General Knowledge Question Answer: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह कौन-सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting Trending Quiz: वह कौन-सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है?
- Location :- India
सवाल – वह कौन-सा फल है जिसका बिना दोहे भी खा सकते हैं?
जवाब – केले को हम बिना धुले खा सकते हैं.
सवाल – एक सामान्य मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियाँ होती है?
जवाब – आठ
सवाल – ऐसा कौन सा काम है जो कुंवारी लड़की करे तो बदनाम हो जाती है?
जवाब – अगर कोई कुंवारी लड़की मांग में सिंदूर भर ले तो बदनाम हो जाती है.
सवाल – लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती है?
जवाब – लड़कियां अपनी एकदम किसी चीज पर चढ़ते समय उठाते हैं.
सवाल – ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम कभी नहीं चढ़ सकते हैं?
जवाब – केले के पेड़ पर चढ़ नहीं सकते हैं.
सवाल – किस देश के मेहरगढ़ में 7000 ईसा पूर्व की बस्ती और कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य मिले?
जवाब – पाकिस्तान में
सवाल – वह कौन-सा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है?
जवाब – रेफ्लेसिया एक ऐसा फूल है जिसका वजन 10 किलोग्राम तक होता है.
यह भी पढ़े – दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन-सा है?
सवाल – किस देश की संसद ने एक विधान किया था जिसे मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार’ के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब – युनाइटेड किंगडम
सवाल – ऐसा कौन-सा जीव है जो कभी नहीं सोता?
जवाब – चींटी एक ऐसा जीव है जो कभी नहीं सोती है.
सवाल – किसी भी साधारण मशीन की क्षमता अक्सर क्या दर्शाई जाती है?
जवाब – किलोवाट
सवाल – वह कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब – फ्लैट टिप्स एक ऐसा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
सवाल – विश्व का सबसे बड़ा पार्क “वुड वुफेलो नेशनल पार्क” किस देश में स्थित है?
जवाब – कनाडा
सवाल – भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
जवाब – भारत और पाकिस्तान के बीच कोई दूरी नहीं है पाकिस्तान खत्म होता है भारत शुरू हो जाता है.
सवाल – कौन सा जल प्रपात दुनिया का सबसे ऊँचा जल प्रपात है?
जवाब – एन्जिल जल प्रपात
सवाल – वह कौन-सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है?
आज के सवाल का जवाब – नवजात शिशु का कहीं भी टिकट नहीं लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन-सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सा पक्षी शेर का भी शिकार कर सकता है?
- किस देश में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है?
- बिना मिट्टी पानी के दीवार की दरार में कैसे उग जाता हैं पीपल का पौधा?
Leave a Reply