – GNM कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. 12वीं आर्ट्स तथा कॉमर्स से पास कर चुके छात्र भी इस GNM कोर्स को कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए छात्रों को कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करने होंगे. साथ ही न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – GNM कोर्स यह एक डिप्लोमा कोर्स है. जो 3 साल 6 महीने का होता है. जिसमे इंटर्नशिप शामिल होती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में GNM Course Kya Hai | GNM Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- जीएनएम का फुल फॉर्म
- जीएनएम कोर्स क्या है?
- GNM के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- GNM Course Entrance Exam
- जीएनएम कोर्स कैसे करें?
- जीएनएम कोर्स की फीस
- GNM कोर्स के सिलेबस
- जीएनएम के सब्जेक्ट (Subjects of GNM)
- जीएनएम कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
- GNM कोर्स के बाद करियर विकल्प
- जीएनएम कोर्स के बाद सैलरी
- GNM Course से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने GNM Course Kya Hai | GNM Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और साथ ही आपको यह जानकारी जीएनएम कोर्स (GNM Course) करने में उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply