Hindi Grammar General Knowledge Se Jude Prashn Aur Uttr – दोस्तों इस लेख में हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों अगर आप बैंक, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी जैसे किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो हिंदी व्याकरण के सामान्य ज्ञान (Hindi Grammar General Knowledge) से संबंधित ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) पर अधिक ध्यान दें और उसका अच्छे से अध्ययन करें, ताकि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ठीक से कर सकें.
इसलिए इस लेख में हम आपके लिए हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar Questions & Answers) सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न और उत्तर से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना आसान हो सके, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर (Hindi Grammar Questions & Answers)
Question – निम्न में से स्वर संधि का उदाहरण कौनसा है?
Answer – अन्वय
Question – वचन के अधीन संज्ञा के रूप कितने तरह से परिवर्तित होते है?
Answer – दो तरह से परिवर्तित होते है.
Question – अकर्मक क्रिया कितने प्रकार की होती है?
Answer – अकर्मक क्रिया दो प्रकार की होती है.
Question – उल्लास का संधि विच्छेद होंगा?
Answer – उत्+लास
Question – आंवला में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
Answer – आंवला में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
Question – सबसे पहले अपनी आत्मकथा किसने लिखी थी?
Answer – डॉ राजेंद्र प्रसाद ने
Question – वह हमेशा नहाया और धोया रहता है?
Answer – द्वन्द समास
Question – पलक किस भाषा का शब्द है?
Answer – फारसी
Question – अंगुली का तध्द्व रूप क्या है?
Answer – उंगली
Question – किस शब्द में अनुनासिकता है?
Answer – सौंपना
GK Hindi Grammar सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Question – ‘श्रीमान’ शब्द में कौन सी अशुद्धता है?
Answer – हलन्त संबंधी
Question – “प” वर्ग का अंतिम व्यजन क्या है?
Answer – म
Question – ‘हास्व स्वर’ किस श्रेणी में है?
Answer – अ, इ, उ, ऋ
Question – समास किसे कहते हैं?
Answer – शब्दों के मेल को कहते है समास
Question – बात को लिखित भाषा में बताते हैं?
Answer – लिखकर
Question – “कस्तूरी” का (लिंग) शब्द क्या है?
Answer – “कस्तूरी” का शब्द स्त्रीलिंग होता है.
Question – कहां जाना मुश्किल है?
Answer – दुर्गम
Question – ‘मूर्धन्य’ कौन सा वर्ण है?
Answer – ढ
Question – उत्कर्ष का विलोम शब्द क्या है?
Answer – अपकर्ष
Question – ‘पुष्प’ कौन सा शब्द है?
Answer – तत्सम
GK हिंदी व्याकरण FAQs
Question – अच्छे कुल में जन्म लेने वाले को क्या कहते हैं?
Answer – कुलीन
Question – किसको जीता नहीं जा सकता वह क्या है?
Answer – अजेय
Question – प्रत्येक वर्ग का महाप्राण व्यंजन क्या है?
Answer – चैथा
Question – उ, ऊ का उच्चारण क्या है?
Answer – होठों
Question – “नवरात्र” में समास कौन सा है?
Answer – द्विगु समास
Question – निम्नलिखित “प” वर्ग के वर्ण कौन से हैं?
Answer – औष्ठ्य
Question – निम्न में से “सही वाक्य” चुनिए?
Answer – वह दण्ड के योग्य है
Question – दो पर्वतों के बीच से जाने का मार्ग?
Answer – दर्रा
Question – “दाता शब्द” का स्त्रीलिंग क्या है?
Answer – दात्री
Question – चतुराई शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
Answer – आई
Question – “क” वर्ग का उच्चारण स्थान क्या है?
Answer – कण्ठ
Question – “लुटेरा” में प्रत्यय दीजिए?
Answer – एरा
Question – हिन्दी का प्रथम नाटक कौन सा है?
Answer – नहुष
Question – हिन्दी के प्रथम काव्य शिक्षक कौन है?
Answer – केशवदास जी
Question – राजा के दूत को क्या कहते है?
