गोलकुंडा का किला (Golconda Fort) कहाँ स्थित है?
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, गोलकुंडा का किला (Golconda Fort) कहाँ स्थित है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. विजयनगर के राजधानी हम्पी के खंडहरों को किस इंजीनियर के द्वारा खोजा गया था?
जवाब : इंजीनियर कर्नल कॉलिन मैकेंजी (1800) में खोजा गया था.
2. चौसा का युद्ध किनके मध्य और कब लड़ा गया था?
जवाब : हुमायूँ और शेरशाह के बीच, 1539 लड़ा गया था
3. पट्टचित्र चित्रकला शैली किस राज्य की है?
जवाब : ओडिशा राज्य की है.
4. साँची के स्तूप को कब यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल किया गया?
जवाब : 1989 में शामिल किया गया
5. गोल गुम्बद कहाँ पर है?
जवाब : बीजापुर (कर्नाटक) में है.
6. इब्नबतूता किस देश का नागरिक था?
जवाब : मोरक्को देश का नागरिक था.
7. गीत गोविन्द के रचयिता कौन हैं?
जवाब : जयदेव है
8. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहा है?
जवाब : अजमेर (राजस्थान) में है.
9. जातक कथाओं का संबंध है?
जवाब : महात्मा बुद्ध के पूर्वजन्म से
10. गोलकुंडा का किला कहाँ स्थित है?
जवाब : हैदराबाद, तेलंगाना में है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर गोलकुंडा का किला (Golconda Fort) कहाँ स्थित है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारतवर्ष का सर्वप्रथम उल्लेख किसमें मिलता है?
- “One more over” किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
- दुनिया की सबसे मोटी किताब कौन सी है?
- भारत का सबसे अमीर गांव कौन सा है?
Leave a Reply