Hotel Manager Kaise Bane – Hotel Manager Banne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Qualification, Skill, Courses, Fees, College, Salary – इस लेख में आप होटल मैनेजर कैसे बने? होटल मैनेजर बनने के लिए क्या करे? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों होटल मैनेजमेंट एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां दिन-ब-दिन इस फील्ड में करियर बनाने के कई विकल्प मौजूद हैं. हालांकि इसमें युवाओं का रुझान भी इस करियर ऑप्शन की ओर अधिक होता है. इसके साथ ही ग्रोथ के अच्छे अवसरों के साथ-साथ पैकेज भी काफी अच्छा है.
होटल मैनेजर का काम होटल के अंदर की विभिन्न गतिविधियों को मैनेज करना होता है. साथ ही होटल में काम करने वाले लोगों से लेकर मेहमानों तक का ख्याल रखना होता है.
इसके अलावा होटल मैनेजर को अकाउंटिंग और रेवेन्यू मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ बजट और इन्वेंट्री मैनेजमेंट भी सुनिश्चित करना होता है.
आपको बता दें कि होटल मैनेजर का क्षेत्र दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और होटल मैनेजमेंट कोर्स भारत में सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक माना जाता है. जैसे-जैसे होटल उद्योग बढ़ता जा रहा है, उसी प्रकार होटल प्रबंधक पेशेवरों की आवश्यकता भी हर दिन बढ़ती जा रही है.
इसलिए होटल मैनेजमेंट के इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर काफी देखे जा रहे हैं. अगर आप भी होटल मैनेजर बनने के बारे में सोच रहे है, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Hotel Manager Kaise Bane – Hotel Manager Banne Ke Liye Kya Kare तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
होटल मैनेजर क्या होता है? (What is a Hotel Manager in Hindi)
होटल मैनेजर वह होता है जो होटल में हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखता है. साथ ही होटल में काम करने वाले लोगों से लेकर मेहमानों तक का ख्याल रखता हैं. और लेखांकन और राजस्व प्रबंधन, रसद के साथ-साथ बजट और सूची प्रबंधन सुनिश्चित करता है.
इसके अलावा नए कर्मचारियों को काम पर रखना, उन्हें प्रशिक्षण देना, उनके काम की निगरानी करना, उनके लिए कार्य योजना बनाना और उन्हें प्रेरित करना, यह सभी होटल मैनेजर ही करता है.
होटल मैनेजर बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become Hotel Manager)
अगर आप होटल मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- होटल मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास करना होगा. लेकिन ध्यान रहे आपके अंक कम से कम 50% से 55% होने चाहिए.
- अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो भी आप होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं.
- अच्छा संचार कौशल होना जरूरी है.
- आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- होटल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए और लगभग 2 से 3 साल तक होटलों में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
- इसमें छात्र को चयनित होने के लिए ग्रुप डिस्कशन और एप्टीट्यूड टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
- यदि आप विदेश से होटल मैनेजमेंट करना चाहते है, तो इसके लिए IELTS, TOEFL और PTE exam के स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें
Entrance Exam for Hotel Management
अगर आप होटल मैनेजर बनना चाहते है, तो इसके लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किसी सरकारी संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको NCHMCT JEE, AIMA UGAT BHM, AIHMCT का एंट्रेंस टेस्ट देना होगा.
इसके अतिरिक्त अगर आप निजी संस्थान से इस कोर्स को करना चाहते है, तो निजी संस्थान अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं. आप चाहें तो इनमें मैनेजमेंट कोटा से भी आवेदन कर सकते हैं.
होटल मैनेजर बनने के लिए जरूरी स्किल्स (Skills Required to Become a Hotel Manager)
चाहे होटल मैनेजमेंट क्षेत्र हो या अन्य किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना हो, तो उस क्षेत्र के अनुसार आपके पास कौशल होना बेहद जरुरी है. होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स का होना जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- अच्छी पर्सनालिटी हो
- समस्या को सुलझाने की स्किल्स होनी चाहिए
- धैर्यवान होना चाहिए
- लीडरशिप स्किल्स/कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होना चाहिए
- दबाव में काम करने की आदत हो
- हर चीज को ऑब्जर्व करना आना चाहिए
- गेस्ट से बेहतर ढंग से बातचित करना आना चाहिए
- रणनीति और कूटनीति
- हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं का कुछ ज्ञान होना चाहिए.
होटल मैनेजर कैसे बने? (Hotel Manager Kaise Bane Information in Hindi)
Hotel Manager बनना हो तो इसके लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स करना बहुत जरुरी है, जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास करना होगा. साथ ही आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए. अगर आपने ग्रेजुएशन कम्प्लीट है तो आप होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं.
क्योंकि होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा बिजनेस है. इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार के और भी कई अवसर देखने को मिल रहे हैं. अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स करके होटल मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपके लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स करना बहुत जरूरी है.
होटल मैनेजमेंट में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स उपलब्ध हैं. जो 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में बीएससी या होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प है. जिन्हें करने के बाद आप आसानी से होटल मैनेजर बन सकते हैं और अपना करियर बन सकते हैं.
हालांकि इसमें उम्मीदवार को चयनित होने के लिए ग्रुप डिस्कशन और एप्टीट्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होता है. अगर आप इस प्रक्रिया में सफलतापूर्वक सफल होते है. तो आपको Hotel Manager का पद प्रदान किया जाता है.
होटल मैनेजर बनने के लिए कोर्सेज (Courses to Become a Hotel Manager)
जैसे की आप सोच रहे होंगे कि Hotel Manager Kaise Bane और इसके लिए क्या कोर्स करना चाहिए, तो मैं आपको बता दूं कि Hotel Industry काफी तेजी आगे बढ़ रही है, जिसके चलते आपके लिए Hotel Management कोर्स उपलब्ध है, जो हम नीचे कोर्सेज की लिस्ट बता रहे हैं. जिसे आप अपने पसंद के कोर्सेस के अनुसार युनिवर्सिटी का चयन कर सकते है.
- 12वीं के बाद Certificate Course
- होटल मैनेजमेंट Diploma Course
- Hotel मैनेजमेंट PG Diploma Course
- होटल प्रबंधन में स्नातक
- Hotel प्रबंधन के मास्टर (MHM)
- सामरिक होटल प्रबंधन MSc
- अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन के Master
- अंतरराष्ट्रीय आतिथ्य प्रबंधन के Master
- एमएससी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन प्रबंधन
- पर्यटन के मास्टर (Master of Tourism)
- होटल और इवेंट मैनेजमेंट – इवेंट मैनेजमेंट
- एमबीए आतिथ्य (MBA Hospitality)
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस (Hotel Management Course Fees)
- Certificate Course – 18,000 से 35,000 रुपये
- Diploma Course – 1,00,000 से 2,50,000 रुपये
- Bachelors Course – 1,50,000 से 4,15,000 रुपये
- Masters – 4,50,000 से 12,00,000 रुपये
होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best Institute For Hotel Management Course)
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, दिल्ली
- डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट,क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, अहमदाबाद
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, पंजाब
- वलकम ग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, उडुपी
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, केरल
- वेलकमग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल
- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, मुम्बई
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, चेन्नई
- डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, चंडीगढ़
सर्वश्रेष्ठ होटल प्रबंधन कंपनी (Best Hotel Management Company)
- Taj Groups Of Hotels
- Welcome Group Hotel
- Oberoi Group Of Hotels
- Le Meridien Groups Of Hotels In India
- Marriott International, Inc
- Hyatt Corporation
- ITC Limited Hotel Division
- Radisson
- Vatika Group
- Starwood Hotels & Resorts Worldwide Inc
होटल प्रबंधक के कर्तव्य क्या हैं?
- होटल प्रबंधक को होटल की सभी गतिविधियों पर नजर रखनी होती है.
- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल की मार्केटिंग करना साथ ही होटल की मार्केटिंग टीम के साथ बैठक कर योजना बनाना.
- जरूरत पड़ने पर नए एम्प्लोयी को हायर करना और उन्हें ट्रेनिंग देना.
- कामगारों के काम की निगरानी करना, उनके लिए कार्य योजना तैयार करना और काम के लिए प्रेरित करना.
