Gynecologist Doctor Kaise Bane | Gynecologist Doctor Banne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप जानेंगे कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बनें?
दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि महिलाओं के लिए एक विशेष डॉक्टर होता है जिसे हम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर या Gynecologist Doctor के नाम से जानते हैं, जो बीमारी, प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था, गर्भनिरोधक से संबंधित है. और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में, वह महिलाओं से संबंधित समस्याओं का इलाज करते हैं.
अगर आप भी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist Doctor) बनकर महिलाओं से संबंधित सभी समस्याओं का इलाज करना चाहते हैं या गयनेकोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, और Gynecologist Doctor Kaise Bane इसकी जानकारी तलाश रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist Doctor) कैसे बने? Gynecologist Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इसकी पूरी जानकारी से रूबरू करने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कौन होते है? (Who is a Gynecologist Doctor in Hindi)
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist Doctor) वह है जो महिलाओं से जुडी बीमारी, प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था, गर्भनिरोधक से संबंधित बीमारियों से निपटता है और स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में वह महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज करते हैं. यानी स्त्री रोग का अध्ययन करने के बाद स्त्री रोग का इलाज और निदान करने वाले व्यक्ति को स्त्री रोग विशेषज्ञ कहा जाता है. जिसमें रोगों के उपचार की प्रक्रिया में शल्य चिकित्सा और चिकित्सा दोनों प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है.
योग्यता (Qualification)
अगर आप Gynecologist Doctor बनना चाहते है, तो आपको इसके लिए कुछ निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होगी.
- यदि आप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको MBBS में प्रवेश लेने के लिए 10+2 Science, Biology से न्यूनतम 55% से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- Science, Biology में न्यूनतम 55% से 60% अंकों के साथ 12वीं पास करने के बाद, एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए NEET UG entrance exam को पास करना होगा.
- आपको बता दे की इसमें Gynecology के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 5 साल की MBBS Degree होनी आवश्यक है.
- उसके बाद आपको पीजी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए NEET PG entrance exam पास करनी होगी. इसके बाद आप M.S और M.D. प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने (Gynecologist Doctor Kaise Bane Information in Hindi)
यदि आप स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान, जीव विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि 12वीं कक्षा में आपके पास कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
उसके बाद आपको MBBS Program में एडमिशन लेना होगा. एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपके लिए नीट यूजी (NEET UG) एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना बेहद जरूरी है, जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है. लेकिन ध्यान रहे नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ पास करना बहुत जरूरी है.
क्योंकि आपके NEET UG प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपको एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है, इसलिए NEET UG प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आपको एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन मिल जाता है. जो 5.5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप (internship) भी शामिल होती है.
जब आप सफलतापूर्वक MBBS की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो आपको आगे नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा (NEET-PG entrance exam) देनी होगी. हालांकि इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है.
यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप पीजी कोर्स (PG course) में प्रवेश ले सकते हैं और विशेषज्ञता (specialization) का चयन कर सकते हैं.
जैसे ही आप नीट-पीजी (NEET-PG ) एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते हैं, तो आप Gynecology के M.S. या M.D. कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि इसमें भी आपको M.S. या M.D. कोर्स में स्पेशलाइजेशन चुननी होगी. एमएस या एम.डी. यह तीन साल का कोर्स है.
यदि आप इसे सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, तो आप इसमें डिग्री अर्जित करते हैं. इसके बाद आपको अस्पताल में या स्वतंत्र रूप से तीन साल की इंटर्नशिप सीनियर रेजिडेंसी पूरी करनी होगी. उसके बाद ही आप Gynecologist Doctor के तौर काम कर सकते है.
Course for Gynecologist Doctor
- MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
- Postgraduate Diploma in Gynecology and Obstetrics
- Master of Surgery (M.S.) in Gynecology
- Diplomate of Medicine (D.N.B.) in Gynecology
- Doctor of Medicine (M.D.) in Gynecology
MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) :- 12वी Science, Biology से न्यूनतम 55% से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में प्रवेश पाने के लिए NEET UG entrance exam को पास करे, उसके बाद ही आप MBBS में प्रवेश पा सकते है. जो 5.5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप (internship) भी शामिल है.
