इस लेख में आप Indian Army Store Keeper Kaise Bane – How to Prepare for Store Keeper in Sena इससे जुडी जानकारी डिटेल्स के साथ जानेंगे.
इंडियन आर्मी स्टोर कीपर के खाली पदों पर हर साल भर्तियां की जाती हैं. क्योंकि स्टोर कीपर का पद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, अस्पतालों आदि के तहत भंडारण विभाग में सहायक कर्मचारी के रूप में किया जाता है.
स्टोर कीपर का मुख्य काम भंडारण विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कमी होने पर माँग जारी करना, भण्डार अनुरक्षण आदि सभी प्रकार के कार्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों के अनुसार किये जाते हैं.
अगर आप भी इंडियन आर्मी स्टोर कीपर (Indian Army Store Keeper) का पद पाना चाहते हैं और सेना में स्टोर कीपर बनने की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में स्टोर कीपर कैसे बनें? (Indian Army Store Keeper Kaise Bane) आर्मी में स्टोर कीपर की तैयारी कैसे करें? साथ ही मिलिट्री में स्टोर कीपर के लिए योग्यता तथा आयु सीमा क्या होनी चाहिए? सेना में स्टोर कीपर के लिए चयन प्रक्रिया तथा उनके काम और वेतन से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
इंडियन आर्मी स्टोर कीपर कैसे बनें? (Indian Army Store Keeper Kaise Bane Detail in Hindi)
भारतीय सेना सबसे शक्तिशाली बलों में से एक है, अगर आप Indian army में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. अगर आपके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक माफ़दंड है, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.
आर्मी में स्टोर कीपर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं+12वीं कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना बेहद जरूरी है. तभी आप सेना में स्टोर कीपर के पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
इंडियन आर्मी में स्टोर कीपर की भर्ती समय-समय पर रिक्त पदों पर आयोजित की जाती है. तब आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद सबसे पहले आवेदक उम्मीदवारों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाती है.
उम्मीदवार के दस्तावेज सही साबित होने के बाद आगे का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. जिसमें आपकी ऊंचाई, छाती, वजन का माप लिया जाता है. इसके साथ ही दौड़, पुल-अप्स, जंपिंग, बीम, बैलेंस टेस्ट, लॉन्ग जंप आदि टेस्ट किए जाते हैं. जिसमें पास होना बेहद जरूरी है.
यदि आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका मेडिकल चेकअप किया जाता है जिसमें उम्मीदवार के पूरे शरीर की जांच की जाती है अगर उम्मीदवार medical checkup में सही साबित होता है तो उसे आगे लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है.
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स, रीज़निंग एबिलिटी, फिजिक्स, बायोलॉजी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अध्ययन की आवश्यकता होती है.
अगर आप लिखित परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हैं, तो आपके physical test के अंकों और written test के अंकों को जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाती है. योग्यता सूची के अनुसार उम्मीदवारों को भारतीय सेना में स्टोर कीपर के लिए चुना जाता है और कुछ दिनों के लिए प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. प्रशिक्षण पूरा होते ही इनका चयन पद पर कर दिया जाता है.
स्टोर कीपर के कार्य
स्टोर कीपर के मुख्य कार्य की बात करें तो स्टोर कीपर का कार्य भंडारण विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कमी होने पर डिमांड जारी करना, स्टोर मेंटेनेंस आदि सभी प्रकार के कार्य गाइडलाइन के अनुसार किये जाते हैं. स्टोर में रखे सामान की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों के अनुसार ख्याल रखना होता है.
आर्मी स्टोर कीपर के लिए योग्यता (Eligibility for Army Store Keeper)
जो इच्छुक उम्मीदवार सेना में शामिल होना चाहते हैं उन उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि सेना में अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग रखी होती है. इसी प्रकार सेना में स्टोर कीपर के पद के लिए भी पात्रता अलग ही निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है –
Educational Qualification
- भारतीय सेना में स्टोर कीपर के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं+12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 60% अंको के साथ उतीर्ण होना चाहिए.
- जो अभ्यर्थी खेल से संबंधित हैं, उन अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त खेलों का राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अन्य स्तर का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- कंप्यूटर एवं अपने राज्य की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
- जो इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी में स्टोर कीपर के पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17.5 से करीबन 23 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक को अविवाहित होना चाहिए.
Physical Ability
स्टोर कीपर के लिए ऊंचाई और छाती (Height & Chest for Store Keeper in Military)
- मिलिट्री में स्टोर कीपर के पद के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई 162 cm होनी चाहिए.
- इस पद के लिए उम्मीदवार की छाती (Chest) का आकार बिना फुलाए 77 cm और फूलाने पर 82 cm होनी चाहिए.
- इसमें उम्मीदवार का वजन कद के हिसाब से करीब 50 किलो होना चाहिए.
- हालांकि ऊंचाई अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
अन्य योग्यताएं (Other Qualifications)
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए
- उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए
- आँखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए
- आँखों की दूर दृष्टि 6/6 होनी चाहिए
- अभ्यर्थी को बहरेपन की समस्या नहीं होनी चाहिए अर्थात दोनों कानों से स्पष्ट सुनाई देना चाहिए
- 1600 मीटर की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी होगी
- 9 फीट जंपिंग करना होगा
- कम से कम 10 पुश-अप करना होगा
- उम्मीदवार को 10 बीम स्कोर करना होगा
इंडियन आर्मी स्टोर कीपर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Indian Military Store Keeper)
जो उम्मीदवार सेना में स्टोर कीपर बनना चाहते हैं उन्हें कुछ आयोजित परीक्षा चरणों से गुजरना पड़ता है, तो आइए जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
Document Verification
सेना में स्टोर कीपर बनने के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. जिसमें 10वीं + 12वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. यदि सभी दस्तावेज सही हैं, तो आपको फिजिकल टेस्ट में शामिल किया जाता है.
Physical Test
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. जिसमें आपकी हाइट, सीना, वजन मापा जाता है. इसके साथ ही Running, Pull-ups, Jumping, Beam, Balance Test, Long Jump आदि टेस्ट किए जाते हैं. जिसमें अच्छे अंकों से पास होना बेहद जरूरी है. अगर आप फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो आपको आगे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
Medical Test
जैसे ही आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है आपको आगे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपके पूरे शरीर (body) की जाँच की जाती है. अगर आप सभी बॉडी चेकअप के बाद मेडिकल टेस्ट में सफल हो जाते है तो आपको आगे लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है.
Written exam
मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आगे लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है. जिसमे General Knowledge, General Science, Mathematics, Current Affairs, Reasoning Ability, Physics, Biology आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा को अच्छे अंको से पास करते है, तो उनके फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा के अंको को जोड़ कर एक मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है. और मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवार की नियुक्ति Indian Army Store Keeper के पद के लिए की जाती है.
Army Store Keeper Syllabus
- General Knowledge
- General Science
- Mathematics
- Current Affairs
- Reasoning Ability
- Physics
- Biology
भारतीय सेना/आर्मी/मिलिट्री में स्टोर कीपर भर्ती की तैयारी करें?
- सर्वप्रथम 10वीं+12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करें
- स्टोर कीपर के लिए लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट बनवाए
- आर्मी में स्टोर कीपर की तैयारी के लिए आपको रोजाना दौड़ लगानी चाहिए, हो सके तो सुबह और शाम की दौड़ का अभ्यास करें
- प्रतिदिन एक्सरसाइज करें
- रोजाना जितना हो सके अधिक पुश-अप्स लगाने का अभ्यास करें
- हर दिन सुबह और शाम ऊंची कूद और लंबी छलांग का अभ्यास करें
- सेना में स्टोर कीपर के लिए अपने आप को स्वस्थ एवं फिट रखे यानी किसी भी बीमारी से दूर रहे
- आपकी आंखों की रोशनी सही होनी चाहिए यानी आंखों से जुड़ी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इसलिए आंखों का ठीक तरह से ख्याल रखे
- अपने निजी अंगों का ख्याल रखें
- Store Keeper की लिखित परीक्षा के लिए पहले इसके परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझे
- सिलेबस के अनुसार रोजाना पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं
- स्टोर कीपर की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स, रीजनिंग एबिलिटी, फिजिक्स, बायोलॉजी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन विषयों पर अधिक ध्यान दें
- स्टोर कीपर लिखित परीक्षा के कुछ पुराने प्रश्न पत्रों को एकत्रित कर हल करने का प्रयास करें. ऐसा करने से आपका कॉन्फिडेंस और मजबूत हो जायेगा
- आपको रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए
- पढ़ाई के बाद आपको टेस्ट के तौर पर अभ्यास करते रहना चाहिए. इससे आपको लिखित परीक्षा पास करने में आसानी हो जाएगी
आर्मी स्टोर कीपर का वेतन (Salary of Army Store Keeper)
आर्मी स्टोर कीपर की सैलरी की बात करें तो इन्हें शुरुआत में 20 हजार से 25 हजार प्रति माह सैलरी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी दी जाती हैं.
Store Keeper FAQs
Question – आर्मी में स्टोर कीपर क्या होता है?
Answer – सेना में स्टोर कीपर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों के अनुसार स्टोर में रखे सामान की देखभाल करना. साथ ही भंडारण विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कमी होने पर डिमांड जारी करना, स्टोर मेंटेनेंस आदि सभी प्रकार के कार्य गाइडलाइन के अनुसार आर्मी स्टोर कीपर को करना होता है.
Question – सेना में स्टोर कीपर के लिए योग्यता क्या है?
Answer – Indian Army में स्टोर कीपर के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं+12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 60% अंको के साथ उतीर्ण होना चाहिए. यदि अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त खेलों का राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अन्य स्तर का प्रमाण पत्र है तो ओर भी अच्छा है.
Question – Army में स्टोर कीपर के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – इंडियन आर्मी में स्टोर कीपर के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए. साथी ही आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
Question – स्टोर कीपर के पद के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
Answer – Store Keeper के पद के लिए उम्मीदवार की Height 162 cm होनी चाहिए.
Question – स्टोर कीपर के लिए उम्मीदवार की छाती कितनी होनी चाहिए?
Answer – Store Keeper के पद के लिए उम्मीदवार की छाती (Chest) का आकार बिना फुलाए 77 cm और फूलाने पर 82 cm होनी चाहिए.
Question – मिलिट्री में स्टोर कीपर पद के लिए उम्मीदवार का वजन कितना होना चाहिए?
Answer – Military में स्टोर कीपर के लिए उम्मीदवार का वजन उनके ऊंचाई के अनुसार कम से कम 50 किलो होना चाहिए?
Question – स्टोर कीपर का वेतन कितना होता है?
Answer – Store Keeper का वेतन 20 हजार से 25 हजार प्रति माह होता है. साथ ही इन्हें कई सुविधाएं भी मुहैया कराइ गई है.
Question – स्टोर कीपर के कार्य क्या है?
Answer – Store Keeper का काम सेना भंडारण विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कमी होने पर डिमांड जारी करना, स्टोर मेंटेनेंस आदि सभी प्रकार के कार्य गाइडलाइन के अनुसार किये जाते हैं. साथ ही स्टोर कीपर को स्टोर में रखे सामान की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों के अनुसार ख्याल रखना होता है.
Question – स्टोर कीपर के पद के लिए आवेदन कैसे करें?
Answer – अगर आप स्टोर कीपर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10वीं + 12वीं पास होना चाहिए. स्टोर कीपर की भर्ती हर साल समय-समय पर आयोजित की जाती है. तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप अपने नजदीकी किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में Indian Army Store Keeper Kaise Bane – How to Prepare for Store Keeper in Sena इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- इंडियन आर्मी स्टोर कीपर कैसे बनें?
- स्टोर कीपर के कार्य
- आर्मी स्टोर कीपर के लिए योग्यता
- Store Keeper Physical Ability
- इंडियन आर्मी स्टोर कीपर के लिए चयन प्रक्रिया
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा - Army Store Keeper Syllabus
- भारतीय सेना/आर्मी/मिलिट्री में स्टोर कीपर भर्ती की तैयारी करें?
- आर्मी स्टोर कीपर का वेतन
- Store Keeper FAQs
इस लेख में मैंने Indian Army Store Keeper Kaise Bane – How to Prepare for Store Keeper in Sena इससे संबंधित जानकारीयो से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी भारतीय सेना स्टोर कीपर कैसे बने? स्टोर कीपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे? इसके लिए यह लेख आपको उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने
- आर्मी का फुल फॉर्म
- डॉक्टर कैसे बने
- इंडियन आर्मी से जुड़े प्रश्न & उत्तर
Leave a Reply