Google ने किस देश में UPI भुगतान के लिए Google Pay द्वारा साउंडपॉड का परीक्षण किया है?
GK Quiz in Hindi : दोस्तों इस वर्तमान समय में हर कोई दिलचस्प जीके पढ़ना पसंद करते है आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जा सकता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, Google ने किस देश में UPI भुगतान के लिए Google Pay द्वारा साउंडपॉड का परीक्षण किया है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
नवनीतम करेंट अफेयर्स इन हिंदी
1. 1 अप्रैल 2023 को कौन सा दिवस मनाया गया?
जवाब : ओडिशा दिवस या उत्कल दिवस
2. कौन सा देश ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करने में विफल रहा?
जवाब : श्रीलंका
3. टाटा पावर ने चार साल के लिए किसको सीईओ और एमडी के रूप में फिर से नियुक्त किया?
जवाब : प्रवीर सिन्हा
4. श्रीनगर-लेह की किस सुरंग का उद्घाटन किया जाएगा?
जवाब : जेड-मोड़ सुरंग
5. किस बोर्ड ने हार्ले डेविडसन के डीलमेकर निरंजन गुप्ता को सीईओ नियुक्त किया?
जवाब : हीरो मोटोकॉर्प
6. “वॉर एंड वुमेन” नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
जवाब : डॉ एमए हसन
7. तुर्की की मंजूरी के बाद कौन सा देश नाटो का 31वां सदस्य बन गया?
जवाब : फिनलैंड
8. “स्वच्छोत्सव 2023 में कितने शहरो को अक्टूबर 2024 तक 3-स्टार कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य है?
जवाब : 1000 शहरों
9. रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ 1,700 करोड़ रुपये का सौदा किया?
जवाब : ब्रह्मोस एयरोस्पेस
10. Google ने किस देश में UPI भुगतान के लिए Google Pay द्वारा साउंडपॉड का परीक्षण किया है?
जवाब : भारत देश में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर Google ने किस देश में UPI भुगतान के लिए Google Pay द्वारा साउंडपॉड का परीक्षण किया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ‘Myntra’ ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
- दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड हाल ही में कौनसा बना है?
- गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
Leave a Reply