Google Mera Naam Kya Hai – नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम Google से जानने वाले हैं कि मेरा नाम गूगल क्या है? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है.
दोस्तों क्या आप भी Google से पूछना चाहेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? यदि हाँ, तो इस लेख में आप यह जानने वाले हैं कि Google Mera Naam क्या है?
दोस्तों, पहले लोग किसी भी तरह की जानकारी जानने के लिए गूगल पर सर्च करते थे. लेकिन अभी इस तकनीकी समय में गूगल ने लोगों के लिए एक बहुत ही आसान उपाय उपलब्ध कराया है. जिससे लोग Google Assistant के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से पूछ सकते हैं.
और आप किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर Google Assistant के माध्यम से पा सकते हैं. और साथ ही आप Google से यह भी पूछ सकते हैं कि Google मेरा नाम क्या है? या मेरी जन्मतिथि क्या है या मेरी उम्र क्या है? आदि से संबंधित जानकारी के बारे में पूछ सकते हैं. जिसका उत्तर आपको Google Assistant के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.
यदि आप यह सोच रहे होंगे कि पूछे जाने पर Google मेरा नाम कैसे बताएगा. तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आपका सारा डीटीएल या सारी जानकारी गूगल अकाउंट में सेव है. तो आप अपने बारे में जो भी जानकारी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे जैसे Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है?) या मेरी उम्र तथा जन्मतिथि क्या है, तो इसका जवाब आपको गूगल असिस्टेंट के जरिए मिल जाएगा.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि Google my name क्या है? गूगल से कैसे पूछें कि मेरा नाम क्या है? इससे संबंधित जानकारियों से आप परिचित होने वाले हैं. अगर आप भी गूगल से पूछना चाहते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? ( Google Mera Naam Kya Hai) तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai Kaise Puchhe)
यदि आप गूगल से पूछना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो इसके लिए सर्वप्रथम आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आपके पास Android मोबाइल है, तो उसमें Google Assistant ऐप्स पहले से ही डाउनलोड होते हैं.
अगर डाउनलोड नहीं है, तो आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर गूगल असिस्टेंट टाइप करके सर्च करना होगा. जिसके पश्चात आपके सामने Google Assistant ऐप्स खुल जाएंगे जिसमे आपको Google Assistant ऐप्स डाउनलोड करना होंगा.
Google Assistant ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें. और OK Google बोलकर एक्टिवेट करें और कहें कि गूगल मेरा नाम क्या है? अगर आप अपना नाम अपने पसंदीदा नाम से पुकारना चाहते हैं, तो Google Assistant को अपना पसंदीदा नाम बताएं. और पूछे की Google Mera Naam Kya Hai फिर Google Assistant आपको आपके द्वारा बताए गए पसंदीदा नाम से बुलाएगी.
इसके अलावा आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल के सर्च ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और साथ ही इसमें आपको माइक का भी ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. और बोलें OK Google, जिसके बाद Google Assistan एक्टिवेट हो जाएगा. उसके बाद आप Google Assistan से पूछ सकते हैं कि Google Mera Naam क्या है? जीसका जवाब आपको Google Assistan के जरिए मिल जाएगा.
Google को अपना नाम कैसे बताएं और अपना नाम कैसे जानें
अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल को अपना नाम कैसे बताएं और अपना नाम कैसे पता करें, तो आप आसानी से अपने मोबाइल से जान सकते हैं. क्योंकि Google ने एक दिलचस्प फीचर बनाया है. जिससे लोग गूगल को अपना नाम बताकर या अपनी सारी जानकारी देकर आसानी से गूगल से अपने बारे में जानकारी पूछ सकते हैं.
तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे आप अपना नाम Google को बता सकते हैं और अपना नाम कैसे जान सकते हैं. जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
- अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है, तो आपको गूगल असिस्टेंट एप को डाउनलोड करके गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा.
- गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के पश्चात आपको गूगल से पूछना होगा की गूगल मेरा नाम क्या है.
- जिसके बाद Google आपके इस सवाल का जवाब देगी कि आपका नाम नहीं जानती हैं, अगर आप अपनी पसंद के अनुसार नाम रखना चाहते हैं, तो आपको इसे Google को बताना होगा या फिर आप Google को नाम बदलने के लिए भी कह सकते हैं.
- जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगी कि मैं आपको क्या बुलाऊं तो आपको अपना पसंदीदा नाम बताना होगा. नाम बताने के बाद वह आपसे पूछेगी कि क्या यह सही है, तो आपको हां कहना होगा.
- इसके बाद वह कहेगी कि ठीक है मैं आपको उसी नाम से बुलाऊंगी जैसा आपने बताया था.
- जैसे अगली बार जब आप Google Assistant से अपना नाम पूछेंगे, की Google मेरा नाम क्या है, तो Google आपको आपके दिए गए नाम के अनुसार बुलाएगी और आप अपना नाम जान पाएंगे.
