GK Quiz in Hindi : ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं।
क्या आप जनते है, दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है? जीनियस है, तो साबित करके बताए
General Knowledge Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – हाल ही में आयकर रिटर्न की प्रोसेसिंग का औसत समय घटकर कितने दिन रह गया है?
जवाब – 10
सवाल 2 – इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी?
जवाब – एकता कपूर
सवाल 3 – इसरो सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को कब लॉन्च किया?
जवाब – 02 सितम्बर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया
सवाल 4 – कौन ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 को प्रायोजित करेगा?
जवाब – महिंद्रा
सवाल 5 – किस राज्य में सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को अपनी व्यक्तिगत क्षमता से आत्म-सम्मान विवाह करवाने की अनुमति दी है?
जवाब – तमिलनाडु राज्य
सवाल 6 – अंतरराष्ट्रीय व्हेल शार्क दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 30 अगस्त
सवाल 7 – एशिया कप 2023 का आयोजन किन 2 देशों में हो रहा है?
जवाब – श्रीलंका और पाकिस्तान
सवाल 8 – हाल ही में किसने UGC द्वारा ‘मालवीय मिशन’ का शुभारम्भ किया है?
जवाब – धर्मेंद्र प्रधान
सवाल 9 – हाल ही में एक अध्ययन के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना?
जवाब – दिल्ली
सवाल 10 – दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब – दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी-2) होता है, इनके अलावा इसमें विटामिन A, D, K और E समेत फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन और कई खनिज एवं वसा और ऊर्जा जैसे कई विटामिन पाए जाते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा रंग है जो दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है?
- किस फल को भूखे पेट खाने से मौत हो सकती है?
- संतरे की सिटी (Orange City) किस शहर को कहा जाता है?
Leave a Reply