- होटल की साफ–सफाई का ध्यान रखना और होटल को सही तरह से डेकोरेट करवाना.
- ग्राहक का अच्छे से स्वागत करना साथ ही होटल में आने वाले किसी ग्राहक को साफ-सफाई या भोजन से संबंधित कोई समस्या हो या कोई अन्य समस्या हो तो उसका समाधान करना.
- होटल मे कितना खर्च लग रहा है कितना मुनाफा हो रहा है उसका हिसाब-किताब रखना.
- Hote स्टाफ के साथ करें नई प्लानिंग
- होटल कर का समय पर भुगतान एंव होटल लाइसेंस का नवीनीकरण करना.
- Hote में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रेरित करना, साथ ही होटल में आने वाले लोगों की सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी होटल मैनेजर का ही काम है.
होटल मैनेजर की सैलरी (Hotel Manager Salary)
होटल मैनेजर की सैलरी की बात करें तो होटल मैनेजर की नौकरी प्रोफेशनल जॉब होती है. क्योंकि होटल मैनेजमेंट कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे करने के बाद नौकरी के कई विकल्प और अच्छा सैलरी पैकेज होता है.
लेकिन हम बात कर रहे होटल मैनेजर की सैलरी की, तो इनको शुरूआती में सैलरी 25.000 हजार रूपये से 40.000 हजार रूपये तक दी जाती है. समय के साथ-साथ अच्छा अनुभव हो जाने पर इनके वेतन में इजाफा होता है.
Hotel Manager FAQs
Question – क्या मैं होटल मैनेजर के लिए विदेश में होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकता हूँ?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल कर सकते है, लेकिन विदेश में होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपको IELTS, TOEFL or PTE एग्जाम के स्कोर पेश करने होंगे.
Question – होटल मैनेजर बनने के लिए क्या करना होगा?
Answer – अगर आप होटल मैनेजर के लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आप 10+2 के बाद 50% से 55% अंकों के साथ कोई भी स्टीम से कर सकते हैं. यह कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं. अगर आप किसी सरकारी संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको एनसीएचएमसीटी जेईई, एआईएमए यूजीएटी बीएचएम, एआईएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा देनी होगी. उसके बाद ही आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके होटल मैनेजर का पद पा सकेंग.
Question – क्या होटल मैनेजर या होटल मैनेजमेंट कोर्स कर करियर बनाया जा सकता है?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल बनाया जा सकता है, अगर आपके पास अच्छा स्किल और अनुभव है तो आप होटल मैनेजर या होटल मैनेजमेंट कोर्स करके करियर बन सकते है.
Question – होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – Hotel Management में डिप्लोमा कोर्स की फीस 1,00,000 से 2,50,000 रुपये तक होती है.
Question – होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – Hotel Management का कोर्स 3 से 4 साल का होता है. लेकिन 12वीं के बाद यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स चुनते हैं. क्योंकि होटल मैनेजमेंट कोर्स में इनकी अवधि सभी अलग-अलग कोर्स के हिसाब से तय की गई है.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में Hotel Manager Kaise Bane – Hotel Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- होटल मैनेजर क्या होता है?
- होटल मैनेजर बनने के लिए योग्यता
- Entrance Exam for Hotel Management
- Hotel Manager बनने के लिए जरूरी स्किल्स
- होटल मैनेजर कैसे बने (Hotel Manager Kaise Bane Information in Hindi)
- होटल मैनेजर बनने के लिए कोर्सेज
- Hotel Management Course Fees
- होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
- सर्वश्रेष्ठ होटल प्रबंधन कंपनी
- होटल प्रबंधक के कर्तव्य क्या हैं?
- होटल मैनेजर की सैलरी (Hotel Manager Salary)
- Hotel Manager FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Hotel Manager Kaise Bane – Hotel Manager Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको Hotel Manager Kaise Bane यह जानकारी पसंद आई हो, और यह लेख आपको होटल मैनेजर बनने के लिए उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो को जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाए
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने
- कस्टमर सर्विस एजेंट एयरपोर्ट में कैसे बने
- सिंगापुर में जॉब कैसे पाए
- स्किन डॉक्टर कैसे बने
- डेंटिस्ट डॉक्टर कैसे बने
Leave a Reply