General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
IAS Interview Question: महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
- Location :- India
सवाल – किसने ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल का शुभारंभ किया हैं?
जवाब – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सवाल – फ्रांस देश में किस तमिल कवि और दार्शनिक की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
जवाब – तिरुवल्लुवर
सवाल – भारत ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे किए हैं?
जवाब – साउथ कोरिया
सवाल – 11 दिसंबर को कौन सा मनाया गया है?
जवाब – अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस
सवाल – किस मशहूर बॉलीवुड अभिनेता को इटली के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब – कबीर बेदी
यह भी पढ़े – ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है?
सवाल – जारी स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
जवाब – अमेरिका
सवाल – हाल ही में कौन चार दिवसीय 27वें WAIPA विश्व निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
जवाब – भारत
सवाल – मेघालय राज्य की किसको GI टैग मिला है?
जवाब – लाकडोंग हल्दी
सवाल – पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक कहाँ में आयोजित की गई है?
जवाब – पटना
सवाल – महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
आज के सवाल का जवाब – बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 1 से 100 तक ऐसी कौन-सी संख्या है जिसके उल्टा करने पर उस संख्या का दोगुना हो जाए?
- आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
- आखिर ऐसा कौन-सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
Leave a Reply