Google Assistant से अपना नाम जानने के लिए Google Assistant Setup कैसे करे?
यदि आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम जानना चाहते है या अपना नाम पता करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम Google Assistant Setup करना होगा. तो आइए आगे जानते हैं, नीचे दी गई जानकारी के अनुसार Google Assistant को कैसे सेटअप करें.
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके मोबाइल में Google Assistant सेटअप है या नहीं तो आपको अपने मोबाइल में OK Google कहना होगा. क्योंकि इससे यह पता हो जायेगा कि आपके मोबाइल में Google Assistant सेटअप है अथवा नहीं.
क्योंकि OK Google कहने के पश्चात अगर गूगल असिस्टेंट सेटअप एक्टिवेट होता है, तो समझ लें कि आपका Google Assistant Setup ओके है.
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल डिवाइस में गूगल असिस्टेंट सेटअप नहीं है, तो इसके लिए निरास होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि Google Assistant सेटअप कैसे किया जाता है. इसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं. जिसे फ़ॉलो कर आप Google Assistant को सेटअप कर सकते हैं.
- अगर आप अपने मोबाइल में Google Assistant सेटअप करवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल के गूगल ऐप को ओपन करना होगा.
- Google ऐप ओपन करने के पश्चात आपको नीचे दाईं ओर 3 डॉट दिखाई देंगे जिस पर आपको क्लिक करना है.
- 3 डॉट (More) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Settings पर क्लिक करना है.
- Settings पर क्लिक करने के पश्चात आपको वॉइस का ऑप्शन दिखाई देंगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- वॉइस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वॉइस मैच के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Voice Match के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Hey Google कहने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जिसके बाद आपको Hey Google के ऑप्शन को ऑन करना है.
- हे गूगल के ऑप्शन को ऑन करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर आपको I Agree पर क्लिक करना है.
- I Agree पर क्लिक करने के पश्चात आपको दो बार OK Google और दो बार Hey Google कहना होगा. और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें “Hey Google” is ready लिखा होगा और आपको निचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Continue ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Saving Audio Is Your Choice का ऑप्सन आएगा जिसमे आपको Not Now पर क्लिक करना है. जिसके पश्चात आपका Google Assistant Setup कम्प्लीट हो जायेगा.
- और आप गूगल से गूगल मेरा नाम क्या है? या मेरी जन्मतिथि तथा उम्र आदि के बारे में पूछ सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप कोई अन्य जानकारी भी पूछ सकते हैं.
कैसे पता करें कि मेरा नाम क्या है? (Kaise Pta Kare Ki Mera Naam Kya Hai)
अगर आपके पास नया Android मोबाइल है, तो इसे शुरू करने के लिए आपको एक Google खाते की आवश्यकता होगी. क्योंकि मोबाइल शुरू करने के लिए गूगल अकाउंट बनाना बहुत जरूरी है. और Google Account बनाने के लिए आपसे आपकी सारी जानकारी मांगी जाती है. जैसे नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर आदि इन सभी जानकारियों को गूगल अकाउंट बनाने के लिए जोड़ना होता है. और उसके पश्चात Google इस जानकारी को अपने पास स्टोर कर लेता है. क्योकि यह सभी जानकारी सिर्फ आपके लिए होती है. और अगर आप गूगल से पूछते हैं कि Google Mera Naam Kya Hai, तो गूगल आपका नाम बता देती है.
Google Assistant के माध्यम से क्या क्या कर सकते है?
यदि आपके पास Android मोबाइल है, तो आप Google Assistant के जरिए बहुत कुछ कर सकते हैं. क्योंकि गूगल असिस्टेंट एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे गूगल की टीम ने बनाया है. जिसे Virtual Assistant भी कहा जाता है.
क्योंकि इसमें Android तथा स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. साथ ही गूगल असिस्टेंट के जरिए डिवाइस को नियंत्रण करने के लिए सिर्फ वॉयस कमांड की जरूरत होती है. तो चलिए आगे जानते हैं कि हम Google Assistant के जरिए क्या-क्या कर सकते हैं?
- आप गूगल असिस्टेंट को बिना गूगल सर्च किए वॉयस कमांड देकर किसी भी तरह की जानकारी जान सकते हैं.
- किसी भी प्रकार के एप्लिकेशन को खोलने के लिए आप गूगल असिस्टेंट को वॉयस कमांड देकर एप्लिकेशन को ओपन कर सकते हैं.
- गूगल असिस्टेंट के जरिए आप किसी भी जगह का पता लगा सकते हैं. चाहे वह अस्पताल हो या मेडिकल स्टोर या होटल या फिर मंदिर या चौक ऐसी कई अन्य जगहों का पता लगा सकते हैं.
- Google Assistant के ज़रिए आप पल भर में देश-दुनिया की सभी ताज़ा खबरें जान सकते हैं.
- साथ ही आप दैनिक मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
- Google Assistant से आप पल भर में अपने फ़ोन के MP3 संगीत या वीडियो को नियंत्रित कर सकते हैं.
- आप अलार्म भी सेट कर सकते हैं. और साथ ही आप गूगल असिस्टेंट को वॉयस कमांड देकर मैसेज या वॉयस कॉल भी कर सकते हैं.
- आप गूगल असिस्टेंट को वॉयस कमांड देकर यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं.
- गूगल असिस्टेंट के जरिए आप डेली रूटीन के वर्क सेट कर सकते हैं.
- उसी प्रकार आप गूगल असिस्टेंट के जरिए जोक्स और गाने भी सुन सकते हैं. इसके अलावा Google Assistant आपका नोटिफिकेशन भी पढ़ सकती है.
इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट के जरिए और भी कई तरह की जानकारी पूछ सकते हैं. और आप उनका जवाब Google Assistant के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
आप अपने संबंधित प्रश्न Google से पूछ सकते हैं.
1. Google Aapka Naam Kya Hai?
हम अगर Google के नाम की बात करें, तो इसे Google ही कहते हैं. इसके अलावा अगर आप Google Assistant से पूछें कि आपका नाम क्या है. तो Google Assistant आपको यह नाम सीन एंडरसन (Sean Anderson) ने रखा यह कहेगी.
2. गूगल से अपना पूरा नाम पूछे (Google Se Apna Pura Naam Puchhe)
यदि आप Google से अपना पूरा नाम पूछना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से पूछ सकते हैं. क्योंकि अगर आपका पूरा नाम आपके गूगल अकाउंट में सेव है, तो गूगल असिस्टेंट आपका पूरा नाम जरूर बताएगी.
3. गूगल मेरे माता पिता का नाम बताएं (Google Mere Mata Pita Ka Naam Bataye)
अगर आप अपने माता या पिता का नाम पूछना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपने पहले से ही माता-पिता का नाम Google में Store रखा हुआ है. और आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि मेरे माता-पिता का नाम क्या है, तो गूगल असिस्टेंट आपके माता-पिता का नाम बताएगी.
4. Google से पूछें कि आपका राशिफल क्या है?
अगर आप Google से अपनी राशि के बारे में पूछना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Google को अपनी राशि के बारे में पूरी जानकारी बतानी होगी. तभी गूगल आपकी राशि के बारे में सारी जानकारी संग्रहीत करेगा. उसके बाद अगर आप गूगल असिस्टेंट से आपनी राशिफल के बारे में पूछेंगे तो आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
5. Google से पूछें अपने जीवनसाथी का नाम क्या है?
यदि आप Google Assistant से पूछना चाहते हैं कि मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने जीवनसाथी की जानकारी गूगल असिस्टेंट को देनी होगी. उसके पश्चात अगर आप Google Assistant से अपने जीवन साथी के बारे में पूछते हैं, तो Google Assistant आपके जीवनसाथी के बारे जानकारी बताएगी.
Google Assistant से आप क्या क्या पूछ सकते है?
- मेरा नाम क्या है फोन का यह भी पूछ सकते है.
- मेरी उम्र क्या है? यह भी Google Assistant से पता कर सकते है.
- Google Assistant मेरा नाम क्या है यह पूछ कर आप अपना नाम पता कर सकते है.
- गूगल खाते में मेरा नाम क्या है? यह भी आसानी से Google Assistant के माध्यम से पता कर सकते है.
- OK Google बोलकर आप मेरे भाई का नाम क्या है? मेरा घर कहां है, गूगल मेरा नाम बदलो आदि जैसी जानकारी आप गूगल असिस्टेंट के जरिये से पता कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai Kiase Pta Kare) इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- गूगल मेरा नाम क्या है?
- Google को अपना नाम कैसे बताएं और अपना नाम कैसे जानें
- Google Assistant से अपना नाम जानने के लिए Google Assistant Setup कैसे करे?
- कैसे पता करें कि मेरा नाम क्या है?
- Google Assistant के माध्यम से क्या क्या कर सकते है?
- आप अपने संबंधित प्रश्न Google से पूछ सकते हैं.
1. Google Aapka Naam Kya Hai?
2. गूगल से अपना पूरा नाम पूछे
3. गूगल मेरे माता पिता का नाम बताएं
4. Google से पूछें कि आपका राशिफल क्या है?
5. Google से पूछें अपने जीवनसाथी का नाम क्या है?
दोस्तों इस लेख में मैंने Google Mera Naam Kya Hai इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको गूगल मेरा नाम क्या है? यह जानकारी पसंद है. और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आज कौन सा दिन है? आज की तारीख क्या है?
- आज का मौसम कैसा रहेगा
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है
Leave a Reply