इस लेख में आप Ambulance Driver Kaise Bane – Sarkari Ambulance Driver Banne Ke Liye Kya Kare – एम्बुलेंस ड्राइवर बनने की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों सरकारी एंबुलेंस चालक बनना ज्यादातर उम्मीदवारों का सपना होता है. लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर कैसे बने? इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण उनका एंबुलेंस ड्राइवर बनने का सपना अधूरा रह जाता है.
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो सरकारी एम्बुलेंस चालक बनना चाहते हैं और एम्बुलेंस चालक बनने के लिए जानकारी खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर कैसे बनें? (Government Ambulance Driver Kaise Bane) इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही बनने की प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी जानकारी भी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर क्या होता है? (What is a Government Ambulance Driver)
Government Ambulance Driver वह होता है, जो सरकारी एम्बुलेंस चलता है. जिसका काम मरीजों को लाने और लिजाने का होता है. इसके साथ ही अगर कोई दुर्घटना हो जाती है या कहीं कोई इमरजेंसी हो जाती है या किसी मरीज को लाना होता है तो उन्हें एंबुलेंस लेकर मरीज को अस्पताल ले जाना होता है.
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाना पड़ता है और स्ट्रेचर को एंबुलेंस में डालना पड़ता है और एंबुलेंस के उपकरणों का नियमित रखरखाव और वाहन की रोजाना जांच करना सरकारी एंबुलेंस चालक का काम होता है.
सरकारी एंबुलेंस चालक के लिए योग्यता (Qualification for Government Ambulance Driver)
अगर आप सरकारी एम्बुलेंस चालक के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए तभी आप Government Ambulance Driver के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- इच्छुक उम्मीदवार जो सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनना चाहते हैं, उन्हें पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास करनी होगी.
- उम्मीदवार के 10+2 कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- सरकारी एम्बुलेंस चालक बनने के लिए कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- एम्बुलेंस चालक बनने के लिए आपके पास एक अनुभवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- अभ्यर्थी को आंखों से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
- साथ ही 1 साल का ड्राइविंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए.
- Government Ambulance Driver बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Ambulance Driver के लिए मुख्य योग्यताएं
- सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों के ज्ञान के साथ यातायात नियमों का ज्ञान होना चाहिए.
- रोगी को ले जाने और संभालने की तकनीक का ज्ञान हो.
- प्राथमिक चिकित्सा कौशल हो.
- खतरों को नियंत्रित करने के लिए उपयुक्त उपकरण और अलार्म सिस्टम का उपयोग करने की क्षमता हो.
- सड़क उपयोग और सुरक्षा से संबंधित कानूनों और विनियमों का ज्ञान होना चाहिए.
- प्राकृतिक आपदा, सड़क निर्माण कार्य आदि की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का ज्ञान हो.
एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बने जानिए क्या है प्रोसेस?
अगर आप सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा. इसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सीखनी होगी. ड्राइविंग सीखने के बाद आपको 1 साल का अच्छा अनुभव प्राप्त करना होगा.
जब सरकारी एम्बुलेंस चालक के लिए भर्ती राज्यवार समय-समय पर आयोजित की जाती है तो आपको इस पद के लिए आवेदन करना होगा.
लेकिन साथ ही हम आपको बता दें कि एम्बुलेंस ड्राइवर बनने के लिए आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ स्वच्छ ड्राइविंग रिकॉर्ड और एम्बुलेंस चालक प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी और आपको सीपीआर और ईएमटी प्रशिक्षण की आवश्यकता हो सकती है.
इसमें आपको बता दें कि सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर बनने के लिए पहले चयन में लिखित परीक्षा होती है और फिर आखिरी में ड्राइव टेस्ट और इंटरव्यू होता है.
लिखित परीक्षा में आपकी 12वीं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं. अगर लिखित परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो ड्राइव टेस्ट और फिर इंटरव्यू लिया जाता है.
इन प्रक्रियाओं के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में आता है, उन्हें सरकारी एम्बुलेंस चालक के लिए चुना जाता है.
Four Wheeler License में कौन से वाहन चलाए जा सकते हैं?
यदि आप ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि फोर व्हीलर लाइसेंस में कौन-कौन से वाहन चलाए जा सकते हैं? जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं.
