इस लेख में आप GST Full Form – GST क्या है? तथा इसके प्रकार एवं फायदे आदि के बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी जानेंगे. GST पूरे भारत देश में लगाया जाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है, जो कि Goods and Services के रूप में लगाया जाता है, यह भारत में लगाया जाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है जो वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है.
भारत में इस GST को 1 जुलाई 2017 से लागू कर दिया गया है. भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो GST के बारे में तो जानते हैं लेकिन GST के फुल फॉर्म के बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए यह लेख प्रस्तुत किया जा रहा है.
क्योंकि इस लेख में हम GST Full Form – GST क्या है? साथ ही इसके प्रकार और फायदे से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें जीएसटी के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
जीएसटी का फुल फॉर्म – GST Full Form in Hindi & English
GST का फुल फॉर्म Goods and Service Tax होता है. जिसे हिंदी में “माल और सेवा कर” कहते है. जो अप्रत्यक्ष रूप से पुरे भारत में वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है.
Full Form in English :- Goods and Service Tax होता है.
- G – Goods
- S – Service
- T – Tax
Full Form in Hindi :- गुड्स एंड सर्विस टैक्स/ माल और सेवा कर होता है.
- जी – माल
- एस – सेवा
- टी – कर
GST क्या है? (What is GST in Hindi)
GST का मतलब Goods and Service Tax होता है. जिसका हिंदी अर्थ “गुड्स एंड सर्विस टैक्स/ माल और सेवा कर” होता है. जो अप्रत्यक्ष रूप से सम्पूर्ण भारत में वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है. यानी आसान भाषा में कहें तो वस्तुओं की खरीदारी या फिर सेवाओं का इस्तेमाल करने पर भुगतान करना पड़ता है.
वैसे तो पहले बहुत से टैक्स हुआ करते थे लेकिन 1 जुलाई 2017 से भारत में सभी टैक्स हटा कर GST के नाम से लागू कर दिया गया है. आपको बता दें कि GST 1 जुलाई 2017 को भारत में लागू एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है, जिसे सरकार और कई अर्थशास्त्रियों द्वारा सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया गया है.
GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल द्वारा प्रशासित किया जाता है. जिसके अध्यक्ष भारत के वित्त मंत्री होते हैं. जीएसटी के तहत, 0%, 5%, 12%, 18% और 28% आदि जैसी वस्तुओं और सेवाओं पर 5-टैप के टैक्स लागू है. लेकिन रफ कीमती और अर्द्ध कीमती रत्नों पर 0.25% और सोने पर 3% की विशेष दर है. वैसे तो अप्रैल 2023 में जीएसटी का कलेक्शन 187,035 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
GST के अन्य प्रकार (Other Types of GST)
वैसे तो भारत में एक ही कर है, लेकिन इसे भी 4 अलग-अलग नामों में बांटा गया है, जो इस प्रकार हैं –
- सीजीएसटी – CGST
- एसजीएसटी – SGST
- यूटीजीएसटी – UTGST
- आईजीएसटी – IGST
CGST
Meaning of CGST सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Central Goods and Service Tax) होता है. अगर लेंन-देंन एक राज्य के दो पक्षों के बिच हो रहा है, तो Central Govt. के रूप में CGST का भुगतान करना पड़ता है.
SGST
Meaning of SGST स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (State Goods and Service Tax) होता है. अगर लेंन-देंन एक राज्य के दो पक्षों के बिच हो रहा है, तो State Govt. के रूप में SGST का भुगतान करना पड़ता है.
UTGST
UTGST का मतलब यूनियन टेरिटरी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Union Territory Goods and Service Tax) होता है. अगर लेंन-देंन किसी केंद्र शासित राज्य के दो पक्षों के बिच हो रहा है, तो Union Territory. के रूप में यूटीजीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.
IGST
IGST का मतलब इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Integrated Goods and Service Tax) होता है. अगर लेंन-देंन अलग-अलग राज्यों के दो पक्षों के बिच हो रहा है, तो Central Government and State Government के रूप में IGST का भुगतान करना पड़ता है.
जीएसटी के फायदे (Benefits of GST)
अगर आप जीएसटी के Benefits के बारे में जानना चाहते है, तो निचे दिए गए जानकारी को देख सकते है.
- GST संपूर्ण भारत देश के लिए लाभदायक है.
- इस अर्थव्यवस्था के माध्यम से सभी हितधारकों और सरकार तथा उपभोक्ताओं को लाभ है.
- जीएसटी एक डेस्टिनेशन बेस्ड टैक्स है.
- जैसे-जैसे अधिक से अधिक व्यवसाय जीएसटी के दायरे में आ जाने से, सरकार की आय में वृद्धि होगी, जिसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी आम लोगों की सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है.
- जीएसटी प्रणाली में व्यवसाय से संबंधित सभी दस्तावेज ऑनलाइन किये जाते हैं. अगर किसी तरह की गलती या दस्तावेज खो जाने की स्थिति में उसे ऑनलाइन सुधारने की सुविधा मुहैया कराइ गई है.
- करों की संख्या में कमी से केंद्र और राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भार कम होगा. पंजीकरण और कर भुगतान से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन होने से निगरानी करना बहुत आसान हो जाएगा.
- वसूली लागत में कमी आएगी. सरकारों के लिए टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट का काम बेहद आसान हो जाएगा.
- नियमों की पेचीदगियों का फायदा टैक्स अधिकारी और कर्मचारी भी उठाते थे. अब कारोबारियों को इन झंझटों से नहीं गुजरना पड़ेगा.
- वस्तुओं पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के करों को समाप्त कर दिया गया है. कर पर कर समाप्त होने से वस्तुओं के मूल्य में अनावश्यक वृद्धि नहीं हुई है. यह आम उपभोक्ता के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
- जीवन के लिए कई जरूरी चीजों पर टैक्स की दरें कम रखी गई हैं. इससे लोगों के लिए उपयोगी चीजें सस्ते में उपलब्ध हो सकेंगी.
GST की विशेषताएं
- माल और सेवा कर माल के निर्माण या बिक्री या सेवाओं के प्रावधान पर देय मौजूदा करों के मुकाबले वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति पर लागू होगा.
- राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक ही दर पर कर लगाएंगे और एकत्र करेंगे.
- जहां वस्तुओं और सेवाओं का उपभोग किया जाता है, यह कर उसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को प्राप्त होगा.
- खपत के लिए मादक शराब और कच्चे पेट्रोलियम मोटर स्पिरिट (पेट्रोल), हाई स्पीड डीजल आदि जैसे पांच पेट्रोलियम उत्पादों पर माल और सेवा कर लगाया जाएगा.
केंद्र द्वारा माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax by the Center)
- अतिरिक्त उत्पाद शुल्क
- केंद्रीय उत्पाद शुल्क
- विशेष अतिरिक्त सीमा शुल्क
- केंद्रीय शुल्क और उपकर जहां तक वे माल और सेवाओं की आपूर्ति पर लागू होते हैं.
राज्य द्वारा माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax by State)
- लॉटरी सट्टे और जुए पर टैक्स
- विज्ञापनों पर केंद्रीय बिक्री कर कर
- लक्जरी टैक्स
- राज्य वैट
- खरीद कर
- प्रवेश कर
5 तरह के जीएसटी रेट (5 Types of GST Rates)
जीएसटी परिषद ने विभिन्न प्रकार के सामानों पर पांच प्रकार की दरों को शामिल किया है जो इस प्रकार हैं –
- 0%
- 5%
- 12%
- 18%
- 28%
0% GST :- जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर 0% GST जैसे खाद्यान्न, नमक, गुड़, ताजी सब्जियां आदि.
5%GST :- सामान्य आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर 5% GST जैसे चीनी, तेल, मसाले, चाय, कॉफी, खाद आदि.
12%GST :- रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर 12% जीएसटी जैसे नाश्ता, टूथपेस्ट, छाता, दवाइयां आदि.
18%GST :- उपभोक्ता वस्तुओं जैसे डिटर्जेंट, चॉकलेट, मिनरल वाटर, आइसक्रीम, शैम्पू, रेफ्रिजरेटर आदि पर 18% जीएसटी.
28%GST :- लग्ज़री और हानिकारक श्रेणी में आने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर 28% GST, जैसे पान मसाला, ऑटोमोबाइल, फाइव स्टार होटलों में रहना आदि.
GST के अन्य फुल फॉर्म
- GST – Goods and Service Tax
- CGST – Central Goods and Service Tax
- SGST – State Goods and Service Tax
- UTGST – Union Territory Goods and Service Tax
- IGST – Integrated Goods and Service Tax
GST से जुड़े FAQs
Question – GST का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – GST का फुल फॉर्म ‘Goods and Service Tax’ होता है.
Question – जीएसटी का फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Answer – GST फुल फॉर्म इन हिंदी “गुड्स एंड सर्विस टैक्स/ माल और सेवा कर” होता है.
Question – भारत में GST की शुरुआत कब हुई?
Answer – 1 जुलाई 2017 को भारत में GST की शुरुआत हुई.
Question – GST कितने प्रकार के होते हैं? नाम बताओ
Answer – GST चार प्रकार के होते हैं , जो आप निचे देख सकते है –
CGST
SGST
UTGST
IGST
Question – वस्तुओं और सेवाओं पर कितने प्रकार के कर लागू है?
Answer – 0%, 5%, 12%, 18% और 28% आदि जैसी वस्तुओं और सेवाओं पर 5-टाइप के टैक्स लागू है.
Question – GST का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer – दिल्ली में GST का मुख्यालय स्थित है.
Question – CGST का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Central Goods and Service Tax होता है.
Question – SGST का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – State Goods and Service Tax होता है.
Question – UTGST का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Union Territory Goods and Service Tax होता है. जिसे हिंदी में केंद्र शासित प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर कहते है.
Question – IGST का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Integrated Goods and Service Tax होता है. जिसका हिंदी अर्थ एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर होता है.
Question – विभिन्न प्रकार के सामानों पर कितने प्रकार की GST दरें लागू होती हैं?
Answer – 5 प्रकार की विभिन्न सामानों पर GST दरें लागू होती हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में GST Full Form – GST क्या है? साथ ही इसके प्रकार एवं फायदे से जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- जीएसटी का फुल फॉर्म
- GST Full Form in Hindi & English
- जीएसटी क्या है?
- GST के अन्य प्रकार
CGST
SGST
UTGST
IGST - जीएसटी के फायदे
- GST की विशेषताएं
- 5 तरह के जीएसटी रेट
- GST के अन्य फुल फॉर्म
- GST से जुड़े FAQs
इस लेख में मैंने GST Full Form – GST क्या है? साथ ही इसके प्रकार एवं फायदे से जुडी जानकारी से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी GST Full Form तथा GST क्या है? इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- ASHA का फुल फॉर्म
- Police का फुल फॉर्म
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
- MRI फुल फॉर्म
- ACD फुल फॉर्म
Leave a Reply