Graphic Designer Kaise Bane | Graphic Designing Career And Qualification, Course, Fees, Salary – इस लेख में आप जानेंगे कि ग्राफिक डिजाइनर क्या है? ग्राफिक डिजाइनर कैस बने?
दोस्तों आज के समय में स्टूडेंट्स के पास अपना पसंदीदा करियर बनाने के लिए कई विकल्प हैं. जिसमें ज्यादातर छात्र ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
अगर आप क्रिएटिव हैं और क्रिएटिविटी के इस दौर में कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो ग्राफिक डिजाइनर में करियर बनना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि वर्तमान में ग्राफिक डिजाइनर की भारी मांग है, इसलिए यह एक अधिक लोकप्रिय करियर विकल्प बनता जा रहा है. अगर आप ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके बहुत ही उपयोगी होने वाला है.
वह इसलिए क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Graphic Designer Kya Hai | Graphic Designer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए कोर्सेज, फीस, करियर विकल्प तथा सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारी बताने जा रहे हैं. अगर आप इस बारे में जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ग्राफिक डिजाइनर क्या है? (What is a Graphic Designer in Hindi)
एक ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer) वह व्यक्ति होता है, जो छवियों, टाइपोग्राफी और गति ग्राफिक्स का एक साथ उपयोग करके ग्राफिक डिजाइनिंग करता है. एक ग्राफिक डिजाइनर मुख्य रूप से प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे ब्रोशर और विज्ञापनों के लिए ग्राफिक्स बनाता है.
ग्राफिक डिजाइनर कभी-कभी टाइपसेटिंग, चित्रण, यूजर इंटरफेस और वेब डिजाइन के रूप में भी कार्य करते हैं. जिसे हम ग्राफिक डिजाइनर कहते हैं.
आपको बता दें कि इस डिजिटल दुनिया में ग्राफिक डिजाइनिंग को एक बहुत ही आकर्षक क्षेत्र के रूप में देखा जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कई तरह के रचनात्मक डिजाइन तैयार किए जाते हैं, जिसके माध्यम से कार्य को और भी अधिक खूबसूरती से प्रदर्शित किया जा सकता है.
योग्यता (Qualifications)
यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुछ योग्यताएँ होती हैं जो ग्राफिक डिज़ाइन पाठ्यक्रम करने के लिए प्रत्येक छात्र को पूरी करनी होती हैं. आइए कुछ सामान्य योग्यताओं पर एक नजर डालते हैं.
- ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.
- अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राफिक डिजाइन कोर्स किया हुआ होना चाहिए. ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए.
- उम्मीदवार के पास ग्राफ़िक डिजाईन Diploma या Certificate Course का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर पेशेवर के रूप में प्रयास करना चाहते हैं, तो आप ग्राफिक डिजाइनर में स्नातक की डिग्री जैसे कोर्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
- इसके अलावा ग्राफिक डिजाइनर कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद भी कई डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाते हैं.
प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations)
- आर्किटेक्चर में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (NATA)
- डिजाइन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEED)
- राष्ट्रीय डिजाइन प्रवेश परीक्षा संस्थान ((NID)
- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE)
- NIFT प्रवेश परीक्षा
ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने (Graphic Designer Kaise Bane in Hindi)
ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से अच्छे अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास होना चाहिए.
क्योंकि 12वीं के बाद आप ग्राफिक डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करके इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इतना ही नही इसमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर बैचलर और पीएचडी कोर्स तक उपलब्ध हैं.
लेकिन इसमें 12वीं पास करने के बाद ग्राफिक डिजाइन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप ग्राफिक डिजाइन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्राइवेट कॉलेज में ले सकते हैं.
अगर आपको एडमिशन मिल जाता है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा.
क्योंकि ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आप किसी भी संस्थान या कंपनी में ग्राफिक डिजाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और समाचार पत्र, वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी, फिल्म निर्माण कंपनी आदि में ग्राफिक डिजाइन की भर्ती के लिए अधिसूचना समय-समय पर होती रहती है. जिसमें आवेदन करके आप ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer) की नौकरी पा सकते हैं.
ग्राफिक डिजाइनर कोर्स फीस (Graphic Designer Course Fees)
ग्राफिक डिजाइनर कोर्स करने के लिए ऐसे कई कॉलेज उपलब्ध हैं. लेकिन ग्राफिक डिजाइनर कोर्स करने के लिए सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फीस अलग-अलग होती है.
जिसमें अगर आप इस कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसकी फीस करीब-करीब 15 हजार से लेकर 50 हजार तक होती है. वही अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में डिग्री करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 100000 खर्च करने पड़ सकते हैं.
