IAS-IPS Interview Questions : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Questions: वह कौन-सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
- Location :- India
1. प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी?
जवाब : श्यामलाल गुप्त पार्षद
2. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है?
जवाब : बेडमिन्टन
3. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था?
जवाब : सन 1900 में
4. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है?
जवाब : गुर्दे
5. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है?
जवाब : प्रो. अमृत्य सेन
6. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं?
जवाब : शहनाई
7. वेदों की ऑर लौटो (Back to the Vedas) नारा किसने दिया था?
जवाब : महर्षि दयानंद
8. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है?
जवाब : कैल्शियम
9. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?
जवाब : कर्णम मल्लेश्वरी
10. वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
जवाब : सिंदूर लगाना, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन-सा काम है, जो कुवांरी लड़की ही नहीं कर सकती? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते ही वह भी उठ जाती है?
- आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेन आपस में भीड़ गई है तो आप क्या करेंगे?
- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
Leave a Reply