• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

IBPS Kya Hai | IBPS Banking Exam Ki Taiyari कैसे करें? जानें यहां पूरी प्रोसेस

February 7, 2025 by Dinesh Kumar Leave a Comment

Join Telegram Channel

आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी (IBPS Banking Exam Preparation) कैसे करे? – दोस्तों, इस लेख में आप आईबीपीएस क्या है? आईबीपीएस बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कैसे करें? इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित होने वाले हैं.

दोस्तों, बैंक में नौकरी करना अधिकतर लोगों का सपना होता है, क्योंकि बैंक की नौकरी एक अच्छी और ऑफिशियल नौकरी होती है. इसमें केवल ऑफिस वर्क होता है, जिसे ए.सी रूम (AC Room) में करना होता है.

IBPS Kya Hai | IBPS Banking Exam Ki Taiyari Kaise Kare
IBPS Kya Hai | IBPS Banking Exam Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप भी किसी बैंक में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको आईबीपीएस परीक्षा देनी होगी, जिसके लिए हर साल दस लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं.

आईबीपीएस संस्थान हर साल विभिन्न प्रकार के (Bank clerk, Bank PO, Bank SO, RRB) पदों के लिए भर्ती और परीक्षा का आयोजन करता है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आईबीपीएस परीक्षा बहुत ही कठिन होती है, जिसके लिए आपको बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है.

यदि आप बैंक की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा, और उस लक्ष्य को जुनून के साथ पूरा करने का प्रयास करना होगा.

दोस्तों, यदि आप आईबीपीएस बैंकिंग परीक्षा के लिए अच्छी और परफेक्ट तैयारी करते हैं, तो आप आसानी से बैंक में एक अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों, बहुत से छात्र नहीं जानते कि IBPS क्या है? IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे? इसी को ध्यान में रखते हुए यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है.

इस आर्टिकल में हम IBPS से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी बताने जा रहे हैं कि IBPS क्या है? IBPS की तैयारी कैसे करे? IBPS की परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? IBPS एग्जाम की चयन प्रक्रिया क्या है? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

 

आईबीपीएस (IBPS) का फुल फॉर्म क्या है?

  • आईबीपीएस (IBPS) का फुल फॉर्म इंग्लिश में:  Banking Personnel Selection Institute
  • आईबीपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में:  बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान होता है

 

IBPS क्या है? IBPS Banking Exam Preparation कैसे करे?

आईबीपीएस का फुल फॉर्म है- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection). इसे संक्षेप में आईबीपीएस (IBPS) कहा जाता है.

यह एक ऐसा संस्थान है, जो भारत में अधिकतर बैंकों में कर्मचारी नियुक्त करता है, जिसे 1975 में स्थापित किया गया था, IBPS विभाग कई तरह की परीक्षा आयोजित करवाता है. जैसे आईबीपीएस पीओ परीक्षा, आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा, आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा आदि.

इसके अलावा यह पब्लिक सेक्टर बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, वित्तीय संस्था, रुरल ग्रामीण बैंक और बीमा कंपनियो के लिए भी भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है.

 

आईबीपीएस बैंकों की सूची (List of IBPS Banks)

भारत देश में आईबीपीएस के अंतर्गत 19 सार्वजनिक बैंकों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

* बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

* भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

* स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (State Bank of Bikaner and Jaipur)

* स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad)

* स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (State Bank of Mysore)

* स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (State Bank of Patiala)

* स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (State Bank of Travancore)

* सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)

* यूको बैंक (UCO bank)

* यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

* यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

* विजया बैंक (VIJAYA Bank)

* बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

* सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

* ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)

* बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

* केनरा बैंक (CANARA Bank)

* आंध्र बैंक (Andhra Bank)

* इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)

* कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)

* देना बैंक (Dena Bank)

* इंडियन बैंक (Indian Bank)

* आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

* इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

* पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

* पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)

 

आईबीपीएस परीक्षा के लिए योग्यता (Qualification for IBPS Exam)

* आईबीपीएस परीक्षा के लिए, उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. ग्रेजुएशन किसी भी विषय में पूरा किया जा सकता है.

* आवेदक को कंप्यूटर ऑपरेटिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

 

आईबीपीएस परीक्षा प्रक्रिया (IBPS Exam Process)

यह परीक्षा तीन चरणों में विभाजित की गई है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. परीक्षा पास होने के लिए तीनो चरणों को पास करना होता है.

  • आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा में ही उपस्थित होना होता है, इसमें साक्षात्कार नहीं होता है.
  • आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा में, आपको मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार ही देना होता है, इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा नहीं होती है.
  • आईबीपीएस पीओ और आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में तीनो चरणों से गुजरना पड़ता है.

इन सभी परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. आपको सभी प्रश्न के सही उत्तर देना होता है, यदि आप गलत उत्तर लिखते हैं, तो आपके 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.

 

आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस (IBPS Exam Syllabus)

  1. अंग्रेजी भाषा (English language)
  2. रीजनिंग (reasoning)
  3. सामान्य ज्ञान (general knowledge)
  4. मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  5. कंप्यूटर (computer)

यदि आप उपरोक्त दिए गए विषयों का सही तरह से अध्ययन करते हैं, तो आप आसानी से आईबीपीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं, क्योंकि अधिकांश प्रश्न इन्ही विषयों से ही पूछे जाते हैं. इसलिए आपको इन विषयों का अच्छी तरह मन लगाकर अध्ययन करना होगा.

 

आईबीपीएस परीक्षा के लिए अंग्रेजी विषय की तैयारी करें

सभी बैंक परीक्षाओं में अंग्रेजी के प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं, जिसमें रिक्त स्थान, वाक्यांश और मुहावरे, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष काल, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य व्यवस्था, त्रुटि सुधार आदि प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए आपको अंग्रेजी की अच्छे से पढाई करना आवश्यक है.

 

आईबीपीएस परीक्षा के लिए रीजनिंग की तैयारी करें

सभी बैंक परीक्षाओं में, रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए आपको रीज़निंग सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश करनी होंगी.

रीज़निंग में, आपसे तार्किक और अन्य मौखिक मुख्य रूप से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जैसे चेन मेकिंग, नंबर सीरीज़, कोडिंग और डिकोडिंग, कॉम्प्रिहेंशन लॉजिक, लॉजिकल रीजनिंग प्रॉब्लम, पैसेज और एंट्री, एनालॉग, आदि.

 

सामान्य ज्ञान की तैयारी करें?

बैंक परीक्षा में, आपसे सामान्य ज्ञान में दैनिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जैसे राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था व्यवसाय, बाज़ार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारत का संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप सामान्य ज्ञान सब्जेक्ट की अच्छे से पढाई करते है, तो आप सामान्य ज्ञान की एग्जाम आसानी से पास कर सकते है.

 

मात्रात्मक योग्यता की तैयारी करें?

इस सब्जेक्ट की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है, जिसके लिए आपको अधिक से अधिक पढाई करने की जरूरत होती है. इस विषय की परीक्षा में आपको सारणीकरण, पाई चार्ट, लाइन चार्ट, लाइन ग्राफ और बार चार्ट, डेटा व्याख्या, अनुक्रम और श्रृंखला , अनुपात, द्विघात समीकरण, संख्या प्रणाली, अनुपात, प्रतिशत और औसत, से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए आपको इसके लिए अच्छी तरह से अध्ययन करना आवश्यक है.

 

कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी करें?

अगर आपको बैंक की परीक्षा पास करनी है, तो आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि कंप्यूटर परीक्षा में आपसे कंप्यूटर के बुनियादी प्रश्न जैसे, ऑपरेटिंग सिस्टम का काम, बुनियादी इंटरनेट का ज्ञान और प्रोटोकॉल, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेटवर्किंग (LAN और WAN) शॉर्टकट और बुनियादी ज्ञान, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, कंप्यूटर शॉर्टकट आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

यदि आप कंप्यूटर से संबंधित पूछे गए सभी प्रश्नों का सही उत्तर लिखते है, तो आप आसानी से कंप्यूटर परीक्षा पास कर सकते है.

 

आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (How to do IBPS Banking Exam Preparation)

* सबसे पहले अध्ययन के लिए एक टाइम टेबल निर्धारित करें.

* आईबीपीएस परीक्षा के लिए, आपको दैनिक घटनाओं पर होने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना होगा.

* करेंट अफेयर्स और बैंक से संबंधित जानकारी अवश्य पढ़ें.

* सामान्य ज्ञान की किताबे और न्यूज़ पेपर प्रतिदिन पढ़े.

* आईबीपीएस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र जमा करे और उन्हें हल करने का प्रयास करें.

* यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर किताबो में न मिले तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है.

* आप आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोचिंग की मदद भी ले सकते हैं.

 

निष्कर्ष

दोस्तों, IBPS क्या है? IBPS Banking Exam Preparation कैसे करे? के बारे में मैंने स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –

* आईबीपीएस क्या है?

* आईबीपीएस (IBPS) का फुल फॉर्म क्या है?

* IBPS बैंको की सूची

* आईबीपीएस परीक्षा के लिए योग्यता

* IBPS परीक्षा प्रक्रिया

* आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस

* IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

दोस्तों, इस लेख में मैंने IBPS Kya Hai | IBPS Banking Exam Ki Taiyari Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी बताने की पूरी कोशिश की है. उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, यदि हाँ तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
  • पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
  • बैंक मैनेजर कैसे बने 
  • मोबाईल इंजीनियर कैसे बने
  • आईएएस अधिकारी कैसे बने
  • CBI क्या है CBI Officer कैसे बने
  • सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
  • सीबीआई क्या है, सीबीआई ऑफिसर कैसे बने

Filed Under: Job & Career, Education Tagged With: Banking ki taiyari, IBPS Banking की तैयारी, IBPS Clerk, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS SO, IBPS फुल फॉर्म, आईबीपीएस बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy