Hug Day Kaise Manaya Jata Hai 2023 – Why And How Hug Day is Celebrated – दोस्तों, इस लेख हम आपको हग डे के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों हग डे वैलेंटाइन वीक के दौरान ही आता है. वैसे तो सभी जानते हैं कि हग डे क्या है और इसे कैसे मनाया जाता है (Hug Day Kaise Manaya Jata Hai) इस दिन विशेष रूप से गले लगाना या बाँहों में भरना होता है. इसलिए लोग इस दिन को हग डे के रूप में मनाते हैं.
अगर हम हग डे (Hug Day) की बात करें, तो हग डे जो वैलेंटाइन वीक का बेहद खास दिन होता है. वैसे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन यानि 12 फरवरी पूरी दुनिया में खासतौर पर हग डे के रूप में मनाया जाता है.
वैसे तो सभी चाहने वालों और एक दूसरे से प्यार करने वालों के लिए यह दिन एक खास दिन होता है. क्योंकि इस दिन सभी प्रेमी एक-दूसरे को गले लगाकर अपने सच्चे प्यार का इजहार पेश करते हैं. इसलिए इस दिन भारत में कई लोग इसे मैजिक हग भी कहते हैं.
तो चलिए हम आपको आगे बता देंते है कि Hug Day Kaise Manaya Jata Hai 2023 क्योंकि इस दिन सभी प्रेमी एक-दूसरे को गले लगाते हैं और अपने सच्चे प्यार का इकबालिया बयान पेश करते हैं. इसलिए इस दिन को हग डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है.
हग डे कैसे मनाया जाता है (Hug Day Kaise Manaya Jata Hai 2023 in Hindi)
हग डे (Hug Day) के दिन ज्यादातर लोग अपनी उम्र के साथ या अपने प्यार और स्नेह का इजहार करने के लिए अपने जीवनसाथी, दोस्त, प्रेमी आदि को बड़े प्यार से गले लगाते हैं.
वैसे देखा जाए तो प्यार करने वालों के लिए फरवरी का पूरा महीना बेहद अहम और खास दिन होता है. क्योंकि इस दिन अधिकतर लोगों का मानना होता है कि जो लोग अपने प्रियजनों को गले लगाते हैं या हग करते हैं, तो उनके प्रति और उनका हमारे प्रति प्यार और भी अधिक बढ़ जाता है.
हग डे के दिन यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को गले लगाता है तो उस व्यक्ति को लगता है कि उसने अपनी प्रेमिका को गले लगा लिया है. क्योंकि देखा जाए तो गले लगाने के कई फायदे तो होते ही हैं, साथ ही यह किसी के स्वाभाविक होने और प्यार करने का अहसास भी लाता है.
वैसे तो किसी को भी गले लगाया जा सकता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस दिन प्रेमी एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं. जिस वजह से इस दिन को खास माना जाता है.
साथ ही चिकित्सा पद्धति में कहा गया है कि गले लगाने से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास बढ़ सकता है. रक्त में कोर्टिसोल के स्तर को कम करके, तनाव हार्मोन, यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाता है और मजबूत करता है और स्थायी हृदय रोग के जोखिम को कम करता है.
इसके अलावा गले लगाने से शरीर में लव हार्मोंस का संचार बहुत तेजी से होने लगता है और उस व्यक्ति के प्रति मन में प्रेम पनपने लगता है. यही वजह है कि लव वीक में प्यार में डूबे लोग एक-दूसरे को गले लगाकर स्पेशल फील कराते हैं.
क्यों मनाया जाता है झप्पी वाला दिवस (Why is Jhappi Wala Diwas Celebrated)
हग डे (Hug Day) के खास दिन पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को गले लगाते हैं, वैसे तो किसी को भी गले लगाया जा सकता है. क्योंकि गले लगाने के कई फायदे होते हैं.
अगर हम किसी को गले लगाते हैं तो हमारे शरीर में कई तरह के हार्मोंस निकलते हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
लेकिन हमारी सेहत के साथ-साथ हम जिससे प्यार करते हैं उसके प्रति हमारा प्यार और भरोसा और भी अधिक बढ़ जाता है. इसलिए इस स्पेशल दिन पर हग करना चाहिए.
