IAS Ka Full Form – IAS Full Form in Hindi & English – आईएएस पद भारत में सबसे सम्मानित पदों में से एक है. इसलिए IAS की नौकरी पाना अधिकांश छात्रों की ख्वाहिश होती है. जिसके लिए लाखों छात्र प्रतिवर्ष आवेदन करते हैं. लेकिन कुछ ही छात्र इस पद को प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.
क्योंकि यह दौर प्रतिस्पर्धा का है, इस दौर में आईएएस का पद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करनी होगी.
अगर आप सम्मानित पदों में से एक IAS की नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आईएएस की नौकरी की पूरी जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि अक्सर लोग आईएएस की नौकरी पाना चाहते हैं. लेकिन आईएएस की नौकरी के बारे में जानकारी नही होने के कारन, वे आईएएस की नौकरी हाशिल नहीं कर पाते है.
इसके अतिरिक्त बहुत से लोगों को आईएएस का फुल फॉर्म नहीं (IAS Ka Full Form) पता होता है. जिसकी वजह से वे इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं.
अगर आप भी आईएएस की नौकरी पाना चाहते हैं और आईएएस इंटरव्यू में सफल होना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आईएएस का फुल फॉर्म (IAS Ka Full Form) क्या होता है? आईएएस क्या है? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए. इससे जुड़ी सभी जानकारी से आपको रूबरू कराने जा रहा है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
आईएएस का फुल फॉर्म क्या है? (IAS Full Form Details in Hindi)
आईएएस के फुल फॉर्म की बात करे तो IAS का मतलब “Indian Administrative Service” होता है. जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है.
- IAS Full Form in English – Indian Administrative Service
- आईएएस फुल फॉर्म in Hindi – इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस / भारतीय प्रशासनिक सेवा
IAS का मतलब in English
- I – Indian
- A – Administrative
- S – Service
Full Form in Hindi
- आई – भारतीय
- ए – प्रशासनिक
- एस – सेवा
आईएएस इतिहास
आईएएस की यदि हम बात करें, तो आईएएस का इतिहास काफी पुराना है. इसकी शुरुआत अंग्रेजों द्वारा सन 1858 में इम्पीरियल सिविल सर्विस (Imperial Civil Service) के रूप में की गई थी. और जब भारत को 1950 में आजादी मिली तब आईएएस को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services) कहा जाने लगा.
आईएएस क्या है? (What is IAS Information in Hindi)
आईएएस को “Indian Administrative Service / भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहा जाता है. आईएएस यह एक सरकारी नौकरी है. और यह एडमिनिस्ट्रेटिव नौकरी के तौर पर भारत की सबसे उच्च पोस्ट है. जिसे पाने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए.
IAS बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होगा. इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले छात्र को ही आईएएस पद मिलता है.
IAS, IPS, IFS का चयन UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू पास करने के बाद ही अधिकारियों के लिए किया जाता है. हालांकि इसमें आईएएस, आईपीएस का पद विशेष अधिकारी का होता है. इसलिए उन्हें लोक सेवा अधिकारी के रूप में जाना जाता है.
हालाँकि, उनकी अलग-अलग भूमिकाएँ होती हैं. लेकिन उनके वेतन में भी अंतर होता है. इन सभी अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही होता है.
लेकिन IAS पद के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सबसे अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार को ही IAS बनाया जाता है. जिसके बाद आईएएस अधिकारी संसद में बने कानून को अपने क्षेत्र में लागू करता है. इसके साथ ही ये नई नीतियां और कानून बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़े :- आईएएस ऑफिसर कैसे बने
आईएएस बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Education Qualification to Become IAS)
आईएएस के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता होना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- जो उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस पद के लिए आवेदन करना चाहता है. उस उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- जो उम्मीदवार आईएएस पद के लिए आवेदन करना चाहता है उसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए
- हालांकि इस परीक्षा के लिए न्यूनतम प्रतिशत की कोई शर्त नहीं है. लेकिन अगर आपका फाइनल ईयर चल रहा है तो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप UPSC के सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकते हैं.