Answer – राजदूत
Question – तुम, वह और मैं पिकनिक पर जायेंगे यह वाक्य किस वचन में है?
Answer – बहु वचन
Question – भारत की राष्ट्रभाषा क्या है?
Answer – हिंदी
Question – देश में कौन सा समुदाय है?
Answer – कर्म तत्पुरुष
Question – शब्द में कौन सा विशेषण है?
Answer – कुतज्ञ
Question – व्याकरण भाषा में क्या बताता है?
Answer – नियम
Hindi Grammar Questions & Answers
Question – निम्नलिखित में से कौन सी वर्तन अशुध्द है?
Answer – उरिण
Question – “अध्ययन” में कौन सी संधि है?
Answer – यण संधि
Question – “आकाशगंगा” का समानार्थी शब्द क्या है?
Answer – ये सभी
Question – वह वाक्य चुनिए जो गलत है?
Answer – गीता सबसे श्रेष्ठतम ग्रन्थ है.
Question – उपसर्ग किस शब्द में प्रयुक्त हुआ है?
Answer – उपकार
Question – इनमें से कौन-सा स्वर दीर्घ संधि में नहीं है?
Answer – ए
Question – कमल शब्द का विलोम शब्द क्या है?
Answer – सरोज
Question – हिंदी में व्यंजनवर्णा की संख्या कितनी हैं?
Answer – 33
Question – नेत्र शब्द में कौन-सा समान रूप है?
Answer – अक्षि
Question – दो-दो वस्तुओं का समूह
Answer – जोड़ा
Question – निम्नलिखित में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए?
Answer – अभिव्यक्ति
Question – ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है?
Answer – पूर्वी हिंदी
Question – मखमल के जूते मारना?
Answer – मीठी बातों से लज्जित करना
Question – किस शब्द में अनुनासिकाता है?
Answer – सौंपना
Question – देश में कौन सा समुदाय है?
Answer – कर्म तत्पुरुष
Question – मात्राएँ कितने प्रकार की होती है?
Answer – तीन
Question – निम्नलिखित में से किसमे “यण” संधी है?
Answer – यद्यपि
Question – “उत्कृष्ट” शब्द का विलोम क्या है?
Answer – निकृष्ट
Question – इनमें से कौन-सा शब्द संज्ञा से व्युत्पन्न विशेषण नहीं है?
Answer – अपमान
Question – अग्नि परीक्षा देना?
Answer – कठिन परिस्थिति में पडना
Question – ‘‘सौभाग्य‘‘ का तद्भव शब्द क्या है?
Answer – सुहाग
Question – जिन शब्दों में स्वतंत्र सत्ता नहीं होती, उन्हें क्या कहते हैं?
Answer – यौगिक
Question – स्पर्श व्यंजन वाला वर्ग कौन सा है?
Answer – क, च, त, प,
Question – सिर को हथेली पर रखते हुए?
Answer – मरने के लिए तैयार होना
Question – इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है?
Answer – काली
Question – ‘‘नाक में दम कर देना‘‘ मुहावरे का अर्थ बताइए?
Answer – बहुत परेशान करना
Question – पुष्प कौन सा शब्द है?
Answer – तत्सम
Question – उसने इस घटना को अपनी आँखों से देखा, वाक्य में कारक क्या था प्रयोग किया जाता है?
Answer – करण कारक
Question – मगही किस भाषा की बोली है?
Answer – राजस्थानी
Question – हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ था?
Answer – उत्तरभारत
Question – भारत में हिंदी का संवैधानिक रूप क्या है?
Answer – राजभाषा
Question – स्वरों की संख्या कितनी मानी जाती है?
Answer – 11
Question – ‘ब्रजबुली’ के नाम से किसे जाना जाता है?
Answer – पुरानी बांग्ला
Question – किसने कहा है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है?
Answer – अरस्तू ने
Question – छत्तीसगढ़ी बोली हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण पर आधारित है?
Answer – पूर्वी हिन्दी
Question – हिंदी प्रचार सभा का मुख्यालय दक्षिण भारत में कहाँ स्थित है?
Answer – चेन्नई
Question – कहानीकार हिन्दी में कौन प्रसिध्द हैं?
Answer – प्रेमचंद
Question – विधानसभा में कौन सी संज्ञा है?
Answer – समूहवाचक संज्ञा
Question – सकर्मक क्रिया के प्रकार कितने होते है?
Answer – सकर्मक क्रिया तीन प्रकार की होती है.
Question – हिन्दी भाषा की लिपि क्या है?
Answer – देवनागरी
Question – संज्ञा कितने प्रकार की होती है?
Answer – संज्ञा पांच प्रकार की होती है.
Question – जाटू किस उपबोली का नाम है?
Answer – बांगरू
Question – तीन नंबर का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?
Answer – तिस्त्र
Question – आवट प्रत्यय के लिए कौन-सा शब्द नहीं है?
Answer – खुरहट
Question – अकर्मक क्रिया के प्रकार कितने होते है?
Answer – अकर्मक क्रिया के दो प्रकार होते है
Question – श्याम सोता है, इसमे कौनसी क्रिया है?
Answer – अकर्मक क्रिया
Question – हिंदी मानक वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
Answer – हिंदी मानक वर्णमाला में 52 अक्षर होते हैं.
Question – जो पात्र अकेले नहीं रह सकते, वे क्या कहलाते हैं?
Answer – अयोगवाह कहलाते हैं.
Question – निम्न में से कौन सा अल्पविराम है?
Answer – वह रोज आता है.
Question – पहला हिंदी नाटक कौन सा है?
Answer – नहुष हिंदी का पहला नाटक है.
Question – प्रियसदीप को मिलाने से क्या रूप बनता है?
Answer – प्रेयसी
Question – कौनसे काल को स्वर्ण युग कहा जाता है?
Answer – भक्ति युग को स्वर्ण युग कहा जाता है.
Question – कौन हवा का पर्यायवाची है?
Answer – बयार
Question – कौन सी भाषा संस्कृत भाषा का दोष है?
Answer – संस्कृत भाषा में पालि भाषा का दोष है.
Question – क्रिया विशेषण किसे कहते हैं?
Answer – जो अपरिवर्तनशील शुद्ध क्रिया के विशेषण बतलाता है. उन्हें क्रिया विशेषण कहते हैं.
Question – वाच्य के कितने भेद होते है?
Answer – वाच्य के निम्म तीन भेद होते है.
Question – अपव्यय को परिभाषित करें?
Answer – जिन शब्दों में लिंग या काल के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, वे अव्यय कहलाते हैं.
Question – हिन्दी व्याकरण (Hindi Grammar) के आधार पर किसी शब्द का नाम लिखिए?
Answer – हिन्दी व्याकरण (Hindi Grammar) के आधार पर एक वाक्य में चार प्रकार के विद्वेषपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया जाता है. संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण
Question – समुद्र मंथन करना का अर्थ है?
Answer – कठोर परिश्रम करना है.
Question – उष्म और संयुक्त किसके प्रकार है?
Answer – व्यंजन के
Question – मेरा लड़का आलसी है यह कौन सा विशेषण है?
Answer – विधेय-विशेषण है
Question – हिन्दी में कितने वर्ण है?
Answer – 52
Question – हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है?
Answer – उत्तरभारत में
Question – इस देश की कौन सी भाषा पुरानी है?
Answer – संस्कृत भाषा
Question – कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?
Answer – मराठी
Question – दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है?
Answer – चेन्नई में
Question – ‘मैं आज नहीं पढूँगा’ कौन-सा वाक्य है?
Answer – निषेधवाचक वाक्य है
Question – ‘रसभरा’ कौन-सा तत्पुरुष समास है?
Answer – करण-तत्पुरुष
Question – पदबंध कितने प्रकार के है?
Answer – 3
Question – उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं?
Answer – 4
दोस्तों इस लेख में मैंने Hindi Grammar Questions & Answers – GK Hindi Grammar General Knowledge Quiz इससे जुड़ी जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
यदि आपको यह जानकारी हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) से संबंधित जानकारी जानने या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply