Graduation Kya Hai | Graduation Kaise Kare – दोस्तों इस लेख में ग्रेजुएशन क्या है? ग्रेजुएशन कैसे करे इससे जुड़ी जानकारी विस्तुत रूप से देने जा रहे है.
दोस्तों 12वीं कक्षा के बाद अधिकांश छात्र यह तय नहीं कर पाते कि आगे क्या करना है, कौन सी पढ़ाई करनी है और किस क्षेत्र में अपना करियर बनाया जा सकता है. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो यह तय करते हैं कि 12वीं कक्षा के बाद किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है. जिसमें कई छात्र इंजीनियर, डॉक्टर या वकील बनने की ख्वाहिश रखते हैं.
लेकिन उन्हें यह ज्ञात नही है कि ग्रेजुएशन (Graduation) के बाद भी करियर बनाने के कई विकल्प मौजूद हैं. और ग्रेजुएशन के बाद आप सरकारी क्षेत्र या निजी क्षेत्र में आवेदन करके एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं.
क्योंकि विभिन्न और उच्चतम सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों के पास स्नातक की डिग्री होना बहुत जरूरी है. अन्यथा डिग्री के अभाव में आप इसमें भाग नहीं ले सकते. ऐसे में हर स्टूडेंट के लिए ग्रेजुएशन क्या है और कैसे किया जाता है, इसकी पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. ताकि वे अपनी रुचि के अनुसार सही स्ट्रीम या सही कोर्स का चुनाव कर सकें.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Graduation Kya Hai | Graduation Kaise Kare और यह कितने साल का है? साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री क्यों जरूरी है और ग्रेजुएशन का मतलब क्या है? इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों से परिचित कराने जा रहे हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें –
ग्रेजुएशन क्या है? (Graduation Kya Hai Information in Hindi)
ग्रेजुएशन तथा स्नातक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद किए जाने वाले डिग्री कोर्स हैं. जिसकी अवधि 3 वर्ष है. तो आइए जानते हैं, ग्रेजुएशन कोर्स के कुछ उदाहरण जैसे BA, B.Com. B.Sc. B.Tech आदि.
हलाकि ग्रेजुएशन को बैचलर डिग्री, के साथ साथ इसे हिंदी में “स्नातक” कहा जाता है, ओर तो ओर ग्रेजुएशन को अंडर ग्रेजुएट डिग्री या पूर्व स्नातक डिग्री ऐसे कई नाम से भी जाना जाता है.
लेकिन अगर आप बीएससी, बीकॉम तथा बीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो आमतौर पर ये कोर्स 3 साल के ही होते हैं. बस कोर्स की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है कि आप किस कैटेगरी को चुनते हैं.
इसके अलावा, कुछ लोकप्रिय ग्रेजुएशन प्रोग्राम या कोर्स हैं, जो अधिकांश विश्वविद्यालयों में संचालित किए जाते हैं. हालांकि उनमें से कुछ में बी.टेक के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज तथा एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज और डेंटल कोर्स आदि जैसे कोर्स के लिए विशेष कॉलेज या विश्वविद्यालय उपलब्ध हैं.
तो आइए जानते हैं आगे ग्रेजुएशन (Graduation) के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) क्या होनी चाहिए.
स्नातक के लिए शैक्षिक योग्यता
किसी भी छात्र को ग्रेजुएशन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए. छात्रों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. अपनी स्ट्रीम के लिए उपयुक्त या उन विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में स्नातक करने कि योग्यता रखता है, वह ग्रेजुएशन कर सकता है.
बी.टेक, बीई या स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आईआईटी, जेईई परीक्षा या मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. एमबीबीएस, बीडीएस जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
लेकिन कई शीर्ष विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जबकि राज्य स्तर के अधिकांश शीर्ष विश्वविद्यालयों में 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
ग्रेजुएशन कैसे करें? (How to do Graduation in Hindi)
अगर आप ग्रेजुएशन (Graduation) करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है. अगर आपने 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास कर लिया है, तो आप किसी भी सरकारी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या अपने नजदीकी संस्थान से ग्रेजुएशन कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप किसी टॉप प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें. जो निम्नलिखित है.
अगर आप टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वीं क्लास में अच्छे मार्क्स लाना बेहद जरूरी है. तभी आप शीर्ष विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं.
B.Tech ग्रेजुएट होने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में गणित विषय में कम से कम 75% अंक होने चाहिए. और साथ ही आईआईटी की जेईई परीक्षा की मेरिट लिस्ट में शामिल होना जरूरी है.
अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए 12वीं क्लास में अच्छे मार्क्स लाना बेहद जरूरी है.
इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन में बीए करते हैं. और साइंस वाले छात्र बीएससी करते हैं या बीटेक कॉमर्स वाले छात्र बीकॉम कोर्स करते हैं. इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे कोर्स हैं जिनमें 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्र एडमिशन ले सकते हैं.
ग्रेजुएशन कोर्सेस के विशेष नाम (Special Names of Graduation Courses)
- कला स्नातक बी.ए. (Bachelor of Arts)
- विज्ञान स्नातक बी.एससी (Bachelor of Science)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स बी.कॉम (Bachelor of Commerce)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन बीसीए (Bachelor of Computer Applications)
- बैचलर ऑफ लॉ के साथ बीए, एलएलबी (BA with Bachelor of Law)
- डिजाइन स्नातक (Bachelor of Design)
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture)
- प्रौद्योगिकी स्नातक बी.टेक (Bachelor of Technology)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस बीसीएस (Bachelor of Computer Science)
- ललित कला स्नातक बीएफए (Bachelor of Fine Arts)
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बी.ई. (Bachelor of Engineering)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट बी.एफ.एम (Bachelor of Hotel Management)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी बी.डी.एस (Bachelor of Dental Surgery)
ग्रेजुएशन क्यों जरूरी है (Why Graduation is Necessary)
हमारे देश में हर कोई जानता है कि नौकरी पाना कितना मुश्किल है. और ऐसे में बिना ग्रेजुएट कैंडिडेट्स जॉब लेने की कोशिश करें, तो जॉब मिलने के चांस कितने कम होते हैं. यह आप बखूबी समझते हैं.
क्योंकि आजकल हर बड़ी बड़ी कंपनियां ज्यादातर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को ही ऑफर दे रही हैं. यानी जिन उम्मीदवारों के पास डिग्री है. ऊनि उम्मीदवारों को कंपनी में जॉब उपलब्ध करायी जाती है.
लेकिन अगर 12वीं पास उम्मीदवारों की बात करें, तो एक समय ऐसा भी था कि 12वीं पास उम्मीदवारों को अच्छी नौकरी मिलती थी. लेकिन इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में नौकरी पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है.
इसलिए आज के दौर में आपके लिए कम से कम स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. क्योंकि आजकल अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए स्नातक की डिग्री जरूरी हो गई है.
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर (What is the Difference Between Graduation and Post Graduation)
आपकी जानकारी के लिए बता दें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अलग-अलग होती है. जो छात्र तीन वर्षीय ग्रेजुएशन पूरा करते हैं, उन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है.
और पोस्ट ग्रेजुएशन वह होता है, जो ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद किया जाता है. यानी कहने का तात्पर्य यह की पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
इसके अलावा आपको बता दू कि स्नातक डिग्री में बीए. बीएससी. बीकॉम. बीबीए. बीसीए. बीटेक आदि जैसे सभी कोर्स ग्रेजुएशन डिग्री में आते हैं, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में एमए. एमएससी. एमकॉम, एमबीए. एमटेक आदि जैसे कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन आते हैं.
हालांकि पोस्ट ग्रेजुएशन को मास्टर डिग्री कहाँ जाता है. जबकि ग्रेजुएशन को बैचलर डिग्री कहाँ जाता है. लेकिन ग्रेजुएशन की तुलना में पोस्ट ग्रेजुएशन एक बड़ी डिग्री है.
ग्रेजुएशन करने के फायदे (Benefits of Graduation)
- अगर आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते है, तो आप ग्रेजुएट कहलाते है.
- ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपके पास नौकरी के कई विकल्प होते हैं.
- अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप आईपीएस ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर, आईएएस ऑफिसर जैसे उच्च पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- ग्रेजुएशन के बाद आप सरकारी क्षेत्र या निजी क्षेत्र में भी नौकरी पा सकते हैं.
- आप चाहें तो ग्रेजुएशन के बाद अपनी पसंद के क्षेत्र को चुनकर अपना करियर बना सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब के लिए एग्जाम
जो इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब पाना चाहता है, उसे सरकारी नौकरी के लिए कुछ परीक्षाओ को पास करना होता है. हालांकि भिन्न-भिन्न सरकारी नौकरी के लिए परिक्षाए भी अलग-अलग होती है. जो आप निचे देख सकते है.
- एसएसबी ओडिशा भर्ती
- डीएमआरसी
- यूपीएससी (सीडीएस, आईईएस, सीएसई, सीडीएस, सीएपीएफ एसी)
- एपी पुलिस उप निरीक्षक
- यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर
- AFCAT
- एसबीआई पीओ
- आरआरबी जेई
- आरआरबी एनटीपीसी
- एसएससी (सीजीएल, सीपीओ, जेई)
- आईबीपीएस (क्लर्क, पीओ)
- नाबार्ड ग्रेड ए
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs after Graduation)
ग्रेजुएशन के बाद जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहता है, वह भिन्न-भिन्न सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. निचे हमने कुछ प्रसिद्ध नौकरियों की सूचि दी है, जो आप देख सकते है.
- रक्षा सेवाएं (Defense Services)
- भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Services)
- भारतीय वन सेवाएं (Indian Forest Services)
- यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services)
- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
- सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer)
- उप निरीक्षक (Sub Inspector)
- कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer)
- कर सहायक (Tax Assistant)
- जूनियर स्टेनोग्राफर (Jr. Stenographer)
- सहायक सचिव (Assistant Secretary)
- डिपो सामग्री अधीक्षक (Depot Material Superintendent)
- इसरो के वैज्ञानिक (Scientists in ISRO)
- संयुक्त सचिव (Joint Secretary)
- सहायक कमांडेंट (Assistant Commandants)
- डीआरडीओ में वैज्ञानिक (Scientists in DRDO)
- आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी (RBI Grade B Officer)
- पीएसयू क्षेत्र की नौकरियां (PSU Sector jobs)
- बी.डी.ओ (BDO)
- एसपीएससी (SPSC)
- भारतीय रेलवे में अधिकारी (Officer in Indian Railways)
- बैंक पीओ (Bank PO)
- एलआईसी एएओ (LIC Aao)
- प्रोफेसर (Professors)
- बैंक क्लर्क (Bank Clerk)
- सीडीएस (CDS)
12वीं के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?
अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कर सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. 12वीं में हो सके तो अधिक अंक लाने का प्रयास करें. 12वीं पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं.
लेकिन कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसे पास करने के बाद ही स्नातक में प्रवेश दिया जाता है, आप बीए, बीएसी, बीकॉम आदि के साथ स्नातक कर सकते हैं. यदि आप प्रवेश परीक्षा दिए बिना कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो कुछ कॉलेज 12वीं कक्षा के उच्चतम अंकों के आधार पर सीधे स्नातक में प्रवेश देते हैं.
इसलिए हो सकें तो 12वीं कक्षा में अधिक अंक प्राप्त करें, स्नातक के लिए आप अपनी रुचि के अनुसार BA, BAC, BCom जैसे कोर्स चुन सकते हैं. और तीन वर्षीय ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं.
Graduation से जुड़े FAQs
Question – ग्रेजुएशन के लिए क्या योग्यता चाहिए?
Answer – स्नातक के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. छात्रों को 50% से 55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. उसकी स्ट्रीम के लिए उपयुक्त या उस विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रम में स्नातक करने की योग्यता है, वह स्नातक कर सकता है.
Question – ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?
Answer – Graduation तीन वर्ष का होता है.
Question – किस कक्षा को स्नातक कहा जाता है?
Answer – 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम से चाहें बीए, बीएसी, बीकॉम कोर्स पूरा करते है, उसे स्नातक कहा जाता है.
Question – ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए?
Answer – यदि आपका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है तो आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकारी नौकरियों में आप कई अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए आप SSC CGL, UPSC, SBI Bank PO, IBPS आदि परीक्षाओं में बैठ सकते हैं और परीक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी पा सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो पढ़ाई में पोस्ट ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स भी कर सकते हैं.
Question – ग्रेजुएशन को किन-किन नामों से जाना जाता है?
Answer – Graduate को कई अन्य नामों से जाना जाता है, जैसे की स्नातक,बैचलर डिग्री, स्नातक,अंडर ग्रेजुएट डिग्री,पूर्व स्नातक डिग्री आदि.
Question – ग्रेजुएशन में चार वर्षीय और पांच वर्षीय कोर्स कौनसे है?
Answer – graduation का सामान्य कोर्स अधिकतर तीन साल का होता है, जबकि कुछ कोर्स जैसे बीटेक/बीई आदि चार साल के होते हैं और कुछ कोर्स जैसे बीडीएस, एमबीबीएस आदि पांच साल के होते हैं.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में Graduation Kya Hai | Graduation Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ग्रेजुएशन क्या है?
- Graduation के लिए शैक्षिक योग्यता
- ग्रेजुएशन कैसे करें?
- ग्रेजुएशन कोर्सेस के विशेष नाम
- Graduation क्यों जरूरी है
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर
- Graduation करने के फायदे
- ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब के लिए एग्जाम
- ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरियां
- 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?
- Graduation से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Graduation Kya Hai | Graduation Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
क्योंकि इस लेख में मैंने स्नातक से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की है. अगर आप 12वी के बाद ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो यह लेख Graduation Kya Hai ग्रेजुएशन कैसे करे? इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply