Holi Par Essay 2024 in Hindi – Holi Kyon Manae Jaati Hai – होली सभी के लिए खुशियों से भरा एक प्रमुख त्योहार है. जिसे हिंदुओं के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं.
होली के इस दिन लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं. और होली का पर्व का रंग हम सभी को एकजुट कर रिश्तों में प्यार तथा अपनेपन का रंग भरता हैं. क्योकि होली का त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार सबसे खूबसूरत और बेहतरीन रंगों का त्योहार माना जाता है.
इस दिन सभी के घरों में स्वादिष्ट व्यंजन और कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. क्योंकि यह दिन सभी के लिए बेहद खास होता है. लेकिन अधिकतर ऐसा देखा गया है कि परीक्षा में होली का निबंध (Holi Par Essay)अवश्य पूछा जाता है. जिसमें 1000 शब्दों का Holi Kyon Manae Jaati Hai? होली का क्या महत्व है? ऐसे ही विषय पर आपको होली पर निबंध लिखना होता है.
इसलिए इस लेख में हम आपको Holi Par Essay तथा Holi Kyon Manae Jaati Hai और इसके क्या महत्व है? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक जुड़े रहें –
होली पर निबंध (Essay on Holi 2024 in Hindi)
होली का त्योहार प्रतिवर्ष मार्च के महीने में खुशियों के साथ आता है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार होता है. जिसमें लोग रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर बड़े उत्साह से तथा विश्वास के साथ होली मनाते हैं.
भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है होली, जो जीवन के उत्साह, उल्लास और उमंग को बनाए रखने का काम करता है. इसलिए यह होली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है.
होलिका दहन फाल्गुन (फागुन) मास की पूर्णिमा के दिन किया जाता है और अगले दिन चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगोत्सव के रूप में यानि होली का पर्व मनाया जाता है.
इस वर्ष 2024 में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार होली 25 मार्च, 2024 सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी. होली के इस त्योहार पर लोग मिलजुल कर, गले मिल कर और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाते हैं. और होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते है.
इसके साथ ही इस दौरान धार्मिक और फागुन गीत भी गाए जाते हैं. होली पर तो कई जगह DJ बजाते हैं. इस दिन हम सभी के घरों में विशेष रूप से स्वादिष्ट व्यंजन, गुझिया, पापड़, हलवा आदि बनाए जाते हैं. और रंगों की होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है.
तो आइए आगे जानते हैं होली क्यों मनाई (Holi Kyon Manae Jaati Hai) जाती है. क्योंकि अक्सर Holi Par Essay में इस विषय पर लिखना होता है.
होली क्यों मनाई जाती है?
प्राचीन इतिहास के अनुसार होली मनाने के पीछे एक कारण है. क्योंकि प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक राक्षस हुआ करता था. हिरण्यकश्यप असुरों का राजा था जो खुद को भगवान मानता था. उनकी होलिका नाम की एक दुष्ट बहन थी और हिरण्यकश्यप का एक पुत्र था जिसका नाम प्रह्लाद था. जो भगवान विष्णु जी के बहुत बड़े भक्त थे.
पुत्र प्रह्लाद की भगवान विष्णु में असीम आस्था थी, लेकिन हिरण्यकश्यप को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. क्योंकि हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु का विरोधी था. इसलिए हिरण्यकश्यप अपने पुत्र की इस बात पर भगवान विष्णु के प्रति असीम भक्ति का विरोध करता था.
लेकिन पुत्र प्रह्लाद अपने पिता हिरण्यकश्यप की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए भगवान विष्णु का जाप करता रहा. यह सुनकर हिरण्यकश्यप बहुत क्रोधित हो गया और कई बार हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रह्लाद को मारने की कोशिश की लेकिन वह इस प्रयास में असफल होता रहा.
तमाम कोशिशों के बाद हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका की सहायता लेने की सोची. क्योंकि होलिका को भगवान से वरदान प्राप्त था कि कोई भी उसे आग में नहीं जला सकता.
उसके बाद हिरण्यकश्यप की सलाह के अनुसार कई लकड़ी की चिता बनाई जाती हैं. जिसमें होलिका के साथ प्रह्लाद को बैठाया जाता है. और उस लकड़ी की चिता में आग लगा दी जाती है.
लेकिन प्रह्लाद उस अग्नि में भी भगवान विष्णु का जाप कर रहा था. और चिता की अग्नि ने रुद्र का रूप धारण कर लिया और भगवान विष्णु की कृपा से भक्त प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ. लेकिन होलिका ने अपने वरदान का दुरूपयोग करने के कारण उस अग्नि में उसकी मृत्यु हो गई.
इस कहानी का एक मात्र तात्पर्य यह है की कितनी भी बुराई क्यों न हो एक न एक दिन बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है. इसीलिए आज भी होली के दिन हर कोई रात में लकड़ी, घास और गाय के गोबर का ढेर जलाकर होलिका दहन करता है. और होलिका दहन के साथ-साथ लोग अपनी बुराइयों को भी दूर करते हैं.
