बताइए भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज के रोचक सवाल – भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत के प्रथम संचार उपग्रह का क्या नाम था?
जवाब – एप्पल
सवाल 2 – इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग (भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान) कहां पर स्थित है?
जवाब – देहरादून
सवाल 3 – 1958 में डीआरडीओ की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?
जवाब – एपीजे अब्दुल कलाम
सवाल 4 – मोती का शहर तथा हाईटेक सिटी किस शहर को जाना जाता है?
जवाब – हैदराबाद
सवाल 5 – ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई कितनी है?
जवाब – 2900
सवाल 6 – नीलगिरी के सर्वोच्च चोटी का क्या नाम है?
जवाब – दोदाबेटा
सवाल 7 – एंटीमनी के उत्पादन में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
जवाब – ओडिशा
सवाल 8 – भारत में आधुनिक उद्योग-धंधों का उद्भव किस सदी को माना जाता है?
जवाब – 18वीं सदी
सवाल 9 – हर्यक वंस के समय भारत वर्ष की राजधानी कहाँ थी ?
जवाब – पाटलीपुत्र
सवाल 10 – भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब – आज के Interesting सवाल का जवाब : भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
- दुनिया का वह कौन सा देश है जहाँ से धरती ख़त्म होती है?
- किस जीव को संसार का सबसे मेहनती जीव कहा जाता है?
Leave a Reply