General Knowledge Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
भारतीय नोट में कितनी भाषाएं लिखी होती है?
General Knowledge Question Answer : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारतीय नोट में कितनी भाषाएं लिखी होती है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘कूसिना माने’ स्थापित करने की योजना की घोषणा की है?
जवाब : कर्नाटक
2. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?
जवाब : 326 BC
3. भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ?
जवाब : 2 साल 11 मास 18 दिन
4. ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?
जवाब : छत्तीसगढ़
5. ‘दिल्ली पुस्तक मेला’ में कितनी भाषाओं में पुस्तकों का लोकार्पण किया जायेगा?
जवाब : कुल 22 भाषाओं में
6. अंतरराष्ट्रीय बीयर दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब : अगस्त के पहले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय
7. ‘उन्मेशा और उत्कर्ष’ उत्सव का आयोजन कहा किया जायेगा?
जवाब : भोपाल
8. ‘जीवन किरण योजना’ किस बीमा कंपनी द्वारा शुरू की गई है?
जवाब : भारतीय जीवन बीमा निगम
9. ‘नेशनल माउंट क्लाइम्बिंग डे’ कब मनाया गया?
जवाब : 1 अगस्त
10. भारतीय नोट में कितनी भाषाएं लिखी होती है?
जवाब : भारतीय नोट में 17 भाषाएं लिखी होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे भारतीय नोट में कितनी भाषाएं लिखी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply