Happy Christmas Shayari in Hindi – Message, Quotes on Christmas Day Go Here – क्रिसमस ईसाई धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल 25 दिसंबर को ईश्वर के रूप में ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप बड़े धूमधाम से में मनाया जाता है.
इस दिन लगभग पूरी दुनिया में छुट्टी रहती है. आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों में एक दूसरे को उपहार देना, चर्च में समारोह और विभिन्न सजावट शामिल हैं. ईसाई धर्म के लोगों के लिए क्रिसमस दिवाली जैसा त्योहार है. इसलिए क्रिसमस के दिन रंग-बिरंगी रोशनी का नजारा भी जगमगाता हुआ देखा जा सकता है.
ऐसे में क्रिसमस विश करने के लिए हम आपके लिए Happy Christmas Shayari, Messages, Quotes in Hindi लेकर आए हैं. जिसके जरिए आप अपने दोस्तों या अन्य लोगों को क्रिसमस डे विश कर सकते हैं.
हैप्पी क्रिसमस शायरी इन हिंदी (Happy Christmas Shayari in Hindi)
आया है क्रिसमस का त्यौहार
चलो मनाये जमकर इस बार
देते है आपको क्रिसमस की ढेर सारी बधाई
ख़त्म करो आज सारी लढाई
हर साल क्रिसमस का त्यौहा आता हैं
सबको खुशियाँ दे जाता हैं
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाए तुम्हारी पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियों के दे जाएगा
दोस्तों Christmas का ये प्यारा त्यौहार
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार
देखो सांता क्लॉस आये हैं आपके द्वार
हमारी ओर से शुभकामनायें करें स्वीकार
हैप्पी क्रिसमस डे
सच्चे दिल से क्रिसमस मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भूल कर
दिल से सबको गले लगाना
खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर
गम का अँधेरा हो कोसों दूर
आपके परिवार को मिले हमेशा खुशिया भरपूर
Christmas पर बरसे नूर
Merry Christmas की शुभकामनायें
क्रिसमस आया, क्रिसमस आया
बच्चों का मन ललचाया
सांता क्लॉस आएंगे, नए खिलौने लायेंगे
सैंटा ने दी आवाज, Aeni आओ, Johny आओ
क्रिसमस का ये दिन, ख़ुशीयों से मनाओ
आया दिन क्रिसमस का
थोड़ी खुशियाँ मना लो
क्रिसमस के संग थोड़े
नववर्ष के भी सपने सजा लो
ना देखो जात को ना देखो पात को
देख लो थोड़ा इंसान का जज्बात
वक्त है क्रिसमस का
थोड़ी हमसे कर लो मुलाकात
जगाओ अपने मन में
प्रकृति के प्रति सद्भावना
देते हैं हम आपको सच्चे दिल से
क्रिसमस डे की शुभकामना
Message in Hindi on Christmas Day
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को दे खुशियों हजार
क्रिसमस लाये आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह त्योहार
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
क्रिसमस डे की बहुत बहुत बधाईयाँ
नाचेंगे कूदेंगे धमाल मचाएंगे
हार्ड होगी क्रिसमस की पार्टी हमारी
निकाल लेना थोड़ा वक्त
बना लेंगे अपनी दुनिया सारी
क्रिसमस पर हम लाते हैं
प्यारे प्यारे क्रिसमस ट्री
हमसे भी मिल लेना
अगर हो थोड़ा फ्री
निकाल लेना थोड़ा वक्त मेरे प्यार
25 दिसंबर की शाम में रहेगा तेरा इंतजार
अगर तू ना आई , अगर तू ना आई उस दिन तो
मेरा Christmas ना रहेगा Christmas त्यौहार
पर्व क्रिसमस का आया
अपने संग खुशियां लाया
तेरा दोस्त तेरे लिए
मैरी क्रिसमस फरमाया
लो आ गया जिस का था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
25 दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार
ना कार्ड भेज रहा हूँ
न कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहा हूँ
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं
और तारों ने आसमां को सजाया हैं
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं
हैप्पी क्रिसमस डे पर कोट्स (Quotes on Happy Christmas Day)
क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये
सुन लो सारे जनमानस
बोलो हैप्पी क्रिसमस
आया है क्रिसमस का त्यौहार
लाया है खुशियों की बौछार
मना लो यारों जश्न
बरसा दो खूब सारा प्यार
सुन लो मेरे सारे यार
आ गया है क्रिसमस का त्यौहार
कर लो खूब सारी शॉपिंग
बरसा दो अपना प्यार अपार
दिवाली पर पटाखे जलते हैं
होली पर रंग बरसते हैं
आ गया क्रिसमस
घरों में क्रिसमस ट्री सजते हैं
हैप्पी क्रिसमस डे
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से
Hapay Merry Christmas
गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चाँदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है
जमीन ने आसमान से कहा
सूरज ने जहाँ से कहा
चाँद ने रात से कहा और
मैने आप से कहा हैप्पी Merry Christmas डे
Christmas Shayari in Hindi
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाये
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना
बहुत प्यारा साल रहा है
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना
दिल से मनाये क्रिसमस आप
मिले आपको सब का साथ
दिल में हो जो ख्वाइशें आपके
पूरी हो जाये आज हाथों हाथ
जब हम बच्चे थे तब हम उनके आभारी हुआ करते थे
जो क्रिसमस पर हमारे पैरों के लिए मोज़े देते थे
तो भला हम मोजों के लिए पाँव देने पर भगवान् के आभारी क्यों नहीं हैं
दिन-ब-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार ढंकी बोछार
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार
क्रिसमस आए बन कर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
बस इतनी सी दुआ करता हैं आपको ये चाहने वाला
प्रभु यीशु के पवित्र पर्व
क्रिसमस की आप सभी को बधाई
परमेश्वर की पवित्र मार्ग का
अनुसरण करें वो सदैव साथ है
अपने बंदों की सिर पर उसका हमेशा हाथ है
friends के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
friends के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
क्रिसमस को दिल से मनाये
अंदर की अच्छाई को जगाये
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं
आ गया क्रिसमस का त्यौहार
मिलकर करो खुशियों का इज़हार
नाचो गाओ जश्न मनाओ
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ
अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ
हैप्पी क्रिसमस डे
Happy Christmas Shayari in English
Christmas festival has come
let’s celebrate this time
wish you a very merry christmas
end all fighting today
Christmas comes every year
brings happiness to all
May you get them all this year
what your heart desires
someone will come as an angel
will fulfill all your hopes
Will give gifts of happiness on this auspicious day of Christmas
Friends, this lovely festival of Christmas
bring immense happiness in your life
look santa claus has come to your door
accept our best wishes
happy christmas day
celebrate christmas with all your heart
make everyone happy
forgetting everything that is alien to you
heart hug
happiness is happiness all around
May the darkness of sorrow be far away
may your family be blessed with happiness always
Noor rained on Christmas
Merry Christmas Wishes
Christmas is here, Christmas is here
tempted the children
Santa Claus will come, bring new toys
Santa called, come Aeni, come Johny
Celebrate this Christmas day with joy
the day of christmas came
have some fun
little with christmas
make new year dreams
Don’t look at caste, don’t look at caste
look at the spirit of a little man
it’s christmas time
meet us for a while
wake up in your mind
harmony with nature
we give you sincerely
merry christmas day
Message on Christmas Day in English
Christmas cheer and excitement
always give thousands of happiness to your life
may christmas bring spring in your life
May happiness and prosperity be your door
wish you a merry christmas
what should i ask god for you
may happiness always be your way
smile on your face like this
The way fragrance accompanies a flower
wish you a very merry christmas day
dance jump jump rock
Our Christmas party will be hard
take some time
I will make my whole world
on christmas we bring
cute cute christmas tree
meet us too
if you are free
take some time my love
Will be waiting for you in the evening of 25 December
If you don’t come, if you don’t come that day
My Christmas will not be a Christmas festival
the festival of christmas came
bring happiness with you
your friend for you
said merry christmas
here is what you were waiting for
say all together my friend
25 December brought Christmas spring
merry christmas my friend
no sending card
not sending any flowers
I only sincerely love you
sending merry christmas
the moon has spread its moonlight
and the stars decorate the sky
see the gift of happiness this christmas
an angel has brought from heaven on the day of
Quotes on Happy Christmas Day in English
Christmas cheer and excitement
forever your life
be full of happiness
whatever dreams you have in your eyes
And whatever desires are hidden in the heart
May this Christmas festival make them come true
our best wishes for you
listen all the people
say happy christmas
Christmas festival has come
has brought a shower of happiness
celebrate guys
shower lots of love
listen all my friends
Christmas is here
do a lot of shopping
shower your love
crackers are lit on diwali
Colors rain on Holi
Christmas is here
Christmas trees are decorated in the houses
happy christmas day
always stay away from the shadows of sorrow
Never face loneliness
May your every wish and every dream come true
This is my prayer from the bottom of my heart
Happy Merry Christmas
Gulshan Mubarak to Gul
Chandni Mubarak to the moon
Shayari Mubarak to the poet
merry christmas to you from us
Gul has sent Gulfam from Gulshan.
the stars have sent salutations from the sky
wish you a merry christmas
We have sent this message only to you
the earth said to the sky
from where the sun said
the moon said to the night and
I Told You Happy Merry Christmas Day
दोस्तों इस लेख में मैंने Happy Christmas Shayari in Hindi – Christmas Day Messages, Quotes बताये है. जो आप अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो को इनके द्वारा क्रिसमस डे पर शुभकामनाएं दे सकते है.
यह भी पढ़ें
- हग डे कैसे मनाया जाता है?
- किस डे कैसे मनाया जाता है?
- वैलेंटाइन डे पर शायरी
- प्रॉमिस डे कोट्स
- रोज डे कैसे मनाया जाता है
- हैप्पी रोज डे शुभकामनाएं मैसेज
- प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है
- चॉकलेट डे कब है
- हैप्पी टेडी डे शायरी, संदेश, कोट्स
Leave a Reply