Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai in Hindi – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. इस लेख में आप सुनहरी मछली का वैज्ञानिक नाम क्या है (What is the Scientific Name of Goldfish in Hindi) इसके बारे में जानकारी जानेंगे.
दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी गोल्डफिश के बारे में जरुर सुना होगा या फिर इंटरनेट या टीवी पर इसे कभी न कभी जरुर देखा होगा. अगर आपने कभी इसके बारे में नहीं सुना है या इसे कभी भी नहीं देखा है, तो आप निराश न हों, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की गोल्डफिश क्या है? गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? (Goldfish ka Scientific Naam Kya Kya Hai) इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराएँगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
Goldfish सुनहरे रंग तथा सुंदर दिखने वाली मछली है. यह सुनहरे रंग कि मछली सुंदर दिखने के कारण बहुत से स्थान पर पाई जाती है. कई लोगो का कहना है कि सुनहरी रंग वाली गोल्डफिश शुभ होती है. इसलिए Goldfish मछली अधिकतर घरों में पालतू के रूप में पाई जाती है.
तो चलिए अधिक समय ने लेते हुए, आगे बढ़ते है और जानते है, गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? (Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai) इससे जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक जानते है.
गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? (Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai in Hindi)
अगर हम Goldfish के Scientific Naam की बात करे, तो गोल्डफिश को Carassius Aauratus कहा जाता है. जिसे हिंदी में कैरासियस ऑराटस कहते हैं.
जो बेहद ही खूबसूरत एवं मनमोहक दृश्यमई होती है. जिसे बहुत ही आसानी से पहचाना जा सकता है यह सुनहरी मछली अक्सर लोगों के घरों में कांच के एक्वैरियम में पाई जाती है. क्योंकि इस गोल्डफिश मछली को बहुत ही शुभ माना जाता है.
इसलिए यह मछली कई देशों में पालतू बनने वाली पहली मछली है. जिसे सबसे पहले चीन में पालतू मछली के रूप में पाला गया था. जो बहुत ही ताजे पानी में रहने वाली कॉर्प प्रजाति की मछली है. यह मछली पालतू बनने वाली सबसे लोकप्रिय मछली है.
इसलिए इसे हिंदी में सुनहरी मछली या स्वर्ण मछली भी कहते है. जो कई अन्य रंगों में पाई जाती है. जैसे ब्राउन, लाल, संतरी, सफेद, येलो, ब्लैक आदि.
इसके अलावा इस Goldfish मछली की पहचान सबसे पहले यूरोप में 17वीं सदी की शुरुआत में हुई थी. लेंगो का कहना है कि यह सुनहरी मछली 40 साल तक जीवित रह सकती है. लेकिन काफी हद तक यह मछली 6 से 7 साल या इससे भी अधिक जीवित रह सकती है.
तो आइए आगे इस लेख में Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai में हम आपको गोल्डफिश के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित कराने जा रहे है.
कहाँ पाई जाती है गोल्डफिश?
गोल्डफिश सर्वप्रथम चीन के तालाबों में पाई गई थी. इसके साथ ही सुनहरी मछलियां उन तालाबों में भी पाई जाती हैं. जहां पानी का बहाव कम है. और साथ ही यह गोल्डफिश मछली कई अलग-अलग प्रजातियों में भी पाई जाती है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सुनहरीमछली पहली बार यूरोप में 17वीं सदी के शुरुआत में पाई गई थी. और 17वीं शताब्दी के अंत में, यूनाइटेड किंगडम ने 18वीं शताब्दी में यूरोप के साथ-साथ 1874 में संयुक्त राज्य अमेरिका में सुनहरी मछली पेश की गई थी. और जिसके पश्चात वे बहुत जल्द पूरी दुनिया में फैल गए.
इसलिए यह गोल्डफिश मछली अधिकतर घरों में पालतू मछली के रूप में पाई जाती है. और इसमें कई तरह की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं.
जैसे ओरंडा गोल्डफिश, लाइन हेड गोल्डफिश, रैंचू गोल्डफिश, फैंटेल गोल्डफिश, ब्लैक मूर गोल्डफिश, कॉमन गोल्डफिश, शुबंकिन गोल्डफिश, रयुकिन गोल्डफिश, कॉमेट गोल्डफिश, दूरबीन आँख गोल्डफिश, आदि. इसके अतिरिक्त और भी कई अन्य प्रजातीया पाई जाती है.