Postgraduate Diploma in Gynecology and Obstetrics :- स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आप एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर यह दो साल का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपसे MBBS degree मांगी जाती है.
Master of Surgery (M.S.) in Gynecology : – यह कोर्स आप एमबीबीएस के बाद कर सकते हैं, जो कि दो साल का कोर्स है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
Diplomate of Medicine (D.N.B.) in Gynecology : – एमबीबीएस के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए आप यह तीन साल का कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें प्रवेश लेने के लिए MBBS degree आवश्यक है.
Doctor of Medicine (M.D.) in Gynecology :- एमबीबीएस के बाद यह तीन साल का कोर्स है. इस कोर्स के बाद भी आप स्त्री रोग में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.
Gynecologist Doctor बनने के लिए MBBS Course Fees
एमबीबीएस कोर्स फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस अलग-अलग होती है. अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आप 5 साल की फीस 4 लाख से लेकर करीब 6 लाख तक देने पढ़ सकते हैं.
वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करते हैं तो आपको इसकी 5 साल की फीस करीब-करीब 40 लाख से 80 लाख या इससे ज्यादा का भुगतान करना पड़ सकता है.
इसके अलावा अगर आप M.S. या M.D. कोर्स करते है, तो M.S. या M.D. कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में करीब-करीब एक लाख से दो लाख तक लग सकती है, वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है, तो सरकारी कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस कुछ अधिक होती है.
Top Colleges to Become a Gynecologist Doctor
- University College of Medical Sciences, Delhi
- D Y Patil Medical College, Mumbai
- Armed Forces Medical College, Pune, Maharashtra
- Maulana Azad Medical College, New Delhi
- Christian Medical College, Vellore
- King George’s Medical University, Lucknow
- Annamalai University, Tamil Nadu
- B R Ambedkar Medical College, Bangalore
- Kasturba Medical College, Manipali
- Institute of Medical Sciences Banaras Hindu University, Varanasi
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सैलरी (Gynecologist Doctor Salary)
गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर (Gynecologist Doctor) सैलरी की बात करें तो उनकी शुरुआती सैलरी 35 हजार से 50 हजार तक होती है. और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे सैलरी बढ़ती जाती है, जो लाखों तक हो सकती है.
FAQs Related to Gynecologist Doctor
Question – MBBS कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – एमबीबीएस 5.5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप (internship) भी शामिल होती है.
Question – MBBS कोर्स करने के लिए कौनसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है?
Answer – एमबीबीएस कोर्स करने के लिए NEET UG एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है.
Question – एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – MBBS फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है.
Question – 12वीं के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स कैसे करे?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान, जीव विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि 12वीं कक्षा में आपके पास कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए. उसके बाद एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए NEET UG एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा. अगर आप NEET UG एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंको से पास करते है, तो आपको किसी अच्छे कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए प्रवेश मिल जाता है.
Question – स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किसे कहते है?
Answer – स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (Gynecologist Doctor) वह है जो महिलाओं से जुडी बीमारी, प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था, गर्भनिरोधक से संबंधित बीमारियों से निपटता है और स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में वह महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज करते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Gynecologist Doctor Kaise Bane | Gynecologist Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कौन होते है?
- Gynecologist Doctor के लिए योग्यता
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने
- Course for Gynecologist Doctor
- Gynecologist Doctor बनने के लिए MBBS Course Fees
- Top Colleges to Become a Gynecologist Doctor
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की सैलरी
- FAQs Related to Gynecologist Doctor
दोस्तों इस लेख में मैंने Gynecologist Doctor Kaise Bane | Gynecologist Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Gynecologist Doctor बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- डॉक्टर कैसे बने
- चिप मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- पशु चिकित्सक कैसे बने
- आर्मी में डॉक्टर कैसे बने
- MDS कोर्स क्या है? कैसे करे
- डेंटिस्ट डॉक्टर कैसे बने
- सर्जन डॉक्टर कैसे बने
Leave a Reply