इस लेख में आप सरकारी बस कंडक्टर (Government Bus Conductor) कैसे बने? इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे. दोस्तों आपको पता ही होगा. सरकारी बस कंडक्टर एक सरकारी कर्मचारी होता है जो रोडवेज बसों में यात्रियों की टिकट काटने का काम करता है.
अगर आप भी सरकारी बस कंडक्टर बनने का सपना देख रहे है और इसके बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की सरकारी बस कंडक्टर क्या होता है? Government Bus Conductor Kaise Bane इसके लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए? साथ ही इसकी चयन प्रक्रिया क्या है? इनका वेतन कितना होता है, इससे संबंधित सभी जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे है, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
सरकारी बस कंडक्टर क्या होता है? (What is a Government Bus Conductor in Hindi)
यदि हम सरकारी बस कंडक्टर के बारे में बात करे तो सरकारी बस कंडक्टर वह होता है जो बस में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट निकालता है, और पता करता है कि कोई बिना टिकट के सफर तो नही कर रहा है. क्यूकी बस कंडक्टर को पुरे यात्रियों का हिसाब डेपो में देना होता है, इसलिए बस कंडक्टर टिकट के बारे में सावधानी बरखता है.
तो आइए आगे जानते हैं कि सरकारी बस कंडक्टर (Government Bus Conductor) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
योग्यता (Eligibility)
यदि आप सरकारी बस कंडक्टर बनना चाहते है, तो उसके लिए निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है. यदि आप योग्यताओं से पूर्ण है, तो आप सरकारी बस कंडक्टर के लिए अप्लाई कर सकते है.
* यदि आप सरकारी बस कंडक्टर बनना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से 12वी कक्षा उतीर्ण करना होंगा.
* बस कंडक्टर बनने के लिए 12वी कक्षा में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे.
* यदि आपके पास ITI certificate या NCC certificate है, तो भी आप बस कंडक्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बस कंडक्टर के लिए आयु सीमा (Age limit for Government Bus Conductor)
यदि आप सरकारी बस कंडक्टर बनना चाहते हैं, तो आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए. यदि उम्मीदवार SC / ST श्रेणी के है, तो उन्हें नियमानुसार आयु में कुछ वर्ष की छूट प्रदान की जाती है.
सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने? (Government Bus Conductor Kaise Bane in Hindi)
अगर आप सरकारी बस कंडक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पास करनी होगी, अगर आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट या एनसीसी सर्टिफिकेट है, तो आपके लिए आवेदन करनाओर भी आसान हो जाएगा.
हालांकि सरकारी बस कंडक्टर बनना इतना आसान तो नहीं है, लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करते है और इसकी परीक्षा पास कर लेते है, तो आप बस कंडक्टर बन सकते है.
आपको बता दे की बस कंडक्टर परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया जाता है, यह परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होती है, इसके लिए आपको थोडा-बहुत अध्ययन करने की आवश्यकता होती है.
यदि आप सरकारी बस कंडक्टर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सफलतापूर्वक पास करते हैं, तो आपको कुछ दिनों के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है, और उस प्रशिक्षण में आपको बस कंडक्टर से संबंधित सभी तरह की जानकारी दी जाती है, और जैसे ही आपका प्रशिक्षण पूरा हो जाता है, आपको सरकारी बस कंडक्टर की नौकरी सौपी जाती है.
बस कंडक्टर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Bus Conductor)
* विभिन्न राज्यों में कंडक्टरों की भर्ती के लिए सड़क परिवहन निगम द्वारा रिक्तियां भरी जाती हैं, जिसकी जानकारी आपको जॉब अलर्ट वेबसाइटो या रोजगार समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है. जिसके लिए आप संबंधित वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
* बस कंडक्टर बनने के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है.
* बस कंडक्टर की कई बार अक्सर सीधी भर्ती भी कराई जाती हैं, जिसमे भर्ती सीधे साक्षात्कार के आधार पर ही ली जाती है.
* अधिकतर भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ही होती है.
* इस परीक्षा की तैयारी आप भर्ती परीक्षाओं के किताबों के माध्यम से या फिर ऑनलाइन भी कर सकते है.
* इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं.
* सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए, आपको अच्छे अंकों के साथ लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
* यदि आप बस कंडक्टर के लिए, अच्छे अंकों के साथ लिखित परीक्षा पास करते है, तो आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
* साक्षात्कार में, आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका आपको उत्तर देना होता है, यदि आप साक्षात्कार पास करते है, तो आपको कुछ दिन के लिए प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता है.
* प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद, आपको सरकारी बस कंडक्टर की नौकरी सौपी जाती है.
सरकारी बस कंडक्टर के लिए इन सब्जेक्ट करे पढाई
यदि आप बस कंडक्टर के लिए उल्लिखित विषय का सही ढंग से अध्ययन करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं, और सरकारी बस कंडक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
* जनरल इंटेलिजेंस
* जनरल हिंदी
* जनरल नॉलेज
* रीजनिंग
* इंग्लिश लैंग्वेज
* मैथमेटिक्स
सरकारी बस कंडक्टर के कार्य (Government Bus Conductor Work)
* सरकारी बस कंडक्टर का काम बस के सभी यात्रियों की टिकट काटना होता है.
* अगर किसी यात्री को सीट नहीं मिल पा रही है, तो उसकी मदद करना भी बस कंडक्टर का काम होता है.
* बस कंडक्टर को यह ध्यान रखना होता है, कि कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के बस में यात्रा न कर सके.
* यदि बस में यात्रियों के बीच में किसी प्रकार का मतभेद हो गया है, तो उसको सुलझाना भी बस कंडक्टर का काम होता है.
* बस कंडक्टर को इस बात का ध्यान रखना होता है, कि बस में यात्रा करने वाले लोग पूरी तरह से सुविधापूर्वक सफर कर सके.
* टिकट काटने से संबंधित सभी हिसाब बस कंडक्टर को बस डेपो में देना होता है.
सरकारी बस कंडक्टर का वेतन (Government bus conductor’s salary)
यदि हम सरकारी बस कंडक्टर के वेतन के बारे में बात करे, तो एक बस कंडक्टर का वेतन सभी राज्यों में अलग-अलग होता है. अगर हम अनुमान के हिसाब से सरकारी बस कंडक्टर के वेतन की बात करे, तो उनका वेतन 25 हजार से लेकर 30 हजार के लगभग प्रति महिना हो सकता है, और उन्हें कई अन्य सुविधाए भी लागु की गई है.
सरकारी बस कंडक्टर से संबंधित FAQ
Question – विभिन्न राज्यों में सरकारी बस कंडक्टरों की भर्ती की जानकारी कैसे दी जाती है?
Answer – विभिन्न राज्यों में कंडक्टरों की भर्ती के लिए सड़क परिवहन निगम द्वारा रिक्तियां भरी जाती हैं, जिसकी जानकारी आपको जॉब अलर्ट वेबसाइटो या रोजगार समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है. आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है.
Question – बस कंडक्टर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – बस कंडक्टर की सैलरी राज्यों के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है. फिर भी उन्हें 25 हजार से लेकर 30 हजार के लगभग प्रति महिना होता है. साथ ही उन्हें कई अन्य सुविधाए भी लागु की गई है.
Question – बस कंडक्टर की चयन प्रक्रिया किस आधार पर की जाती है?
Answer – बस कंडक्टर बनने के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर की जाती है.
Question – बस कंडक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – बस कंडक्टर बनने के लिए 10वीं तथा 12वीं कक्षा कम से कम अच्छे अंकों के साथ पास करें
Question – बस कंडक्टर के कार्य क्या है?
Answer – बस में सभी यात्रियों की टिकट काटना, यात्री को सीट न मिले तो उसकी सहायता करना, सभी यात्रियों का ध्यान रखना, यदि किसी यात्री के बिच मतभेद हो, तो उसे सुलझाना आदि काम बस कंडक्टर के होते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने Government Bus Conductor Kaise Bane – Bus Conductor Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी से रूबरू कराया है, जो इस प्रकार है –
* सरकारी बस कंडक्टर क्या है?
* Government Bus Conductor के लिए योग्यता
* बस कंडक्टर के लिए आयु सीमा
* सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने?
* Government Bus Conductor के लिए चयन प्रक्रिया
* Bus Conductor के लिए सब्जेक्ट
* सरकारी बस कंडक्टर के कार्य
* बस कंडक्टर का वेतन
इस लेख में, मैंने Government Bus Conductor Kaise Bane – Bus Conductor Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी बताई है, मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह लेख सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं अन्य लोगों के साथ साझा करें, ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- आईएएस अधिकार कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI officer कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टीटी कैसे बने
Leave a Reply