गोल्डफिश कब तक जीवित रह सकती है?
अगर हम गोल्डफिश मछली के जीवित रहने की बात करें, तो गोल्डफिश मछली 6 से 7 साल तक जीवित रहती है. और अगर इसे अच्छा वातावरण दिया जाए तो यह लंबे समय तक जीवित रह सकती है.
और साथ ही मीठे पानी की यह मछली कुछ हद तक मांसाहारी होती है. और जहां तक मछलियों की कुछ प्रजातियाँ खारे पानी में भी जीवित रहती हैं.
इसके अलावा Goldfish मछली के पानी का तापमान उनके अनुसार होना चाहिए. अगर देखा जाये तो गोल्डफिश मछली के पानी का तापमान 18 – 26 °C. होता है.
और अगर इनके पानी के तापमान में कुछ बदलाव होता है, तो ये मर भी सकती है. इसलिए इनके पानी का तापमान सुनहरी मछली के अनुसार होना चाहिए. इसी तरह यह सुनहरी मछली भी समुद्र की गहराई में पाई जा सकती है. क्योंकि उन्हें शैवाल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर वातावरण मिलता है.
Goldfish मछली क्या सेवन करती है?
यदि हम गोल्डफिश के सेवन की बात करें, तो अक्सर देखा गया है कि पालतू गोल्डफिश मछली को बाजार में मिलने वाली मछलियों का ही खाना दिया जाता है.
और सुनहरीमछली शाकाहारी या मांसाहारी दोनों प्रकार का सेवन कर सकती है. क्योंकि समुद्र में रहने वाली सुनहरी मछली समुद्री पौधे, समुद्री कीड़े, मेंढक के लार्वा आदि को खा जाती है.
इसके अलावा घरों में कांच के एक्वैरियम में रहने वाली सुनहरी मछली भी घर में खाई जाने वाली हरी सब्जियों का सेवन करती हैं. जैसे गांजर, खीर, पालक, मटर आदि. और फलों में सेब, केला, तरबूज, संतरा, अंगूर आदि खा सकती हैं.
Goldfish मछली का आकार कितना होता है?
गोल्डफिश को अधिकतर घरों में शो के तौर पर पाया जाता है. इसलिए इसे लोकप्रिय रूप से सुनहरी मछली कहा जाता है. जो शरीर से लंबे और छोटे पंख वाले होते हैं.
और यह बहुत ही सुंदर और मनमोहक होती है. क्योंकि इस सुनहरी मछली को देखने के पश्चात मन इसे देखने के लिए बेताब होता है.
इसके अतिरिक्त अगर हम सुनहरी मछली के आकार की बात करें, तो ये लगभग 8 इंच लंबी तो कभी 23 सेंटीमीटर तक की होती हैं. साथ ही उनके शरीर का रंग और भी कई रंगों में होता है. जैसे की लाल, पीला, नीला, सफेद, बैंगनी, काला आदि रंग में होते हैं.
इसलिए यह मछली सर्वप्रथम चीन में पालतू मछली के रूप में पाई गई थी. लेकिन यह अभी वर्तमान समय में पूरी दुनिया में पालतू मछली के रूप में पाई जाती है. इसलिए यह मछली लोकप्रिय मछली के रूप में जानी जाती है.
गोल्डफिश के प्रकार (types of Goldfish)
यदि हम गोल्डफिश मछली के प्रकार की बात करें, तो सुनहरीमछली में कई अन्य प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इसलिए हम आपको नीचे कुछ प्रकार की गोल्डफिश मछलियों की सूची बता रहे हैं. जो निम्नलिखित है.
- सेलेशियल आई गोल्डफिश
- फैंटेल गोल्डफिश
- आम गोल्डफिश
- शुबुकिंन गोल्डफिश
- कॉमेट गोल्डफिश
- ओरांडा गोल्डफिश
- लॉयनहैड गोल्डफिश
- टेलीस्कोप गोल्डफिश
- पॉम्पॉम गोल्डफिश
- बबल आई गोल्डफिश
- रैंचू गोल्डफिश
- रयुकिन गोल्डफिश
- कैलिको गोल्डफिश
- बटरफ्लाई टेलिस्कोप गोल्डफिश
- वीलटेल गोल्डफिश
- ऐग्ग-फिश गोल्डफिश
गोल्डफिश के कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts about goldfish)
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम कैरासियस ऑराटस है. जिसे हिंदी में गोल्डफिश के रूप में जाना जाता है. और इसे गोल्डन क्रूसियन कार्प के नाम से भी जाना जाता है.
