Competition GK Quiz: दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- कौवे का जीवन काल कितने साल का होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: कौवे का जीवन काल कितने बरस का होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौवे का जीवन काल कितने साल का होता है?
- Location :- India
1. चार रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है?
जवाब : इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली
2. हाल ही में चर्चा में रहा हथिनी कुंड बैराज कहाँ स्थित है?
जवाब : हरियाणा
3. स्किल इंडिया ने किस राज्य की नमदा कला को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
4. कौन 19 जुलाई को ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा ?
जवाब : गोवा
5. हाल ही में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया?
जवाब : 17 जुलाई
6. केंद्र ने राज्य को PMAY ग्रामीण के तहत 1.44 लाख अतिरिक्त घर आवंटित किये हैं?
जवाब : उत्तर प्रदेश
7. भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
जवाब : रविचंद्रन अश्विन
8. भारत सरकार ने किस देश की मदद से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढांचे के लिए दिशानिर्देश विकसित किये हैं?
जवाब : जापान
9. भारतीय टीम ने 64वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में कितने स्वर्ण पदक जीतें है?
जवाब : 02
10. कौआ का जीवन काल कितने साल का होता है?
आज के सवाल का जवाब – कौआ का जीवन काल 18 साल तक का होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौआ का जीवन काल कितने साल का होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नही मरता है?
- दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन सा है?
- दुनिया का सबसे दुर्लभ जानवर कौन सा है?
Leave a Reply