वह कौन सी चीज है, जो मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन सी चीज मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले जीके ट्रिकी के रोचक प्रश्न
1. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है?
जवाब : 370
2. विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है?
जवाब : भारत
3. भारत के किस निशानेबाज को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक अगस्त 2008 में प्राप्त हुआ?
जवाब : अभिनव बिन्द्रा को
4. कौनसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
जवाब : पुलित्जर पुरस्कार
5. किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है?
जवाब : भारतीय स्टेट बैंक
यह भी पढ़े : हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
6. ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी में रहकर पानी नहीं पीता है?
जवाब : वह है, मेंढक जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है।
7. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है?
जवाब : बांग्लादेश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।
8. कौन की गैस है जो फूलों का रंग उड़ा देती है?
जवाब : इस सवाल का जवाब है, क्लोरीन गैस जिसके कारण फूलों का रंग उड़ जाता है।
9. डर के कारण शरीर का वह कौन सा अंग है, जो कमजोर होता है?
जवाब : इसका सही जवाब है, साइंस के मुताबिक, डर के कारण शरीर का वह अंग है, किडनी जो कमजोर हो जाती है.
10. वह कौन सी चीज मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है? अगर नहीं, तो जाने
जवाब : इस सवाल का जवाब है, “हमारा अतीत”
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सी चीज है, जो मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
- वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं?
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
- कौन सा पक्षी खुद को आईने में पहचान सकता है?
Leave a Reply