Government Teacher Kaise Bane | Sarkari Teacher Banne Ke Liye Kya Kare – अधिकांश युवाओं में सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश होती है. और वे पढ़ाने में बहुत ही रुचि रखते है. क्योंकि वे बच्चों को पढ़ाने में अपना ज्ञान बांटना चाहते हैं.
इतना ही नही, हमारे देश में सरकारी शिक्षकों को बहुत सम्मानजनक समझा जाता है, तभी तो सरकारी शिक्षकों (Government Teacher) को बहुत अलग दर्जा दिया जाता है.
अगर आप भी टीचिंग लाइन में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Government Teacher Kaise Bane – सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करे? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और साथ ही इनकी सैलरी क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी से हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं. अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
सरकारी टीचर कैसे बने? (How to Become a Government Teacher in Hindi)
अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकारी शिक्षक को तीन भागों में बांटा गया है. जैसे PRT (प्राथमिक शिक्षक), TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) आदि. इन तीनों टीचरों का काम अलग-अलग कक्षाओ को पढ़ना होता है.
सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो इस परीक्षा के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल या कॉलेज से अच्छे अंकों के साथ 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
- CTET परीक्षा को 2 भागों में रखा गया है, जैसे पेपर 1 और पेपर 2 यदि आप 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, तो पेपर 1 की तैयारी करें, यदि आप मानक कक्षा के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, तो पेपर 2 की तैयारी करें.
- इसके अलावा अगर आप कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको दोनों पेपर क्लियर करने होंगे.
Government Teacher बनने की प्रोसेस
1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे Government Teacher बनने के लिए
इंटरमीडिएट सरकारी शिक्षक बनने की राह पर पहला कदम है. इसके तहत आपको यह चुनने की जरूरत है कि आप किस विषय को पढ़ने में अधिक रुचि रखते हैं. क्योंकि भविष्य में शिक्षक बनने के आपके लक्ष्य के पीछे आपका चयन ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यानी आप अपने विषय के रूचि के अनुसार ही सरकारी टीचर बनने के लक्ष्य को पूरा कर सकते है. इसलिए आपको 12वीं कक्षा उच्चतम अंको से पास करनी होगी.
2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें? (Complete Graduation)
अगर आप 12वीं करने के बाद सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा तभी आपके लिए सरकारी शिक्षक बनने के विकल्प खुलेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन में आपको वह विषय चुनना चाहिए जिसमें आपकी रुचि अधिक है, क्योंकि यदि आप ऐसा करते है तो आपको आगे की पढ़ाई के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसलिए ग्रेजुएशन में उस विषय का चुनाव करें जिसमें आपकी रुचि अधिक हो.
3. बी.एड कोर्स के लिए आवेदन करें? (Apply for B.Ed Course)
सरकारी टीचर (Government Teacher) के लिए जैसे ही आप ग्रेजुएशन अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आपको आगे B.Ed Course के लिए आवेदन करना होता है. क्योंकि सरकारी शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स करना अनिवार्य है. साथ ही इस कोर्स के माध्यम से आप में शिक्षण के कौशल का विकास होता है. और इसके तहत आपको टीचिंग ट्रेनिंग या रियल टीचिंग जैसे अवसर प्रदान किए जाते हैं.
यदि आप सामान्य वर्ग से हैं तो आपको कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा और यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति के हैं तो आपको 45% से 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए. बी.एड कोर्स 2 साल की अवधि का है. जिसे पूरा करने के बाद आप चाहें तो किसी भी सरकारी स्कूल के अलावा निजी स्कूलों में शिक्षक के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं.
4. CTET और TET परीक्षाओं को पास करें? (Pass CTET and TET Exams)
जैसे ही आप सफलतापूर्वक बीएड कोर्स की पढ़ाई पूरी करते हैं, उसके बाद आपको TET यानि Teacher Ability Test जैसी प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है या आप चाहें तो CTET यानी Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा भी दे सकते हैं. क्योंकि सरकारी शिक्षक बनने के लिए टीईटी और सीटीईटी प्रवेश परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है. जैसे ही आप परीक्षा पास करते हैं, उसके बाद आप सरकारी शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, प्रतिशत के अनुसार आपका प्रतिशत जितना अधिक होगा, आप उतने ही उच्च स्तर के सरकारी शिक्षक (Government Teacher) बन सकेंगे.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि CTET और TET इन दोनों की परीक्षा दो भागों में होती है. प्रथम परीक्षा 1 से 5 तक कि कक्षाओं के अध्यापकों के लिए होती हैं. और द्वितीय परीक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं के अध्यापक बनने की रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए होती हैं.
