Competition GK Quiz: दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा जुड़वा लोग पैदा होते हैं? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Quiz: दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा जुड़वा लोग पैदा होते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा जुड़वा लोग पैदा होते हैं?
- Location :- India
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. किस राज्य की पुलिस ने रात्रि में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की है?
जवाब : तमिलनाडु
2. गायक संगीतकार ‘शंकर महादेवन’ को हाल ही में कहाँ डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?
जवाब : ब्रिटेन
3. किसे हाल ही में प्रथम ‘कला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब : प. पीडी बाउल
4. कहाँ पर हाल ही में ‘अमलताश रोड’ का नाम बदलकर ‘रामनाथ गोयनका’ मार्ग रखा गया है?
जवाब : नॉएडा
5. किस राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र के नीचे पहली ‘अंडर वाटर सुरंग’ बनाने की घोषणा की है?
जवाब : असम
यह भी पढ़े : दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
6. किस राज्य में हाल ही में पहला ‘साहीवाल बछड़ा’ सेरोगेसी के माध्यम से पैदा हुआ है?
जवाब : आंध्र प्रदेश
7. हाल ही में ‘आयरनमैन प्रीमियर हैंडबॉल लीग’ का चैम्पियन कौन बना है?
जवाब : महाराष्ट्र
8. प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ द नाइल’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मिस्र
9. हाल ही में ‘क्वारीकोस मित्सोताक़िस’ किस देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे?
जवाब : ग्रीस
10. विश्व के किस देश में सबसे ज्यादा जुड़वा लोग पैदा होते हैं?
जवाब : दुनिया में नाइजीरिया का इग्बो-ओरा में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. यहां हर 1000 बच्चे के जन्म में लगभग 158 बच्चे जुड़वां ही पैदा होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर विश्व के किस देश में सबसे ज्यादा जुड़वा लोग पैदा होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नीम की दातुन से मुंह धोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
- सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है?
- भारत के किस राज्य में गरीबों की संख्या सबसे ज्यादा है?
Leave a Reply