Happy Holi Jokes 2024 in Hindi – Funny Holi Chutkule And Shandar Joks – दोस्तों, हमारे भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक होली का त्योहार है, जिसे पूरे देश में हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
इस वर्ष होली का त्यौहार 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. इन त्योहारों में लोग पानी के पिचकारियों से होली खेलते हैं, कोई रंग से होली खेलता है तो कोई गुलाल से होली खेलता है, साथ ही इन त्योहारों में विशेष रूप से स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. लेकिन ऐसे में अगर इस त्योहार में Happy Holi Jokes या कुछ चुटकुले हों तो इस त्योहार का मजा और भी दोगुना हो जाता है.
इसीलिए हम आपके लिए होली के खास अवसर पर कुछ ऐसे मजेदार Happy Holi Jokes 2024 in Hindi – Funny Holi Chutkule And Shandar Joks लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते अपने होली के त्यौहार का दुगना मजा ले पाएंगे.
साथ ही आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से Happy Holi Jokes या Happy Holi Funny के माध्यम से विश करने के लिए शेयर कर सकते है. तो चलिए अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं सिलसिला हंसने-हंसाने का, तो इस लेख के साथ बने रहे.
हैप्पी होली जोक्स (Happy Holi Jokes 2024 in Hindi)
Happy Holi Jokes, Holi Funny Chutkule, Holi Messages, Happy Holi Status, Funny Holi Images, Holi Funny Wishes –
होली में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना
नहीं तो कोई भी तुम्हारे हाथ में रोटी थमाकर चला जायेगा
जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी
अगर बाहर तुम नहीं आए तो
घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी
बुरा ना मनो होली है, हैप्पी होली
बुरा न मानो, होली है
ये कहकर जो लोग आप पर रंग डालकर चले जाते हैं
आप भी दिवाली आने पर बुरा न मानो, दिवाली है
कहकर उनपर बम डाल देना
हैप्पी होली – Happy Holi
होली है रंग से एतराज करने वालों को रंग न लगाएं
बल्कि कीचड़ में पटक पटक कर नहलाएं
और कहे बुरा ना मनो होली है
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया
लेकिन ये क्या ??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया
हैप्पी होली – Happy Holi
मजेदार चुटकुले – Funny Holi Chutkule
अगर किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर का नंबर हो,
तो कह देना उस गब्बर से की 25 मार्च को कालिया इंतजार कर रहा होली पर
Wife ने गुस्से से अपने पति को फोन किया और बोली कहां हो..?
Husband अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास हु, जहां तुमने हार पसंद किया था
पिछली होली को याद आई वो शॉप..?
Wife थोडा अजीब मुंह बनाते हुए बोली हां जी याद है…
Husband Sorry यार मैं उस समय तुम्हें हार दिला नहीं सका था
लेकिन मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा…
Wife ये सुन कर पती से खुशी से बोली हां जी याद है…
मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं, आप कितने अच्छे हैं
बताइए आज क्या बना दूं खाने में आप के लिए…?
Husband अरे भागवान, मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हूं,
कितने ले लूं तुम्हारे लिए… और तू आज मेरे लिए मटर पनीर बना…
Wife यह सुनकर कोमा में….
Bura Na Mano Holi… Happy Holi
एक साधु को गाने का बहुत शौक था
लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी
होली के दिन भांग पीकर साधु
वही अपनी फटी हुई आवाज में
जोर-जोर से गाना गाने लगा .. महबूबा ओ महबूबा…
गाना गाते हुए साधु बेचारा
भांग के नशे में नाले में जा गिरा
फिर क्या? नाले में उसकी आवाज आई
“मैं डूबा ओ मैं डूबा” अरे कोई तो बचाओ “मैं डूबा ओ मैं डूबा”
गलियों में निकलो बनाकर टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली चोली
अरे जो मुस्कुराए उसे अपनी बाहों में भर लो
रंग लगाकर कह दो, बुरा ना मानो होली है
एक लड़का लड़की से बोला हर Sunday आपके गालों पर रंग क्यों लगा होता है.