अपनों को गले कैसे लगाएं (How to Hug Your Loved Ones)
- अपने माता-पिता तथा बड़े भाई-बहनों के पैर छूकर और उन्हें कसकर गले लगाकर इस दिन का आनंद लेंसकते है.
- इस हग डे (Hug Day) पर अपने खास पार्टनर को टाइट हग दें. क्योंकि इस दिन पार्टनर को गले लगाने से ज्यादा प्यार और विश्वास उभरकर सामने आता है.
- अगर आप इस दिन को अपने करीबी खास दोस्तों को प्यार भरे गले लगाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
- हग डे पर अपने फ्रेंड को विश करने के पश्चात उनके साथ साइड हग करें.
- अगर आप चाहे तो अपने किसी दूर के दोस्त या परिवार के कुछ स्पेशल लोगों को फॉर्मल सा साइड हग कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है.
- अपने सहकर्मियों को एक साधारण सा साइड हग दें जिसमें केवल आप दोनों के कंधे एक दूसरे को छू सकें.
अपने लवर्स को हग डे पर क्या तोहफा दे (What to Gift Your Lover on Hug Day)
अगर आप अपने प्रेमी को हग डे पर सबसे अच्छा उपहार देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, क्योंकि इस दिन प्रेमिका अपने प्रेमी से उपहार लेना पसंद करती है.
इसलिए प्रेमी को इस बात की चिंता रहती है कि वह अपनी प्रेमिका को क्या गिफ्ट करे, तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट करें.
- अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्यार वाले रंगीन और बेहतरीन ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card) दे.
- टेडी बियर (Teddy Bear) सबको पसंद होता है. इसलिए आप अपने प्रेमी को एक प्यारा सा टेडी बियर तोहफ़े में दे सकते है.
- आप चाहे तो अपने प्रेमी या प्रेमिका को फ्लावर्स (Flowers) गिफ्ट में दे सकते है. क्योंकि खासतौर पर लड़कियों को रंग भी रंगी और ख़ुशबूदार फ्लावर्स काफ़ी पसंद होते है.
- इसके अलावा आप Bracelet, Purse, Photo Frame, Diary, Pen भी दे सकते हैं या फिर अपने प्रेमीका को अपनी पसंद का तोहफा भी दे सकते हैं.
Special Statement on Hug Day
- हग का अर्थ है महानता प्रकट करने में मदद करना – ज़िटा एच वासवन-इंड-जर्मनी
- प्यार एक शांतिपूर्ण एहसास है, जैसे कोई फूल तितली को गले लगाता है – जारोद किंट्ज़
- गले लगाने वाले पहले व्यक्ति बनें और आप सबसे ज्यादा गले लगाने वाले होंगे – साजिद बेगो
- प्यार एक घुमावदार एहसास है जो गले की तरह आपको घेर लेता है – जारोद किंट्ज़
- मेरा हाथ पकड़ो, मेरे माथे को चूमो, मुझे गले लगाओ और मेरी आँखों में देखो आज आखिरी हो सकता है जो आप कर सकते हैं – एमएफ मूनजैइर
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Hug Day Kaise Manaya Jata Hai 2023 – हग डे क्यों और कैसे मनाया जाता है? इस पर कुछ जानकारी बताई है. जो इस प्रकार –
- हग डे कैसे मनाया जाता है
- क्यों मनाया जाता है हग डे
- अपनों को गले कैसे लगाएं
- अपने लवर्स को हग डे पर क्या तोहफा दे
- Special Statement on Hug Day
दोस्तों इस लेख में मैंने Hug Day Kaise Manaya Jata Hai 2023 – हग डे क्यों और कैसे मनाया जाता है? इस पर कुछ कुछ विशेष जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने सच्चे प्यार का इजहार कर हग करने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अपने करीबी फ्रेंड लोगो के साथ शेयर कर सकते है. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- प्रॉमिस डे कोट्स
- वेलेंटाइन डे पर शायरी 2023
- होली पर शायरी 2022 in Hindi
- महाशिवरात्रि कैसे मनाये 2022 में
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
Leave a Reply