अगर आप चाहते है 1 से लेकर 10 वीं क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाना तो आपको दोनों पेपर क्लियर करना होगा. अगर आपके पास ये सारे डिग्री है तो आप एक सफल सरकारी टीचर बन सकते है.
5. B.Ed के विकल्प के रूप में D.El.Ed Course भी कर सकते है
अगर आप B.Ed कोर्स की जगह D.El.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. यह कोर्स भी बीएड की तरह 2 साल का होता है. जिसमें आपके टीचिंग स्किल्स को बढ़ाने का काम किया जाता है. जिसे करने के बाद प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बन सकते है.
इसके अलावा अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो D.El.Ed कोर्स करने के बाद आपको CTET या TET जैसी परीक्षाओं को पास करना होगा. इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या निजी प्राइमरी स्कूलों में अध्यापन संबंधी कार्य कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
Government Teacher के तीन भाग
- PRT (Primary Teacher)
- TGT (Trained Graduate Teacher)
- PGT (Post Graduate Teacher)
1. PRT (Primary Teacher) कैसे बने?
प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों को पढ़ा सकते हैं. अगर आप प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं में कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ पास होना होगा. इसके बाद आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
2. TGT (Trained Graduate Teacher) कैसे बने?
TGT यानी (Trained Graduate Teacher) बनना चाहते हैं, तो आपको अच्छे अंकों के साथ स्नातक पास करना होगा. उसके बाद आपको बी.एड कोर्स में प्रवेश पाकर कम से कम 55% अंकों के साथ बीएड कोर्स पास करना अनिवार्य है. साथ ही आपको टीईटी जैसी परीक्षा भी पास करनी होगी. अगर आप TET की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप कक्षा 6th से 10th तक के शिक्षक बन सकते हैं.
3. PGT (Post Graduate Teacher) कैसे बने?
पीजीटी यानी (Post Graduation Teacher) टीचर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए, एमएससी, एम.कॉम) के साथ बी.एड होना अनिवार्य है. अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो 50% से 55% अंक होने चाहिए और आप एससी या एसटी से हैं तो 45% से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.
पीजीटी कोर्स कर Government Teacher बनना चाहते हैं तो CTET और TET जैसी परीक्षाएं पास करना अनिवार्य है. जो शिक्षक की गुणवत्ता की योग्यता का प्रमाण है. उसके बाद पीजीटी शिक्षक के पद पर आवेदन कर सरकारी शिक्षक बन सकते हैं. जिसमें आप 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ा सकते हैं.
शिक्षक रिक्ति कब आती है?
राज्य सरकार समय-समय पर शिक्षक रिक्त पदों की भर्ती का आयोजन करती रहती है. और यह विशेष रूप से स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण, कई बार इसके लिए हजारों पदों पर भर्ती की जाती है. जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करता है, उसे शिक्षक के लिए चुना जाता है.
Science Teacher कैसे बने?
अगर आप साइंस टीचर बनना चाहते हैं तो 10वीं के बाद साइंस को चुनें, जिसके बाद 11वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय आपको अपनी रुचि के अनुसार विज्ञान के विषयों का चयन करना होगा.
जिसमें आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी तथा इसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री कॉमन हैं, जबकि आपको मैथमेटिक्स या बायोलॉजी में से किसी एक विषय को चुनना होता है.
इसके अलावा अगर आपकी रुचि गणित विषय में है, तो गणित लें, नहीं तो विज्ञान शिक्षक बनने के लिए जीव विज्ञान का अध्ययन करें. इन विज्ञान विषयों से 10वी या 12वी करने के बाद आप D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) करके प्राथमिक कक्षा के शिक्षक बन सकते हैं. लेकिन हाई स्कूल में साइंस टीचर बनने के लिए आपको साइंस में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है.
Government Teacher बनने के टिप्स
- टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करनी होगी.
- शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना अच्छा शिक्षण पूरा करना होगा.
- जिस विषय में आपकी रुचि अधिक है उस पर अधिक ध्यान दें, क्योंकि जब आप पूरी तरह से शिक्षित होंगे तभी आप छात्रों को अच्छी तरह से शिक्षित कर पाएंगे.
- एक शिक्षक को उसकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाता है और उसका वेतन योग्यता के आधार पर तय किया जाता है.
- टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको टीचिंग लेवल चुनना होगा यानी आप बच्चों को किस क्लास में पढ़ाना चाहते हैं. उसके आधार पर आप सही कोर्स करके टीचर बन सकते हैं.
सरकारी टीचर की सैलरी (Government Teacher Salary)
एक सरकारी शिक्षक के वेतन की बात करें तो उनका वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि वे प्राथमिक शिक्षक है या टीजीटी शिक्षक या फिर पीजीटी शिक्षक यानी इसमें यह देखा जाता है, कि शिक्षक किस टीचर के रूप में कार्यरत हैं.
क्योंकि इन तीनों शिक्षकों का वेतन अलग-अलग होता है. यदि आप प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं तो आपको प्रति माह 25000 से 30000 रुपये तक वेतन मिल सकता है.
यदि आप एक टीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं तो आपको 30000 से 35000 प्रति माह वेतन दिया जाता है. इसके अलावा अगर आप पीजीटी शिक्षक हैं तो आपको 40000 से 450000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है. यह वेतन राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि किस शिक्षक को कितना वेतन दिया जाए.
Government Teacher Related FAQs
Question – सरकारी टीचर (Government Teacher) बनने के लिए क्या करें?
Answer – अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी चाहिए, 12वीं पास करने के बाद अपना पसंदीदा विषय चुनें और अपने पसंदीदा विषय से ग्रेजुएशन पूरा करें, फिर बीएड कोर्स के लिए आवेदन करें और उसे सफलतापूर्वक पूरा करें. और फिर आप CTET या TET प्रवेश परीक्षा पास करके सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.
Question – टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
Answer – शिक्षक बनने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Question – Government Teacher बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
Answer – अगर आप सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा वो भी अपने पसंदीदा विषय से, उसके बाद आप टीचर बनने के लिए B.Ed कोर्स या फिर D.El.Ed कोर्स कर सकते हैं, जिसकी अवधि 2 साल की होती है.
Question – B.Ed कोर्स के लिए भारत में टॉप कॉलेज कौनसे है?
Answer – भारत में B.Ed कोर्स के लिए टॉप कॉलेज कुछ इस प्रकार हैं –
गलगोटिया यूनिवर्सिटी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन
कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन
अल अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन
Question – बी.एड क्या टीचिंग करियर के लिए आवश्यक है?
Answer – जी हां, बिल्कुल आवश्यक है टीचिंग करियर के लिए बी.एड करना बहुत जरूरी है. क्योंकि कक्षा 6 या उससे ऊपर के छात्रों को पढ़ाने के लिए बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है.
Question – PGT Teacher के रूप में कार्यरत टीचर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – पीजीटी टीचर के रूप में कार्यरत टीचर की सैलरी लगभग 40000 से 450000 प्रतिमाह होती है. या फिर अलग अलग राज्य के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है.
Question – कक्षा 1 और कक्षा 10 तक के छात्र को पढ़ाना है तो कौन सी परीक्षा देनी चाहिए?
Answer – कक्षा 1 और कक्षा 10 तक के छात्र को पढ़ाना है तो CTET और TET इन दोनों परीक्षाओ को क्लियर करना होता है.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में Government Teacher Kaise Bane – Sarkari Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- सरकारी टीचर कैसे बने?
- सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता
- Government Teacher बनने की प्रोसेस
- 1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे Government Teacher बनने के लिए
- 2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें
- 3. बी.एड कोर्स के लिए आवेदन करें
- 4. CTET और TET परीक्षाओं को पास करें
- 5. B.Ed के विकल्प के रूप में D.El.Ed Course भी कर सकते है
- Government Teacher के तीन भाग
- 1. PRT (Primary Teacher)
- 2 . TGT (Trained Graduate Teacher)
- 3. PGT (Post Graduate Teacher)
- शिक्षक रिक्ति कब आती है?
- Science Teacher कैसे बने
- Government Teacher बनने के टिप्स
- सरकारी टीचर की सैलरी
- Government Teacher Related FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Government Teacher Kaise Bane – Sarkari Teacher Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Government Teacher बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply