Independence Day Par Shayari | 15th August Swatantrata Diwas Par Shayari | 15th August Par Shayari, Messages – दोस्तों सबसे पहले आप सभी को आने वाले 15 अगस्त 2024 – 77 वीं स्वतंत्रता दिवस (15th August 2024 Independence Day) की हार्दिक शुभकामनाएं.
दोस्तों, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हम सभी के लिए एक विशेष और महत्वपूर्ण दिन है. क्योंकि इसी दिन सभी भारतवासियों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली. यानी हमारे भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. हमारे भारत देश के देशभक्तों ने इस आजादी के लिए काफी संघर्ष किया है, इसलिए आज हम आजाद हैं. और इस स्वतंत्रता दिवस का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day Par) सभी स्कूलों, हाई स्कूलों, तथा विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. और तिरंगा झंडा फहराया जाता है.
इसी तरह, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, प्रधान मंत्री पुरानी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. और भाषण देकर पुरे देश को संबोधित करते हैं.
इस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही इस दिन पूरे भारत में हर राज्य और शहर के स्कूलों, कॉलेजो में तथा कई खास जगहों पर झंडारोहण किया जाता है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कई बच्चे, लोग, नागरिक अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों को Independence Day की शुभकामनाएं शायरी, संदेशेश, स्वतंत्रता दिवस कि छवियों के जरिये या कविता के माध्यम से देना पसंद करते हैं.
इसलिए इस लेख में हम आपको 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कुछ विशेष शायरी पेश करने जा रहे है. जिसके जरिये आप दोस्तों, परिवारों, तथा रिश्तेदारों को Independence Day की सुभकामनाये दे सकते है.
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 15 अगस्त 2024 (Independence Day Par Shayari 15 August 2024 Shayari in Hindi)
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2024, 15 अगस्त शायरी, 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 15 अगस्त शायरी हिंदी में, दिल को छू लेने वाली शायरी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2024 हिंदी में, 15 अगस्त देश भक्ति शायरी 2024
Independence Day Par Shayari 2024, 15th August Shayari, Happy 77th Independence Day 15 August Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari on 15 August Independence Day 2024 in Hindi, 15 August Desh Bhakti Shayari 2024
Happy 76th Independence Day 15 August Shayari 2024 in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को
यह तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना
जब तक दिल में जान है
वन्दे मातरम जय हिन्द
Happy Independence Day 15th August स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
हम आजाद है यह आजादी कभी किसी को छीनने नहीं देंगे
तिरंगे के इस शान को हम कभी मिठने नही देंगे
अगर कोई आंख भी उठाएगा जो हिन्दुस्थान पर
उन आँखों को कभी दुनिया देखने नही देंगे
कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि शान का
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा है यह हिन्दुस्थान की शान का
मैं भारत का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ
वतन पे जो फिदा होगा
अमर वो हर नौजवां होगा
रहेगी जब तक दुनिया ए
अफसाना उसका बयाँ होगा
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 अगस्त आजादी दिवस पर शायरी
भारत के ऐ सपूतों हिम्मत दिखाए जाएं
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाएं
ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम हिंदुस्तानी है
जशन- ए आज़ादी का मुबारक हो भारत के देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को
5th August स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
खुशियों का खजाना लाया है
फिर स्वतंत्रता दिवस आया है
वही तिरंगा जिसके लिए कितनो ने सर कटाया है
भारत माँ के विरो ने अपना फर्ज निभाया है
एक चमन है मुख पर
लालिमा हर तरफ छाई है
आज फिर भारत में
15th August 1947 वाली खुशहाली आई है
Independence Day 15 August Shayari in Hindi
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाडा
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही बुलंदीयों पर लहराता रहे हमेशा तिरंगा हमारा
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
काले गोरे का भेद नहीं
इस दिल से हमारा नाता
कुछ और न आता हो हमको
लेकिन प्यार निभाना आता
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Independence Day 15 August Desh Bhakti Shayari
15 August हमें है बहुत प्यारा
आजादी का पर्व ये बहुत न्यारा
मुट्ठी में आकाश बना लिया
यश गाता है ये जगसंसार सारा
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
आओ आज मिलकर उन देशभक्तो की खून की धारा याद कर ले
Happy Independence Day –15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी आजादी को हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते है मगर सर झुका सकते है नहीं
बोलो वन्दे मातरम, वन्दे मातरम, वन्दे मातरम, जय हिन्द
आया है स्वतंत्रता दिवस महान
हर चेहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश
सभी भारतीय खड़े है सीना तान
रहे न कोई भूखा प्यासा, मैंने कहाँ रहे न कोई भूखा प्यासा
मन में रहे न कहीं निराशा
खून पसीने से सिचेंगे, मैंने कहाँ खून पसीने से सिचेंगे
नया जोश है नयी है आशा
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ मैं उन्हें तहे दिल से सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सकेंगे हम इसकी खुशबू सातों जन्म में
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती है पवित्र गंगा
जहां अनेकता में एकता है
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है
वह भारत देश हमारा है
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे मरता है हर कोई
मगर कभी वतन को महबूब बनाके देख ए मेरे दोस्त
तुझ पे मरेगा हर कोई..
ए रंग का वस्त्र नही ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं
स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सरा सर्वदा
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं इस देश के मातृभूमि के लिए
और जब मरू इस देश के लिए तो तिरंगा कफन चाहिए
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है
तहे दिल से तुमको नमन करते है
ये आजाद वतन जो तुमने दिलाया है
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
तिरंगा लहरायेंगें
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें
वादा करो इस देश को
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें
Happy Independence Day -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता
15 अगस्त की असली परिभाषा
आओ मैं तुम्हे बताता हूँ
क्या पढ़ते हो किताबों में
आज तुम्हे अच्छे से समझता हूँ
एक दौर था जब भारत को
सोने की चिड़िया कहते थे
कैद कर लिया इस प्यारे चिड़िये को
वो शिकारी ब्रिटिश अंग्रेज कहलाते थे
कुतर-कुतर कर सारे चिड़िया के पंख
अधमरा कर छोड़ा था
सांसें चल रही थी बस
ताकत से अब रिश्ता पुराना था
कहते हैं कि हिम्मत से बढ़ कर
दुनिया में और कुछ नहीं होता
कतरा-कतरा समेट कर
फिर उठ खड़ी हुई वो चिड़िया
बिखर गए थे सारे पंख
तो बिन पंखो के उड़ना सीख लिया
परिस्थिति चाहे जैसी भी थी दोस्तों
उसने लड़ना सीख लिया
लड़ती रही अंतिम सांस तक
और सफलता उसके हाथ लगी
आज़ादी की थी चाह मन में
और वो आज़ादी के घर लौट गयी
आज उस चिड़िया को हम
गर्व से भारत बुलाते हैं
और सीना गद-गद हो जाता
जब हम भारतीय कहलाते हैं
आज़ादी का यह पर्व दोस्तों
आओ मिल कर मनाते हैं
चाहे रहें हम अमेरिका या लंदन
भारत को आगे बढ़ाते हैं
Happy Independence Day –15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे अपने सीने से लगा लेना भारत माता
मैं अपनी मां को तरसता छोड़ आया हूं
न सरकार मेरी है नाही मेरा नाम बड़ा है
मुझे तो बस इस बात का गर्व है की मैं हिंदुस्तानी हूँ
आ चीर मेरी छाती और देख ले कैसा जूनून रखता हूँ
जिश्म पर वर्दी और दिल में वतन रखता हूँ
वतन के लिए कुर्बान हो जाना नशीब वालों को मिलता है
इसलिए साथ में देश की मिट्टी और कफन रखता हूँ
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
दोस्तों इस लेख में Independence Day Par Shayari | 15th August Swatantrata Diwas Par Shayari | 15th August Par Shayari, Messages इससे जुडी जानकारी आपके लिए प्रस्तुत की है. मुझे उम्मीद है कि आपको Independence Day Par दी गई Shayar पसंद आई होगी.
अगर आप 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों को Independence Day की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो इस लेख में दिए गए Independence Day Par Shayari के जरिये शुभकामनाएं दे सकते है.
अगर आपको इस लेख में दी गई स्वतंत्रता दिवस पर शायरी या 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी पसंद आई है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धनवाद.
Happy Independence Day 15th August स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े
- आज का दिन कौन सा है और आज की तारीख क्या है?
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल जवाब
- दिन और रात कैसे होता है
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नारे
- गणतंत्र दिवस पर शायरी
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारत की प्रमुख नदियों से जुड़े प्रश्न उत्तर
- इंडिया में कुल कितने राज्य है
- भारत में कुल जिले में कितने है
Leave a Reply