बताए, सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है? GK Challenge for you
General Knowledge Important Quiz : इस वर्तमान समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने हाल ही में कहाँ 04 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धघाटन किया है?
उत्तर : हरियाणा
2. जारी ‘वैश्विकता लैंगिग समानता सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर : आइसलैंड
3. हाल ही में भारत का ‘सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ कौनसा बना है?
उत्तर : टाटा पावर
4. हाल ही में RBI के नए ‘डिप्टी गवर्नर’ कौन बने हैं?
उत्तर : स्वामीनाथन जानकीरमन
5. किसने हाल ही में यूरो 2024 शुभंकर के रूप में ‘टेडी बियर’ का अनावरण किया है?
उत्तर : जर्मनी
6. किस राज्य में हाल ही में एक पुरातत्वविद द्वारा मध्य पाषाण युग रॉक पेंटिंग की खोज की गई है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश
7. राज्य स्तर पर योग सत्र के लिए सबसे अधिक लोगों के एकत्र होने का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कहाँ बना है?
उत्तर : सूरत
8. ‘मार्सेल सियोलाकु’ को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : रोमानिया
9. भारतीय सेना ने हाल ही में कहाँ अभ्यास ‘Agneyastra-1’ आयोजित किया है?
उत्तर : लद्दाख
10. सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है?
उत्तर : सबसे बड़ा राष्ट्रीय गान ग्रीस देश का है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
- किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं?
- आखिर वो कौनसा पक्षी है, जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
Leave a Reply