IFS Officer Kaise Bane | IFS Officer Banne Ke Liye Kya Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में आईएफएस अधिकारी कैसे बने इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों, देश की सेवा करना अधिकांश युवाओं का सपना होता है. और आपने IAS, IPS के बारे में सुना और देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने IFS अधिकारी के बारे में सुना है. यदि नहीं, तो इस लेख में IFS Officer Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी जानने वाले हैं.
जैसे की IFS अधिकारी क्या होता है? IFS Officer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही IFS अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या है. इसके अलावा इनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारीयों से परिचित कराने वाले हैं.
अगर आप भी आईएफएस अधिकारी (IFS officer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, या सरकारी नौकरी में IFS अधिकारी की नौकरी पाना चाहते हैं. तो यह लेख केवल आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
दोस्तों, यदि बात करे आईएफएस ऑफिसर की, तो IFS Officer बनना इनता सरल नही है. उसके लिए कई कठिनाइयों का समना करना होता है. यदि आपमें कड़ी मेहनत तथा लगन से तैयारी करने की काबिलियत है, तो आप आईएफएस ऑफिसर की पोस्ट सरलता से प्राप्त कर सकते है.
तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते है और जानते है, की आईएफएस ऑफिसर क्या है? आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) कैसे बने? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है. हिंदी में.
आईएफएस ऑफिसर का फुल फॉर्म (IFS officer full form)
- English – Indian Foreign Service
- हिंदी – भारतीय विदेश सेवा
आईएफएस ऑफिसर क्या है? (What is an IFS officer? In Hindi)
यदि हम आईएफएस अधिकारी (IFS officer) की बात करें, तो IFS ऑफिसर को हिंदी में भारतीय विदेश सेवा तथा इंग्लिश में Indian Foreign Service कहा जाता है. जिन्हें देश के विदेश मंत्रालय के कार्यों को संभालने हेतु विभाग बनाया गया है.
IFS अधिकारी का पद सरकारी पद है. इसलिए इस विभाग में कार्यरत IFS अधिकारियों को भारतीय विदेश सेवा कहा जाता है. IFS अधिकारी विदेशी सरकार और अपने देश की सरकार के बीच समन्वय करके दोनों देशों के बीच अच्छे व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बनाए रखता है. इसलिए IFS Officer को IPS ऑफिसर की तरह माना जाता है.
इसके अलावा यदि अपने देश तथा दूसरे देश के बीच किसी कारण वस समस्या उत्पन्न होती है, तो उस मामले को सुलझाना IFS अधिकारी का काम होता है. साथ ही IFS ऑफिसर दोनों देशों के बीच संबंध बनाए रखता है, इसलिए IFS अधिकारी को अधिक सम्मान दिया जाता है.
तो, चलिए आगे आईएफएस ऑफिसर (IFS officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए? विस्तार से जानते है.
IFS के लिए योग्यता (Qualification for IFS)
आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. यदि आपने स्नातक की डिग्री पूर्ण की हुई है, तो आप IFS अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आईएफएस ऑफिसर के लिए आयु सीमा (Age limit for IFS officer)
IFS ऑफिसर बनने के लिए सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की है. जो निम्नलिखित है.
- आईएफएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए.
- उसी प्रकार ओबीसी उम्मीदवारों तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों को आईएफएस अधिकारी बनने के लिए नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
- OBC – 3 वर्ष छूट
- SC / ST – 5 वर्ष छूट
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
आईएफएस ऑफिसर कैसे बने? (How to Become an IFS Officer In Hindi)
यदि आप आईएफएस ऑफिसर (IFS officer) बनना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करे. और साथ ही IFS अधिकारी बनने की तैयारी में लग जाए.
क्योंकि आईएफएस अधिकारी के पद हेतु प्रतिवर्ष केंद्र सरकार के माध्यम से भर्ती का आयोजन किया जाता है. जिसकी जानकारी इंटरनेट या विज्ञापन के माध्यम से दी जाती है. जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इसके अलावा आपको बता दें कि आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) के लिए परीक्षा यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. तो जाहिर है कि यह परीक्षा कठिन होगी. अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी होगी.
क्योंकि आईएफएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार के रूप में
यदि आप इन तीन चरणों की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं. तो आपको आईएफएस ऑफिसर (IFS officer) के पद हेतु नियुक्त किया जाता हैं.
आईएफएस ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process for Becoming an IFS Officer)
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा से गुजरना होगा. जिन्हें तीन चरणों में बांटा गया है. जो निम्नलिखित है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
यदि आप IFS अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा में आपके पास दो प्रश्न पत्र होते हैं. पहले प्रश्न पत्र में आपसे सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल और भारतीय विदेश नीति, भारतीय संस्कृति, भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसके अलावा दूसरे प्रश्न पत्र में आपसे अंग्रेजी रीजनिंग और एटिट्यूड जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें आपको अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना होता है, यदि आप प्रारंभिक परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हैं, तो आप आगे मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं.
2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
आईएफएस अधिकारी बनने के लिए जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, आपको दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. और इन 9 प्रश्न पत्रों में कई अन्य विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसे आपको अच्छे अंकों के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होता है.
3. इंटरव्यू (Interview)
IFS अधिकारी बनने के लिए जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. आपको इस परीक्षा के अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप इस फाइनल स्टेज के इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं, तो आपकी नियुक्ति आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) के लिए होती है.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
आईएफएस ऑफिसर का वेतन (IFS Officer Salary)
यदि हम IFS अधिकारी के वेतन की बात करें, तो IFS अधिकारी को वेतन 15,600 से 40,000 के लगभग होता है. और उन्हें मासिक ग्रेड पे वेतन के रूप में 5400 मिलता है. इसके अलावा अगर विदेशी अधिकारी विदेश में दूतावास के तौर पर काम कर रहे हैं, तो उन्हें केंद्र सरकार ज्यादा तनख्वाह देती है. साथ ही उन्हें कई अन्य भत्ते तथा सुविधाएं भी प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त आईएफएस ऑफिसर के पदोन्नति और अनुभव के तौर पर उनके वेतन में बढ़ोतरी भी होते रहती है.
FAQs Related to IFS
Question – आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – “Indian Foreign Service” IFS का फुल फॉर्म है, जिसका हिंदी मतलब “भारतीय विदेश सेवा” होता है.
Question – IFS अधिकारी के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?
Answer – आईएफएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा पास करनी होती है, जिसे तीन चरणों में बांटा गया है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार के रूप में.
Question – 12वीं के बाद IFS ऑफिसर कैसे बनें?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद आईएफएस अधिकारी बनना चाहते है, तो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी. उसके बाद ही आप IFS अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर उच्चतम अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करके आईएफएस अधिकारी बन सकते है.
Question – एक IFS अधिकारी के कार्य क्या हैं?
Answer – विदेशी सरकार और अपने देश की सरकार के बीच समन्वय करके दोनों देशों के बीच अच्छे व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बनाए रखना एक IFS अधिकारी का कार्य होता है. इसके अलावा अपने देश तथा दूसरे देश के बीच किसी कारण वस समस्या उत्पन्न होती है, तो उस मामले को सुलझाना IFS अधिकारी का काम होता है. IFS ऑफिसर को दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना होता है.
Question – IFS अधिकारी की सैलरी क्या होती है?
Answer – आईएफएस ऑफिसर की सैलरी 15,600 से 40,000 के लगभग होती है. और उन्हें मासिक ग्रेड पे वेतन के रूप में 5400 रू मिलता है. इसके अलावा अगर विदेशी अधिकारी विदेश में दूतावास के तौर पर काम कर रहे हैं, तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा अधिक तनख्वाह दी जाती है. साथ ही उन्हें कई अन्य भत्ते तथा सुविधाएं भी प्रदान करती है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में आईएफएस ऑफिसर क्या है? आईएफएस ऑफिसर (IFS officer) कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- आईएफएस ऑफिसर क्या है?
- IFS ऑफिसर बनने के लिए योग्यता
- आईएफएस ऑफिसर के लिए आयु सीमा
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने?
- IFS ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया
- आईएफएस ऑफिसर का वेतन
- FAQs Related to IFS
दोस्तों, इस लेख में मैंने IFS Officer Kya Hai | IFS Officer Kaise Bane इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी IFS अधिकारी बनने में उपयोगी हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
Leave a Reply