और अगले दिन सभी लोग हर्षोल्लास के साथ एक दुसरे को गुलाल प्रेम-स्नेह के साथ लगाते है. और होली का आनंद उठाते है.
होली का क्या महत्व है? (What is the Significance of Holi)
होली का त्योहार हर साल मार्च महीने में फाल्गुन (फागुन) मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार होली 25 मार्च, 2024 सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी.
इस दिन सभी कर्मचारियों तथा छात्रों का दो दिन का अवकाश होता है. पहले दिन लकड़ी की होलिका बनाकर होलिका जलाई जाती है और अगले दिन होली मनाई जाती है. होली के दिन बच्चे घर-घर जाकर ढोलक और रंगों से होली मनाते हैं.
कहा जाता है कि होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों को उबटन जैसे हल्दी, सरसों, दही का पेस्ट आदि लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि उस दिन उबटन लगाने से व्यक्ति के सभी रोग दूर हो जाते हैं.
लेकिन होली का महत्व यह है कि होली के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, इसलिए लोगों को इस त्योहार से काफ़ी कुछ सिख मिलती है. क्योंकि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अच्छाई की हमेशा जीत होती है. इसलिए मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चलें.
इसके अलावा आपको बता दें कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें कई लोग वर्षों पुरानी दुश्मनी, लड़ाई, झगड़ा भुलाकर एक दूसरे से गले मिल जाते हैं. इसलिए इस पर्व को मित्रता का प्रतीक भी कहा गया है.
होली निबंध पर 10 प्रमुख बिंदु (10 Key Points on Holi Essay)
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है
Holi का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है
यह भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है
प्रतिवर्ष यह त्योहार फाल्गुन मार्च के महीने में मनाई जाती है.
हर साल होली के पहले दिन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन किया जाता है.
यह त्योहार विष्णु के एक भक्त प्रह्लाद को आग में जलाने के असुरों के असफल प्रयास की याद में मनाया जाता है.
इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से होलिका जलाई जाती है और अगले दिन बुराई के अंत और भक्त प्रह्लाद के प्रचंड ज्वाला में जीवित रहने का उत्सव एक दूसरे पर रंग और गुलाल डालकर खुशी के साथ मनाया जाता है.
गुलाल क्रूरता पर प्रेम की जीत, अहंकार पर भक्ति, अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. इसलिए इस त्योहार पर हम सभी रंगों से खेलकर होली को खुशी से मनाते हैं.
सभी बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होलिका के रूप में भगवान की पूजा करते हैं
इस पर्व पर हमें अपने भीतर की सभी बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए और प्रेम से सभी का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि भक्त प्रह्लाद ने भी भगवान विष्णु को रंग लगाकर अपनी भक्ति को मजबूत किया और सभी को प्रेम का संदेश दिया.
होली पर निबंध (Holi Par Essay) से जुड़े प्रश्न और उत्तर (FAQs)
Questions – इस साल कब मनाया जाएगा होली का त्योहार?
Answers – इस वर्ष 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा होली का त्योहार
Questions – होली का त्योहार क्यों मनाया जाता है?
Answers – भक्त प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था लेकिन हिरण्यकश्यप असुरों का राजा था जो खुद को भगवान मानता था. जिसका पुत्र प्रह्लाद था, जो भगवान विष्णु का भक्त था, जो हिरण्यकश्यप को पसंद नहीं करता था. इसलिए भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को असुरों द्वारा उसे आग से जलाने के असफल प्रयास की याद में मनाया जाता है.
Questions – होली को कौन सा त्यौहार कहा जाता है?
Answers – होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है.
Questions – हिरण्यकश्यप की बहन का क्या नाम था?
Answers – होलिका हिरण्यकश्यप की बहन का नाम था.
Questions – होलिका को कौन सा वरदान मिला था?
Answers – अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था
Questions – भक्त प्रह्लाद ने संसार को कौन सा संदेश दिया?
Answers – भक्त प्रह्लाद ने भगवान विष्णु की भक्ति से असुरों पर सफलता प्राप्त की (बुराई पर अच्छाई की जीत) और सभी को प्रेम का संदेश दिया.
Questions – होलिका दहन किस दिन किया जाता है?
Answers – होलिका दहन फाल्गुन (फागुन) मास की पूर्णिमा के दिन किया जाता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने Holi Par Essay 2024 in Hindi – Holi Kyon Manae Jaati Hai इससे जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको Holi Par Essay 2024 in Hindi – Holi Kyon Manae Jaati Hai होली पर निबंध यह जानकारी वाकई अच्छी लगी है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Happy Holi Jokes in Hindi
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- Happy Par Holi Shayari in Hindi
- Independence Day Par Shayari – इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- हनुमान जयंती कब है?
- महावीर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है?
Leave a Reply