General Knowledge Trending Quiz : ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं।
Competition GK Quiz : भारत में सबसे अच्छी परीक्षा मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका दिमाग अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं, क्या आप दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज के IAS Interview Questions -ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों की शादी के बाद बढ़ जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: ऐसी कौन-सी चीज है जो लड़कियों की शादी के बाद बढ़ जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जो लड़कियों की शादी के बाद बढ़ जाती है?
- Location :- India
सवाल 1 – ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है?
जवाब – मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है.
सवाल 2 – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे
सवाल 3 – शालीमार बाग उद्यान कहाँ पर स्थित है?
जवाब – श्रीनगर में
सवाल 4 – अगर आप डीएम हैं और आपको खबर मिलेगी दो ट्रेन आपस में भीड़ गईं तो आप क्या करेंगे?
जवाब – सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। माल गाड़ी है सवारी गाड़ी। उसके बाद एक्शन लेंगे।
सवाल 5 – शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाब – आंख
सवाल 6 – फॉल्स स्टार्ट शब्द का संबंध किस खेल से है?
जवाब – एथलेटिक्स
सवाल 7 – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं.
सवाल 8 – वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब – प्लैटिपस एक प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों ही देता है.
सवाल 9 – बोधिसत्व का संबंध किस धर्म से है?
जवाब – बौद्ध
सवाल 10 – क्या आप जानतें है, ऐसी कौन सी चीज है जो लडकियों की शादी के बाद बढ़ जाती है?
जवाब – वो चीज है डिमांड, जो लडकियों की शादी के बाद बढ़ जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर ऐसी कौन-सी चीज है जो लड़कियों की शादी के बाद बढ़ जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी क्या चीज है जो बजते ही बच्चे निकलते है?
- सुहागरात में हर पत्नी अपने पति को क्या देती है?
- लड़को की ऐसी कौन सी चीज है जिसे लडकिया जी भर के चाटती है?
Leave a Reply