ऐसी कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है?
Interesting Interview GK Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
जवाब : कठोर साधना के पश्चात बोध गया (बिहार) में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे सिद्धार्थ गौतम से भगवान बुद्ध बन गए.
2. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है?
जवाब : आसाम
3. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है?
जवाब : पश्चिम से पूर्व
4. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?
जवाब : शिप्रा
5. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है?
जवाब : 44212
6. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है?
जवाब : तूफ़ान का
7. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है?
जवाब : थार
8. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
जवाब : पं.भगवत दयाल शर्मा
9. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है?
जवाब : चीन
10. वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है?
जवाब : पर्स ही वो चीज है, जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को दूर भगाने के लिए कौन सी दवा है?
- वह कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
Leave a Reply