- IAS के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से उम्र में 3 से 5 साल की छूट दी गई है.
आईएएस के लिए एग्जाम प्रयास (Exam Attempt)
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार 6 बार एग्जाम प्रयास कर सकते है.
- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 9 बार Exam Attempt कर सकते है.
- एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार 37 वर्ष तक जितनी बार चाहे Exam Attempt कर सकते है.
- शारीरिक रूप से विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवार सरकार के नियमानुसार Exam Attempt कर सकते है.
आईएएस ऑफिसर को मिलने वाले पद एवं रैंक (IAS Officer Posts)
- District Collector – जिला कलेक्टर
- Commissioner – आयुक्त
- Chief Secretary – प्रमुख शासन सचिव
- Heads of Public Sector Units – सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख
- Cabinet Secretary – कैबिनेट सचिव
- Election Commissioner – चुनाव आयुक्त
आईएएस के लिए आवेदन करें?
अगर आप आईएएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, पहले आप इसे ऑफलाइन (Offline) आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन (Online) भी आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं IAS के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.
- IAS के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाए.
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है,
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आपको विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जिसमे आपको Civil Service Exam को चुनना होता है.
- जिसके बाद आप आईएएस एग्जाम के लिए Registration करें. रजिस्ट्रेशन में आपको क्वालिफिकेशन और पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी जो आपको पूरा करना है.
- उसके बाद आप Application Form Fees भरे.
- Application Form Fees भुगतान करने के बाद आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर, आइडेंटी कार्ड तथा मांगी गई डॉक्यूमेंट को Upload करना है.
- Declaration को स्वीकार करें. और सभी जानकारी को एक बार चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
- जिसके बाद आपकी आईएएस एग्जाम की आवेदन करने की Process पूरी हो जाती है.
- आप चाहें तो आवेदन किए गए फॉर्म की भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
आईएएस एग्जाम पैटर्न (IAS Exam Pattern)
अगर आप आईएएस का पद प्राप्त करना चाहते है, तो आवेदन करने के बाद आपको आईएएस परीक्षा की तैयारी में लग जाना है. क्योंकि यह परीक्षा काफी कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करने की जरूरत होती है. क्योंकि IAS के लिए UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है. जैसे –
- प्रिलिमनरी – Preliminary
- मेंस एग्जाम – Mains Exam
- इंटरव्यू – Interview
क्योंकि IAS के लिए UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा को तीन भागो में विभाजित किया गया है. जिसमे आपको प्रिलिमनरी, मेंस एग्जाम, इंटरव्यू जैसे परीक्षाओ से गुजरना होता है. अगर आप तीन भागो में विभाजित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो आपके उच्चतम रैंक अनुसार आईएएस पद के लिए चयनित करते है.
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दे कि UPSC हर साल फरवरी के महीने में सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमें IAS के साथ-साथ लगभग 24 केंद्रीय सिविल सेवा विज्ञापन (Central Civil Services Advertisements) शामिल होते हैं.
आईएएस ऑफिसर की जिम्मेदारीयां (Responsibilities of IAS Officer)
- अपने क्षेत्र के कार्य एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखना
- संसद में बने कानून को अपने क्षेत्र में लागू करने के साथ-साथ नई नीतियों और कानूनों को सुचारू रूप से चलाना.
- जिल्हा प्रशासन को सही तरह से संभालना
- कलेक्टर के रूप में सरकारी राजस्व एकत्र करना
- सरकार के दैनिक मामलों को संभालना
आईएएस की सैलरी एवं मिलने वाली सुविधाएं (IAS Salary and Facilities)
आईएएस की सैलरी की बात करें तो उन्हें अच्छी सैलरी मिलती है. फिर भी, आईएएस अधिकारी का वेतन शुरू में रु 56100 दिया जाता है. और जैसे-जैसे अनुभव के साथ पद बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन भी बढ़ता जाता है. इसके साथ ही उन्हें DA, TA और HRA भी दिया जाता है.
Facilities
- बंगला काम करने के लिए नौकरानी, माली और सुरक्षा गार्ड
- परिवहन कार के साथ ड्राइवर
- बिल पानी, बिजली, मोबाइल जैसे सभी बिल फ्री
- पेंशन में सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन पेंशन
- यात्राएं फ्री भारत और विदेश में मुफ्त पारिवारिक यात्राएं
आईएएस फुल फॉर्म के साथ कुछ अन्य फुल फॉर्म
- IAS – Indian Administrative Service/ भारतीय प्रशासनिक सेवा
- IPS – Indian Police Service / भारतीय पुलिस सेवा
- IFS – Indian Foreign Service / भारतीय विदेश सेवा
- UPSC – Union Public Service Commission / संघ लोक सेवा आयोग
- SSC – Staff Selection Commission / कर्मचारी चयन आयोग
- PCS – Public Service Commission / लोक सेवा आयोग
- SDM – Sub Divisional Magistrate/ अनुमंडल दंडाधिकारी
- IRS – Indian Revenue Service/ भारतीय राजस्व सेवा
ऐसे करें IAS बनने की तैयारी? (How to Prepare to Become an IAS)
- IAS परीक्षा को क्लियर करने के लिए सर्वप्रथम इसके सिलेबस को अच्छी तरह समझना होगा.
- सिलेबस को समझने के बाद पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें.
- आपको एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए जिनमें एनसीईआरटी की किताबें सामान्य अध्ययन, निबंध और वैकल्पिक विषयों के लिए उपयोगी साबित होती हैं.
- पिछले वर्ष के प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करना चाहिए क्योंकि यदि आप पिछले वर्ष के प्रश्नों को पढ़ेंगे और हल करेंगे, तो आपके लिए IAS परीक्षा को क्रैक करना आसान हो जाएगा.
- छात्रों को अपने नोट्स बनाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. जो किसी भी विषय के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने के लाभकारी होगा.
- अब तक आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसका अधिक से अधिक रिवीजन करे.
- तैयारी के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का मॉक टेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए.
- आप चाहें तो IAS की तैयारी के लिए इंटरनेट और यूट्यूब की मदद ले सकते हैं.
- आप कोचिंग संस्थान भी ज्वाइन कर सकते हैं.
FAQs Related to IAS Full Form
Question – IAS का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – IAS Full Form in English “Indian Administrative Service” होता है.
Question – IAS की शुरुआत कब हुई थी?
Answer – आईएएस की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा सन 1858 में इम्पीरियल सिविल सर्विस (Imperial Civil Service) के रूप में की गई थी. जब भारत को 1950 में आजादी मिली तब आईएएस को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (Indian Administrative Services) कहा जाने लगा.
Question – आईएएस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – जो उम्मीदवार आईएएस पद के लिए आवेदन करना चाहता है उनके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए. हालांकि इस परीक्षा के लिए न्यूनतम प्रतिशत की कोई शर्त नहीं है. लेकिन अगर आपका फाइनल ईयर चल रहा है तो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.और UPSC के सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकते हैं.
Question- IAS बनने के लिए निर्धारित उम्र क्या है?
Answer – आईएएस के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से उम्र में 3 से 5 साल की छूट दी गई है.
Question – IAS को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – “इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस / भारतीय प्रशासनिक सेवा” IAS को हिंदी में कहते है.
Question – UPSC का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – यूपीएससी का फुल फॉर्म Union Public Service Commission जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में IAS Ka Full Form -आईएएस क्या है – IAS Full Form in Hindi & English इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- आईएएस का फुल फॉर्म क्या है?
- IAS इतिहास
- आईएएस क्या है?
- आईएएस बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- IAS के लिए एग्जाम प्रयास
- आईएएस ऑफिसर को मिलने वाले पद
- IAS के लिए आवेदन करें
- आईएएस एग्जाम पैटर्न
- Responsibilities of IAS Officer
- IAS की सैलरी एवं मिलने वाली सुविधाएं
- आईएएस फुल फॉर्म के साथ कुछ अन्य फुल फॉर्म
- ऐसे करें IAS बनने की तैयारी?
- FAQs Related to IAS Full Form
दोस्तों इस लेख में मैंने IAS Full Form in Hindi – आईएएस क्या है – IAS Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी IAS Ka Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply