General Knowledge Trending Quiz: जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है.
क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Ajab-Gajab सवाल – भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है? इस रोचक सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Quiz: भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है?
- Location :- India
इंटरेस्टिंग जीके क्विज
सवाल 1. दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौनसा है?
जवाब : हेमिंग बर्ड
सवाल 2. संविधान के किस संशोधन के तहत दिल्ली और उसके शहरी क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का विशेष दर्जा दिया गया है?
जवाब : 69वां संशोधन
सवाल 3. ऑक्टोपस के खून का कलर क्या होता है?
जवाब : नीला
सवाल 4. विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मच्छर नहीं हैं?
जवाब : फ्रांस
सवाल 5. दिल्ली में कितने जिले हैं?
जवाब : 11
यह भी पढ़े : सुबह उगते ही सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
सवाल 6. वह कौन सा जीव है जो अपने आँसुओं के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब : घड़ियाल
सवाल 7. वह कौन सा सांप है जो एक कुन्टल से भी ज्यादा भारी होता है?
जवाब : अजगर
सवाल 8. हाल ही में, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने? (2018)
जवाब : राजेंद्र मेनन
सवाल 9. वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के समय मात्र एक इंच का होता है?
जवाब : कंगारू है, वो जानवर जो पैदा होने के समय मात्र एक इंच का होता है.
सवाल 10. भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है?
जवाब : आज के Interesting सवाल का जवाब – Manipur mein (मणिपुर राज्य में) तैरता हुआ पार्क है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत के किस राज्य में तैरता हुआ पार्क है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
- किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
- दुनिया का ऐसा कौन सा सागर है जिसमें कोई डूब नहीं सकता है?
Leave a Reply