GK Trending Quiz: हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं? जानिए
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक जीके महत्वपूर्ण सवाल जवाब हिंदी में
1. राजस्थान में कालीबंगा किस जिले में है?
जवाब : हनुमानगढ़ में
2. किस जिले में भीकमपुर का दुर्ग है?
जवाब : झालावाड
3. दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है?
जवाब : यमुना नदी के किनारे पर बसी हुई है.
4. अभी तक भारत के किस एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाया है?
जवाब : वीरेन्द्र सहवाग भारत के एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाया है.
5. प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी कौन हैं?
जवाब : बछेन्द्री पाल
यह भी पढ़े : नागिन झील (Nagin Jheel) कहाँ पर स्थित हैं?
6. पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?
जवाब : 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
7. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है?
जवाब : भूकंप की तीव्रता मापा जाता है.
8. पुराणों के अनुसार किसका रथ सात घोड़ॊ का है?
जवाब : सुर्य देव का
9. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
जवाब : वर्हि मण्डल
10. हजारों वर्षों से जीवित वह सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?
आज के इस सवाल का जवाब: अश्वत्थामा, बलि, व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य और भगवान परशुराम ये सभी सात चिरंजीवी हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर हजारों वर्षों से जीवित वह सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मलेरिया की दवा ‘कुनैन‘ किस पौधे से प्राप्त होती है?
- जीरो माइल स्टोन (Zero Mile Stone) कहाँ पर स्थित है?
- किस भारतीय एथलीट को “उड़न परी” के नाम से पुकारा जाता है?
- बुलंद दरवाजा किसने बनवाया था?
- धन की देवी लक्ष्मी जी का वाहन क्या है?
Leave a Reply