General Knowledge Quiz: दोस्तों आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. आजकल सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू के समय कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Quiz: किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं?
- Location :- India
जीके महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. हाल ही में SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं?
जवाब : राजय कुमार सिन्हा
2. हाल ही में टाटा समूह कहाँ EV बैटरी सेल गीगा फैक्टरी स्थापित करेगा?
जवाब : UK
3. कौन सा देश खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
जवाब : भारत
4. किस देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी है?
जवाब : अमेरिका देश ने
5. फ्रांसीसी सरकार द्वारा किस भारतीय संगीतकार को शेवेलियर अवॉर्ड प्रदान किया गया है?
जवाब : अरुणा साईंराम और शशांक सुब्रमण्यम
6. वह कौन सा जीव 3 वर्षों तक सोता है?
जवाब : सांप
7. केला का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?
जवाब : जमैका
8. छिपकली का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब : 1 मिनट मे 1000 बार
9. भारत के किस राज्य में हर साल शादी के लिए लड़कियों का मेला लगता है?
जवाब : बिहार में
10. आखिर किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं
जवाब : हिमाचल प्रदेश में स्थित मणिकर्ण गांव में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
- हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
- आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
Leave a Reply