Holi Par Shayari 2024 in Hindi | Shayari on Holi Festival 2024 Hindi Me – दोस्तों सबसे पहले आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली 2024 इस पर्व की आप सभी को बहुत बहुत बधाई.
होली (Holi) का त्योहार भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, इस दिन लोग रंग-बिरंगे रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई देते हैं. तो कोई होली की बेहतरीन शायरी के साथ होली की शुभकामनाएं देता है.
होली एक ऐसा त्योहार है जो बिछड़े हुए दोस्तों को एक करता है. और देखा जाए तो गांव में होली का एक अलग ही मजा होता है. क्योंकि गांव में कई लोग पानी, मिट्टी तथा रंग की होली खेलते हैं.
इसलिए तो हर साल सभी को होली के त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि पुरे भारत में हर साल होली (Holi) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
ऐसे में कई लोग शायरी, एसएमएस, स्टेटस के जरिए होली की बधाई देना पसंद करते हैं. इसलिए इस लेख में हम आपके लिए बेहतरीन होली शायरी का संग्रह (Holi Par Shayari 2024 in Hindi) लेकर आए हैं. जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारों या अन्य लोगों को शायरी, एसएमएस, स्टेटस (Holi Shayari, Holi SMS, Holi Status) के जरिए होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Holi Par Shayari 2024 in Hindi | Happy Holi Shayari on Holi Festival 2024
रास रचाए गोकुल में कन्हैया
होली बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज अपने द्वारे
आज भी गोपिया गोकुल में कन्हैया को पुकारे
Happy Holi 2024 – होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन कर आए
कभी दूर न हो आपके चेहरे की मुस्कान
ए होली का त्योहार ऐसा मेहमान बनकर आए
खा के गुजिया पी के भांग
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजाके ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
Happy Holi – होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह खुशियों का त्यौहार
हमने दिल से Happy Holi का पैगाम भेजा है
हमेशा मीठी रहे आपके बोली
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
आप सभी को मेरी ओर से Happy Holi
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
Happy Holi
Shayari for Friends on होली Festival 2024
बस रंग नहीं होते होली में
होती हैं बहुत सी बातें
कुछ यादें बचपन यौवन की
कुछ रंग बिरंगी रातें
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
की वह रंग उतरने को तरसे
रंग बरसे ऐसे मेरे अँगना
की यादे रंगीन हो गई
जब तक तू साथ थी मेरे सनम
होली का रंग चढ़ता था हर अंग अंग
Happy Holi – होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे प्यार
यह है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाए तैयार
ना जीत का ना हार का
होली का त्यौहार तो होता है बस प्यार का
रंगों के त्यौहार में सब रंग की हो बहार
खुशियों के संग रहे आपका घर संसार
दुःख का जीवन में कभी न हो सामना
होली के त्यौहार कि सहपरिवार को है
बहुत बहुत शुभकामनाएं
Happy Holi
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सुखा हो या गिला
एक बार जो रंग लग जाये
तो हो जाए रंगीला
होली आती याद दिलाती
रंगो से तन मन सहलाती
भीगे भीगे गीत सुनाती
पिचकारी से रंग बरसाती
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
होली के इस शुभ अवसर पर
खुद से ये वादा कर लो
कर के उदासी दूर किसी की
खुशियों के तुम रंग भर दो
होली के रंग बिखरेंगे
संग पिया अब भीगेंगे
होली में ओर भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा
Happy Holi Shayari
होली तो बस एक बहाना हैं
हमें साजन के करीब जाना हैं
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएंगे आप इस जनम मुझे
इन रंगों से भी सुंदर हो जिंदगी आपकी
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी
कभी न बिगड़ पाए यह रिश्तों की प्यार की होली
ए मेरे यार आप सभीको मुबारक हो ये होली
Happy Holi
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आप सभी को यह रंग भरी होली
Very Romantic Holi Shayari in Hindi
दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियाँ मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
Happy Holi
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने
वरना हर चेहरे पर केवल रंग मेरा होता
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो
आपके जीवन में दुःख कभी न आए
होली त्यौहार है खुशियों को
बांटो सब में तुम प्यार
रंग दो अपने रंग में सबको
करलो अपना ये संसार
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
हर त्यौहारों का होता अपना मिज़ाज
खुशियों का संदेशा देता हर एक साज
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहें, खुश रहे, यही हैं होली का संदेश
रंगों का त्योहार है होली
थोड़ी खुशी मना लेना
हम थोडा दूर है आपसे
जरा गुलाल हमारी तरप से भी लगा लेना
होली का त्यौहार हर किसी को लुभाता
रंगों की खुशबू से वातावरण महकाता
कही हरा तो कही लाल रंग दिखाई देता
चारों तरफ हैप्पी होली का शोर सुनाई देता
भिगो के तुझे पानी में तेरे संग भीग जाना है
होकर रंगों से रंगीन आज अपने गालो का रंग तेरे गालो पर लगाना है.
Holi की बहुत बहुत शुभकामनाएं
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार
सुख समृद्धि और सफलता का हार
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार
Happy Holi Shayari Par Favorite Message
रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाए दुनिया सारी
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामनाएं है हमारी
Happy Holi
होली आयी उड़े गुलाल
रंग हरा, पीला और लाल
मस्ती है सबके सिर पे छाई
रंग देंगे हम सबके गाल
जात-पात नही देखते हैं
होली के ये रंग
मिल कर सब खेलते हैं
इक दूजे के संग
खेल रहे सब मिल कर होली
है रंगों की बौछार
प्यार मोहब्बत बाँट रहे सब
मना के ये त्यौहार
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
रंगों से भरी इस दुनियां में रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिक्वे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनियां का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची ‘बुरा ना मानों होली
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए
त्यौहार आने का भी इंतजार नहीं करते
Happy Holi
जो नफरत का कर दे उपचार वही है होली
जो माँ करें दुलार वही है होली
जिस के रंगों में रंग जाए संसार वही है होली
जो आपसे मिलवाये बार-बार वही है होली
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
गुलाल का रंग गुब्बारों की मार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
खुशियों की बारिश हो हर पल
हो धन की वर्षा अपार
घर में सुख-समृद्धि आये
ऐसा हो होली का त्यौहार
हैप्पी होली पर शायरी स्टेटस – Shayari Status on Happy Holi
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर है आज बस्ती में
झूम रहे है सब मस्ती में
बुरा न मनो होली है
गोकुल का वो छोरा है
वो बरसाने की छोरी
प्रेम रंग में रंगे हैं
दोनों खेल रहे हैं होली
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रूमाल गुलाबी है
कुछ और नहीं है बस रंगों की बहार है होली
प्यार मोहब्बत भाई-चारे का
सबसे बड़ा त्यौहार है होली
बना दे दोस्त ये दुश्मन को
बोले फिर वो भी प्यार की बोली
दिलों में अपनापन जगाता
नए रिश्तों का इजहार है होली
कुछ और नहीं है बस रंगों की बहार है होली
Happy Holi
इससे पहले की होली की शाम हो जाए
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा
खुद को करके काला पीला
तेरी गली पहुँच जाऊँगा
तू सोचती रह जाएगी
तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उससे
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
मछली को इंग्लिश में कहते है फिश
हम आपको बहुत करते है मिस
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश Happy Holi
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होठों को तेरे होठों से मिलाना है
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसलिए खास है होली
Happy Holi – होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Holi Par Shayari 2024 in Hindi | Shayari on Holi Festival 2024 हिंदी में बताया है. मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख में दी गई होली के पर्व पर शायरी पसंद आई होगी. क्योंकि इस लेख में बताई गई होली पर शायरी से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारों या अन्य लोगों को Holi Shayari, Holi SMS, Holi Status के जरिए होली की शुभकामनाएं दे सकते है.
अगर आपको इस लेख में दी गई Holi Par Shayari 2024 in Hindi होली की शुभकामनाएं देने में उपयोगी लगे, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर जरुर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- Independence Day Par Shayari – इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
- गुरू रविदास जयंती
- महाशिवरात्रि कैसे मनाये जाने विधि और महत्व
Leave a Reply