ग्राफिक डिजाइन कोर्स (Graphic Design Course)
अगर आप ग्राफिक डिजाइन का अध्ययन करना चाहते हैं और ग्राफिक डिजाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो छात्र को एडोब इलस्ट्रेटर, एडोब फोटोशॉप, एडोब इनडिजाइन, क्वार्कएक्सप्रेस, कोरलड्रा जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की अच्छी समझ होनी चाहिए. जिसके लिए आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या ऑनलाइन कोर्स या बैचलर डिग्री कोर्स में ग्राफिक डिजाइन की पढ़ाई कर सकते हैं.
Certificate and Diploma Courses
- Diploma in Web and Graphic Designing
- Certificate in Graphic & Web Design and Development
- Certificate in Arts & Design
- Graduate Certificate in Graphic Design
- Graduate Certificate in Informational Architecture & Design
Bachelors Course
- BFA. in Graphic Design
- B.Des in Graphic Design
- B.Des in Visual Communication and Graphics
- B.Sc in Data Visualization
- BA (Hons) Graphic Design
- BA (Hons) in Graphic and Communication Design
Master’s Degree Course
- MFA in Graphic Design
- MA in Graphic Design
- Master’s in Information Design & Strategy
- MA in Communication Design & Information Design Pathway
भारत में सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक डिजाइनिंग कॉलेज (Best Graphic Designing Colleges in India)
- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
- आईआईटी, मुंबई
- माया एकेडमी, पुणे
- आईआईटी, गोहाटी
- एरिना एनिमेशन, बंगलोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, मोदीनगर
- आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन, जयपुर
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
ग्राफिक डिजाइनर के लिए स्किल (Skills for a Graphic Designer)
- ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए आपके पास रचनात्मक दिमाग होना चाहिए
- आपको ड्राइंग और स्केचिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- अपने सहयोगी और क्लाइंट को प्रोजेक्ट के बारे में अच्छी तरह से समझाना आना चाहिए.
- ग्राफिक डिजाइनर अक्सर एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं. इसलिए उन्हें टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखना चाहिए.
- आपको आईटी, कंप्यूटर के ज्ञान के साथ-साथ उद्योग के रुझानों से भी अपडेट रहना होगा.
- ग्राफिक डिजाइनिंग में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर पर अच्छी पकड़ रखें.
ग्राफिक डिजाइनर के लिए करियर स्कोप (Career Scope for Graphic Designer)
अगर आप ग्राफिक डिजाइनर में (Career in Graphics) करियर बनाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में विजुअल आर्ट्स और ग्राफिक डिजाइनिंग का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. इसलिए इस क्षेत्र में करियर की काफी अच्छी संभावनाएं देखने को मिल रही हैं
क्योंकि आजकल सभी संस्थानों में ग्राफिक डिजाइनिंग का अधिक इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी हो या कोई संगठन, वे अपने लिए एक विजुअल ब्रांड बनाते हैं.
इसलिए इस क्षेत्र में आप किसी भी अखबार में ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी कर सकते हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में विज्ञापन एजेंसी, डिजिटल फिल्म निर्माण और वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी में ग्राफिक डिजाइन के विशेषज्ञों की काफी मांग है.
इसके अलावा आप चाहें तो कंप्यूटर गेम, पोस्टर बनाने वाली कंपनियों में भी जॉब ढूंढ सकते हैं, या फिर कॉर्पोरेट पहचान और कॉर्पोरेट संचार जैसी जगहों पर भी नौकरी के बेहतरीन अवसर पाए जाते हैं.
ग्राफिक डिजाइनर के लिए नौकरी विकल्प (Job Options for Graphic Designer)
- ग्राफिक डिजाइनर्स वेबसाइट
- एडवरटाइजिंग एजेंसी
- किताबें
- पत्रिकाएं
- पोस्टर्स
- कम्प्यूटर गेम्स
- प्रोडक्ट पैकिजिंग
- कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन
- कॉर्पोरेट आइडेंडिटी
- न्यूज पेपर
- पब्लिक रिलेसन
- विज्ञापन
- वेब पेज मैगजीन
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
इनके अलावा ऐसे कई संस्थान और इंडस्ट्री जगहों पर आपको अच्छे पैकेज में नौकरी के रूप में कार्य मिल जाता है.
Graphic Designers के क्या काम होते हैं?
- रचनात्मक समाधान खोजना और कागज पर अपने काल्पनिक डिजाइन को स्केच करना ताकि आप अपने ग्राहकों और अपनी कंपनी के अन्य डिजाइनरों को अपनी बात आसानी से समझा सकें. और जब क्लाइंट आपके डिजाइन से सहमत हो जाए तो उसे कंप्यूटर पर मौजूद टूल्स की मदद से बनाना.
- परियोजना की आवश्यकताओं को जानने और समझने के लिए ग्राहकों के साथ बातचीत करना और उनके विचारों को समझने के बाद, एक महान डिजाइन बनाने के लिए उनकी रचनात्मकता का उपयोग करना.
- कार्यालय में अन्य ग्राफिक डिजाइनरों के साथ डिजाइन पर चर्चा करना और जानकारी साझा करना ताकि आपका अंतिम डिजाइन सही हो.
- डिज़ाइन विकल्पों का सुझाव देना और समस्याओं का सर्वोत्तम संभव समाधान प्रदान करना.
- एक डिजाइनर के रूप में, आप आकर्षक मार्केटिंग मीडिया जैसे कि प्रस्तुतीकरण, समाचार पत्र, पोस्टकार्ड, पोस्टर, बैनर, इन्फोग्राफिक्स, मल्टीमीडिया वीडियो और किसी अन्य प्रकार की ब्रांडिंग सामग्री को डिजाइन करने के लिए जिम्मेदार होना.
ग्राफिक डिजाइनर सैलरी (Graphic Designer Salary)
ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी की बात करें तो ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में शुरुआती सैलरी 20 हजार से 30 हजार तक आसानी से पा सकते हैं. लेकिन इस क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका अनुभव और आपकी रचनात्मकता बढ़ती है, वैसे-वैसे आपका वेतन भी बढ़ता है, जो एक लाख प्रति माह के करीब हो सकता है.
FAQs Related to Graphic Designer
Question – Graphic Designing के लिए ऑनलाइन क्लास सिख सकते है?
Answer – जी हाँ, सिख सकते है. इसमें कभी-कभी कुछ कमी के कारण हम कोर्स को ठीक से पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन रुचि के कारण हम ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को घर पर रहकर भी ऑनलाइन सीखा जा सकता है. इसके अलावा आप यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के जरिए ग्राफिक डिजाइनिंग सीखकर भी आगे बढ़ सकते हैं.
Question – ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर और टूल्स क्या हैं?
Answer – graphic designing द्वारा उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर और टूल्स कुछ इस प्रकार है –
Adobe Illustrator
एडोब Photoshop
Adobe After Effects
एडोब InDesign
CorelDRAW
Pen Tablet
Notebook
Desktop PC
Question – ग्राफिक डिजाइनर के प्रकार क्या है?
Answer – 1. लोगो डिजाइनर
2. मार्केटिंग डिज़ाइनर
3. वीडियो और फिल्म डिजाइनर
4. क्रिएटिव आर्ट डिज़ाइनर
5. पैकेजिंग डिजाइनर
6. वेब डिज़ाइनर
7. मल्टीमीडिया डिजाइनर
8. विज्ञापन डिजाइनर
Question – ग्राफिक डिजाइन कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – Graphic Design course यह तीन साल अवधि का कोर्स है. इसे आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं.
Question – इंडिया ग्राफ़िक शब्द का क्या अर्थ है?
Answer – दृश्य कलाओं से संबंधित, विशेष रूप से वे जो ड्राइंग, उत्कीर्णन या लेटरिंग से जुड़ी हैं. दृश्य छवि से संबंधित या निरूपित करना, स्पष्ट विवरण के साथ एक विशद चित्र देना है.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में Graphic Designer Kaise Bane | Graphic Designing Career, Qualification, Course, Fees, Salary से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- ग्राफिक डिजाइनर क्या है?
- Graphic Designer Qualifications
- Entrance Examinations
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने
- ग्राफिक डिजाइनर कोर्स फीस
- Graphic Design Course
- Certificate and Diploma Courses
- Bachelors Course
- Master’s Degree Course
- भारत में सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक डिजाइनिंग कॉलेज
- Skills for a Graphic Designer
- ग्राफिक डिजाइनर के लिए करियर स्कोप
- Job Options for Graphic Designer
- Graphic Designers के क्या काम होते हैं?
- ग्राफिक डिजाइनर सैलरी
- FAQs Related to Graphic Designer
दोस्तों, इस लेख में मैंने Graphic Designer Kaise Bane | Graphic Designing Career, Qualification, Course, Fees, Salary से संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Graphic Designer क्या है? Graphic Designer कैसे बने? इसके बारे में जानकारी जानने के लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हो सकता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Veterinary Doctor कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने
- प्राइमरी टीचर कैसे बने
- सिंगर कैसे बने
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने
- आटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- BLO क्या है? कैसे बने
- सरकारी टीचर कैसे बने
Leave a Reply