- एमसी 50 सीसी, इस ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल सबसे कम इंजन पावर वाले वाहन चलाने के लिए किया जाता है.
- LMV-NT, Light Motor Vehicle (Non Transport) ड्राइविंग लाइसेंस से आप किसी भी तरह की कार या बाइक चला सकते हैं. लेकिन हां उससे कोई कमर्शियल काम नहीं कर सकते.
- एफवीजी
- एमसीडब्ल्यूजी
- एचजीएमवी
- एचपीएमवी
- एमसी ईएक्स 50CC
Learning License को रिन्यू कैसे करें?
- लर्निंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको RTO (Regional Transport Office) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Driving License tab पर click करें.
- इसके बाद Renewal of Driving License का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद Smart Card Driving License के लिए Apply करें.
- आवेदन के बाद 200 रु. भुगतान करना होगा, जिसे आप डेबिट कार्ड या गूगल पे से ऑनलाइन कर सकते हैं.
- अब आगे के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और फिर सबमिट करें. जिसके बाद आपका प्रोसेस यहीं पूरा हो जाता है.
एम्बुलेंस ड्राइवर के काम (Government Ambulance Driver Work)
- एम्बुलेंस चालक को सड़क और सेवा योग्यता सुनिश्चित करना होता है.
- कंट्रोल रूम के साथ संयोजन करना और रोगी के स्थान पर पहुंचना होता है.
- बीमार या घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाओं तक ले जाना.
- मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाना और स्ट्रेचर को एंबुलेंस में डालना.
- एम्बुलेंस उपकरण का नियमित रखरखाव और दैनिक वाहन जांच करना सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर का ही काम है.
- जरूरत पड़ने पर प्राथमिक उपचार देना.
- अस्पताल के काम के घंटे दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन हैं, यह अस्पताल से अस्पताल में भिन्न हो सकता है. साथ ही बता दें कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी काम करने की जरूरत पड़ सकती है.
सरकारी एम्बुलेंस सर्विस क्या है?
आपात स्थिति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 102 और 108 डायल कर एंबुलेंस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. इस मिशन के तहत आपको बता दे की देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एंबुलेंस सेवा मुहैया करा रहे हैं. देश भर में 108 सेवाओं के लिए 10,993 एंबुलेंस और 102 सेवाओं के लिए 9995 एंबुलेंस उपलब्ध हैं.
सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की सैलरी (Government Ambulance Driver Salary)
एक सरकारी एंबुलेंस चालक का वेतन एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकता है. फिर भी देखा जाए तो सरकारी एम्बुलेंस चालक को लगभग 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है.
FAQs
Question – सरकारी एंबुलेंस चालक के लिए क्या योग्यता क्या है?
Answer – Government Ambulance Driver के लिए पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास करनी होगी. आपके पास एक अनुभवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 1 साल का ड्राइविंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए. और इसके लिए आयु 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – कैसे होता है सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर का चयन?
Answer – सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर बनने के लिए पहले चयन में लिखित परीक्षा होती है और फिर आखिरी में ड्राइव टेस्ट और इंटरव्यू होता है. अगर लिखित परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आप ड्राइव टेस्ट और फिर इंटरव्यू पास करते है, तो आपका चयन सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर के लिए होता है.
Question – Government Ambulance Service नंबर क्या है?
Answer – आपात स्थिति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 102 और 108 डायल कर एंबुलेंस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
Question – सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर सैलरी कितनी होती है?
Answer – सरकारी एम्बुलेंस चालक को लगभग 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है.
Question – एम्बुलेंस को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – एम्बुलेंस को हिंदी में रोगी वाहन या फिर अस्पताल वाहन कहा जाता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Ambulance Driver Kaise Bane – Sarkari Ambulance Driver Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर क्या होता है?
- सरकारी एंबुलेंस चालक के लिए योग्यता
- Ambulance Driver के लिए मुख्य योग्यताएं
- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बने जानिए क्या है प्रोसेस?
- Four Wheeler License में कौन से वाहन चलाए जा सकते हैं?
- Learning License को रिन्यू कैसे करें?
- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर के काम
- Government एम्बुलेंस सर्विस क्या है?
- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की सैलरी
- FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Ambulance Driver Kaise Bane – Sarkari Ambulance Driver Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Government Ambulance Driver बनने के लिए उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
Leave a Reply