General Knowledge Question: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
IAS Interview Question: भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है?
- Location :- India
सवाल – राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – हर साल मई में तीसरे शुक्रवार को राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस मनाया जाता है. इसका महत्व सभी संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
सवाल – दुनिया का ऐसा कौन-सा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब – नाउरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.
सवाल – विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब – विश्व कछुआ दिवस23 मई को मनाया जाता है.
यह भी पढ़े – धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
सवाल – गिर राष्ट्रीय वन कहां स्थित है ?
जवाब – गिर राष्ट्रीय वन गुजरात में स्थित है.
सवाल – विक्टोरिया मेमोरियल भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब – विक्टोरिया मेमोरियल भारत के सबसे पुराने शहर कोलकाता में स्थित है.
सवाल – भारत में हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब – हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करना है.
सवाल – क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
जवाब – जेलीफ़िश बिना दिमाग, खून और दिल के छोटे-छोटे जलीय जीव हैं.
सवाल – भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब – भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
- बताओ दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
Leave a Reply