GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत गार हो सकती है.
काला कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, काला कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 : भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
जवाब : 26 जनवरी 1950
सवाल 2 : पृथ्वी की सबसे ऊँची चोटी कहाँ स्थित है?
जवाब : हिमालय का कच्चा दिग्गज
सवाल 3 : दुनिया का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?
जवाब : तामरसेतु बांध, चीन
सवाल 4 : विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब : मंदारिन चीनी
सवाल 5 : भारतीय राष्ट्रीय गान का संग्रहालय कहाँ स्थित है?
जवाब : कोलकाता
सवाल 6 : संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब : न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
सवाल 7 : भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?
जवाब : मोर
सवाल 8 : विश्व का सबसे ऊँचा धार्मिक स्थल कौन सा है?
जवाब : गोल्डन टेंपल, अमृतसर
सवाल 9 : सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
जवाब : मेर्करी
सवाल 10 : काला कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब : काला कौआ भूटान देश का राष्टीय पक्षी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में काला कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसे कौन-से पक्षी हैं, जो गीत गाते हैं?
- क्या 2030 में चाँद पर रहना प्रारंभ हो जायेगा?
- दुनिया की ऐसी कौन-सी चिड़िया है, जिसके पंख नौ रंगों के होते हैं?
Leave a Reply