इस लेख में आप Indian Air Force Me Officer Kaise Bane | Indian Air Force Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
भारत देश में इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force) ज्वाइन कर इंडियन एयर फ़ोर्स में ऑफिसर बनना अधिकतर छात्रों का सपना होता है. लेकिन अधिकांश छात्रों को भारतीय वायु सेना से जुडी पूरी जानकारी न होने के कारण वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
अगर आप भी इंडियन एयर फ़ोर्स ज्वाइन कर भारतीय एयर फ़ोर्स में ऑफिसर बनना चाहते है, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है. यदि आपको इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force) से जुड़ी पूरी जानकारी है, तो आपको इंडियन एयर फ़ोर्स में ऑफिसर बनना बहुत सरल हो जायेगा.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं. और जानते है, की इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर क्या है? भारतीय वायु सेना अधिकारी (Indian Air Force Officer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही उनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराने जा रहे है.
अगर आप भी इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force) ज्वाइन कर ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए लिखा जा रहा है. क्योंकि इस लेख में हम आपको Indian Air Force Me Officer Kaise Bane इससे जुड़ी तमाम जानकारी बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बनें रहें –
इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर क्या है? (What is an Indian Air Force Officer in Hindi)
अगर हम भारतीय वायु सेना अधिकारी की बात करें, तो इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force) देश की प्रमुख वायु सेनाओं में से एक है. जिसका मुख्य उद्देश्य देश को हवा में बाहरी आक्रमण से बचाना है. भारतीय वायु सेना के प्रमुख घटक उनके लड़ाकू विमान हैं. इसलिए उनका काम आसमान तथा देश को आसमानी होने वाले हमले से बचाना है.
भारत देश पर किसी तरह का हवाई हमला होता है. तो ऐसे में भारतीय वायुसेना हमें सुरक्षा मुहैया कराती है. ताकि कोई भी देश हमारे देश पर हमला न कर सके. इसलिए हमारे भारत में भारतीय वायु सेना के लिए छात्रों को तैयार किया जाता है. ताकि हवाई युद्ध के समय वह दुश्मनों से लड़ सके.
इस भारतीय वायु सेना में एक मुख्य अधिकारी होता है. जो हर चीज पे कड़ी नजर रखता है. साथ ही वे वायुसेना को ठीक से मैनेज करते है. इसलिए उन्हें वायु सेना का मुख्य अधिकारी कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एयर फ़ोर्स ऑफिसर बनने के लिए भी वही काम करना होता है, जो एक एयर फ़ोर्स को करना होता है. तो आइए आगे जानते हैं कि भारतीय वायुसेना में अधिकारी (Indian Air Force Me Officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
वायु सेना अधिकारी बनने के लिए क्या करें?
Air Force में अधिकारी बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
यदि आप भारतीय वायुसेना में अधिकारी (Indian Air Force Officer) बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यताएं होना बहुत जरूरी है. क्योंकि यदि आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो आप भारतीय वायु सेना अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं भारतीय वायु सेना अधिकारी बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं जो इस प्रकार हैं –
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्वप्रथम 12वीं कक्षा PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से उत्तीर्ण करना होगा.
- और साथ ही आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- आपको भारतीय, भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए.
- candidates को अंग्रेजी तथा गणित की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- अभ्यर्थी को 12वीं पास करने के बाद पीसीएम से ग्रेजुएशन पूरा करना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) कम से कम 162.5 सेमी होनी चाहिए.
- और साथ ही आपका वजन आपकी हाइट के हिसाब से होना चाहिए.
- इसमें आवेदक उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए.
इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर कैसे बने? (How to Become an Indian Air Force Officer in Hindi)
अगर आप इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर (Indian Air Force Officer) बनना चाहते है, तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर इसे पूरा करना होंगा. तभी आप इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर बन सकते है. तो आइए जानते हैं उन महत्वपूर्ण स्टेप्स के बारे में जो निम्नलिखित है.
12th कक्षा उत्तीर्ण करे
Air Force Me Officer बनना चाहते है, तो आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से उत्तीर्ण करना होगा. और साथ ही 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे.
एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करें (Apply for NDA Exam)
अगर आप इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होना चाहते है, तो आपको 12वीं के बाद NDA Exam यानी (National Defense Academy) का फॉर्म भरना होगा. क्योंकि एनडीए परीक्षा से आप वायुसेना, थल सेना, नौसेना के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो साल में दो बार आयोजित की जाती है. और यह परीक्षा UPSC द्वारा हर साल आयोजित की जाती है. जो खास कर अप्रैल से सितंबर के महीने में होती है. इसलिए आपको NDA Exam की तैयारी पहले से ही शुरु कर देनी चाहिए. क्योंकि अगर आप भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको एनडीए परीक्षा को बेहतर तरीके से पास करना होगा.
एसएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार को पास करें (Crack the Interview Conducted by SSB)
जैसे ही आप एनडीए परीक्षा (NDA Exam) पास करते हैं, आपको एसएसबी (SSB) द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. हालांकि यह इंटरव्यू बहुत कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी. क्योंकि इसमें आपको कई सारे टेस्ट देने होते हैं. जैसे शारीरिक परीक्षण, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि. यदि आप इन परीक्षणों को अच्छी तरह से पास कर लेते हैं, तो आपको आगे के चिकित्सा परीक्षणों के लिए बुलाया जाता है.
मेडिकल टेस्ट पूरा करें
एसएसबी (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू को पास करने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट में आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है. ताकि आपको किसी भी तरह की बीमारी न हो. और इसके लिए आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट रहना होगा. यदि आप मेडिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. और मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को तीन साल के लिए एनडीए (NDA) में कोचिंग के लिए भेजा जाता है.
ट्रेनिंग पूरी करे (Complete Training)
NDA के तहत 3 साल की कोचिंग पूरी करने के पश्चात आपको Air Force Academy में भेजा जाता है. जहां आपको एक साल की वायुसेना की ट्रेनिंग दी जाती है. यदि आप सफलतापूर्वक एक वर्ष का वायु सेना प्रशिक्षण पूरा कर लेते हैं, तो आप भारतीय वायु सेना में अधिकारी के पद के लिए चयनित हो जाते हैं.
Popular Job Profiles for Air Force Officer
भारतीय वायु सेना के योग्य उम्मीदवारों को तीन मुख्य श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है. जैसे फ्लाइंग ब्रांच, टेक्निकल ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में, तो आइए जानते हैं एयर फोर्स ऑफिसर के लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल के बारे में. जो निम्नलिखित है.
- Fighter Pilots
- Pilots
- Transport Pilots
- Navigators
- Air Traffic Control Officer
- Logistic Officer
- Education Branch ऑफिसर
- Metrology Branch Officer
भारतीय वायु सेना अधिकारी वेतन (Indian Air Force Officer Salary)
यदि हम भारतीय वायुसेना अधिकारी के वेतन की बात करें, तो उन्हें 15,600 रुपये से 39,100 रुपये के पे बैंड में भुगतान किया जाता है. वहीं, फ्लाइंग, टेक्निकल तथा ग्राउंड ड्यूटी का भुगतान भी उतना ही होता है. और उन्हें ग्रेड पे 5,400 है. और जैसे-जैसे इसमें अनुभव समय के साथ बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.
इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर से जुड़े FAQs
Question – IAFO का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – IAFO का फुल Indian Air Force Officer होता है.
Question – भारतीय वायु सेना के लिए आवेदन कैसे करें?
Answer – उम्मीदवार जो भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC NDA, UPSC CDS या AFCAT के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. या आप फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन एसएससी (Short Service Commission SSC) के तहत एएफसीएटी के माध्यम से फ्लाइंग ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – AFCAT परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?
Answer – एएफसीएटी परीक्षा पुरे भारत देश के सभी प्रमुख शहरों में साल में दो बार आयोजित की जाती है.
Question – भारतीय वायु सेना अधिकारी के लिए योग्यता क्या है?
Answer – अगर आप भारतीय वायु सेना अधिकारी बनना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से कम से कम 50% से 55% अंको के साथ उत्तीर्ण करना होगा. और आपको भारतीय, भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए.
Question – भारतीय वायु सेना अधिकारी के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – जो इच्छुक उम्मीदवार Indian Air Force Officer में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए.
Question – भारतीय वायु सेना के लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई और वजन कितनी होनी चाहिए?
Answer – इसके लिए अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) कम से कम 162.5 सेमी होनी चाहिए. और वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.
Question – भारतीय वायु सेना अधिकारी का वेतन कितना होता है?
Answer – Indian Air Force के अधिकारी के वेतन की बात करें तो उनका वेतन 15,600 रुपये से 39,100 रुपये के पे बैंड में दिया जाता है. वहीं, फ्लाइंग, टेक्निकल और ग्राउंड ड्यूटी का भुगतान भी एक समान है. और उनका ग्रेड पे 5,400 है. जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता जाता है, वेतन भी बढ़ता जाता है.
Question – IAF का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) IAF का हिंदी फुल फॉर्म है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Indian Air Force Me Officer Kaise Bane | Indian Air Force Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर क्या है?
- वायु सेना में अधिकारी बनने के लिए योग्यता
- इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर कैसे बने?
- 12th कक्षा उत्तीर्ण करे
- एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करें
- एसएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार को पास करें
- मेडिकल टेस्ट पूरा करें
- ट्रेनिंग पूरी करे
- Popular Job Profiles for Air Force Officer
- भारतीय वायु सेना अधिकारी वेतन
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Indian Air Force Me Officer Kaise Bane | Indian Air Force Me Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC MTS क्या है?
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- SSC क्या है SSC की तैयारी कैसे करें
- LLB क्या है? LLB कैसे करें
- LLM क्या है? LLM कैसे करें
- M Pharma क्या है? कैसे करें
- भारत की प्रमुख घाटियां
- B Pharma क्या है? कैसे करें
- MPT कोर्स क्या है? MPT कोर्स कैसे करें
- D Pharma क्या है? कैसे करें
- BPT कोर्स क्या है? BPT कोर्स कैसे करें
Leave a Reply