लड़की बोली लड़के से अरे मैं हर Sunday होली खेलती हु
लड़का बोला क्यों?
तो लड़की ने बोली अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है
Sunday यानी की Holiday होता है
इसलिए मैं हर Sunday होली खेलती हु
नॉनवेज चुटकुले इन हिंदी (Non Veg Chutkule in Hindi)
गर्लफ्रेंड ने अपनी होली की फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी
और लिखा कितनी गंदी लग रही हूं ना मैं.. छी.. ?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया अबे वैसे भी तू कौन-सी अच्छी लगती है…
बुरा न मानो होली है.. अब तो पक्का Breakup – ब्रेकअप
बंटी ने पिटुं से कहाँ ओए तूने लाली के साथ होली क्यों नहीं खेली?
पिटुं अरे यार उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था
बंटी बोला पिटुं से, तो उसमें क्या था.. तू बन जाता उसका बॉयफ्रेंड..
पिटुं ने बोला बंटी से नहीं यार, जो आज तक किसी की ना हो सकी.. वो भला मेरी क्या होगी?
एक आदमी होली के दिन ये गुनगुना रहा था
घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे.. घर में नहीं है पानी तो होली कैसे मनाऊ रे..
उसका ये गाना सुनकर पड़ोसी ने कहा पानी हो ना हो, होली तो मनाना चाहिए
उधार ले कर ही सही, साल में एक बार तो नहाना चाहिए
एक घर से रमन और उनकी पत्नी निशा के हंसने की काफ़ी आवाजें आती रहती थीं मोहल्ले के कई लोग एकत्र होकर उनके यहां खुशहाली का राज जानने पहुंचे
मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुए रमन बोला हमारे यहां मेरी बीबी निशा बेलन, चिमटा आदि फेंककर मारती है, हम लट्ठमार होली खेलते हैं…
अगर मुझे लग जाता है तो वो हंसती रहती है और नहीं लगता है तो मैं हंसता रहता हूं
Gandi Hindi Jokes in Holi
दारू की खुशबू बियर की मिठास
गांजे की रोटी चरस का साग
भांग के पकोड़े अफीम का प्यार
मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार
भयानक सत्य
सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता
लेकिन होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है
इसलिए सतर्क रहें
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे
वरना, बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी बुरा ना मनो होली – हैप्पी होली
आजादी के शुभ अवसर पर
हमें ये राखी का त्योंहार अच्छे से मनाना चाहिए
और
घरों में दिपक लगा कर
होली खेलनी चाहिये
क्युंकि आज ही के दिन गांधीजी ने रावण को मारकर
महाभारत का युद्ध जीता था
और
अमेरिका को आजाद कराया था
इसलिए एक बार फिर से
ईश्वर आपको भांग में भीगे हुए इस Msg को झेलने की शक्ति प्रदान करें
कुछ दिन बाद आपका मुँह काला, हरा, पीला और नीला हो जायेगा
चिंता ना करो अब यारों, 8 मार्च को दिन बुधवार होली दिन फिर से आएगा
मेरे ओर से सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
सरकारी नौकरी वालों को Happy Holi
प्राइवेट नौकर वालों को Shubh Holi
और हाउस वाइफ वालों को “कैसी होली, काहे की होली”
बस बनाते रहो मिष्ठान्न और पूरन पोली
बुरा ना मानो होली है हैप्पी होली
दोस्तों इस लेख में मैंने Happy Holi Jokes 2024 in Hindi – Funny Holi Chutkule And Shandar Joks इस लेख प्रस्तुत किये है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह Happy Holi Jokes 2024 in Hindi में पसंद आये होंगे.
अगर आपको यह होली जोक्स अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से Happy Holi Jokes या Happy Holi Funny के माध्यम से विश करने के लिए या शेयर करने के लिए उपयोगी लगते है, तो इस लेख अपने दोस्तों तक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- Happy Par Holi Shayari in Hindi
- Independence Day Par Shayari – इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- हनुमान जयंती कब है?
- महावीर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है?
- International Women’s Day कब और क्यों मनाया जाता है?
Leave a Reply