- अधिकतर गोल्डफिश मछलियां लाल-नारंगी और पीले-नारंगी रंग की होती हैं. और साथ ही काले धब्बों वाली सफेद सुनहरी मछली भी पाई जाती है.
- गोल्डफिश मछली लोगों के चेहरों को आसानी से पहचान सकती है. और विभिन्न रंगों की आकृतियों और ध्वनियों में अंतर भी कर सकती है.
- सुनहरी मछली बिना खाए तीन सप्ताह तक जीवित रह सकती है.
- अगर गोल्डफिश मछली की ठीक से देखभाल की जाए तो वह तीस से पैंतीस साल तक जीवित रह सकती है.
- सुनहरी मछली को कम से कम 30 लीटर पानी में रखना चाहिए.
- सुनहरी मछली की आंखें कभी बंद नहीं होती. क्योंकि उसकी पलकें नहीं होती हैं, इसलिए वह हमेशा आंखें खोलकर सोती है.
- गोल्डफिश के गले के पीछे उनके दांत होते है.
- गोल्डफिश मछली सबसे अधिक चीन में पाई जाती है. क्योंकि चीन में ही सुनहरी मछली पालतू मछली के रूप में पाई गई थी.
- सुनहरी मछली भी समुद्र की गहराई में पाई जाती है. और वह समुद्र के जलीय पौधों और शैवाल, कीड़ों आदि का सेवन करती है.
- गोल्डफिश मछली अधिकांश घरों में कांच के एक्वैरियम में पाई जाती है. और इसे विशेष रूप से सजावट के लिए पाला जाता है. और वह हरी सब्जियों का सेवन करती है. जैसे गंजर, खीर, पालक, मटर, उबले चावल आदि.
Goldfish Ka Scientific FAQs
Question – सुनहरीमछली (Goldfish) का असली नाम क्या है ?
Answer – सुनहरीमछली का वैज्ञानिक नाम कैरासियस ऑराटस (Carassius Auratus) है. इसका लैटिन नाम कैरासियस गिबेलियो फॉर्मा ऑराटस (Carassius Gibellio Forma Auratus) है. हिंदी में इसे गोल्डफिश के नाम से जाना जाता है.
Question – सुनहरी मछली कहां पाई जाती है?
Answer – गोल्डफिश मछली सबसे अधिक चीन में पाई जाती है. क्योंकि चीन में ही सुनहरी मछली पालतू मछली के रूप में पाई गई थी. सुनहरी मछली भी समुद्र की गहराई में पाई जाती है.
Question – गोल्डफिश मछली क्या खाती हैं?
Answer – सुनहरी मछली समुद्र के जलीय पौधों और शैवाल, कीड़ों आदि का सेवन करती है.
Question – मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Answer – मनुष्य का वैज्ञानिक नाम होमो सोपियन्स होता है और अंग्रेजी भाषा मे इसे Homo Sapiens कहते हैं.
Question – दुनिया की सबसे खूबसूरत मछली कौन सी है और उनके नाम क्या है?
Answer – दुनिया की सबसे सुंदर मछलियों की बात करें, तो कुछ खूबसूरत मछलियों के नाम इस प्रकार हैं –
जुवेनाइल एंपरर एंजेल फिश
मैंडेरिनफिश
क्लाउन ट्रिगर फिश
न्यूडीब्रांच
सिंफिसोडॉन
मैंटिस श्रिम्प
मूरिश आइडल
क्लाउन फिश
Question – भारत की सबसे महंगी मछली कौन सी है?
Answer – भारत में सबसे अधिक वर्षों से सबसे महंगी मछली हिलसा मछली के रूप में जानी जाती है. जो 1200 रूपयें प्रति किलो मिलती है. और बहुत ही स्वादिस्ट है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai
- गोल्डफिश कहाँ पाई जाती है?
- गोल्डफिश कब तक जीवित रह सकती है
- Goldfish मछली क्या सेवन करती है
- Goldfish मछली का आकार कितना होता है
- गोल्डफिश के प्रकार
- गोल्डफिश के कुछ रोचक तथ्य
दोस्तों, इस लेख में मैंने गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है (Goldfish ka Scientific Naam Kya Kya Hai) और यह सर्वप्रथम कहाँ पाई गई थी. इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply