Indian Constitution Question Answer – Top Important Question Answer Related to Constitution – Samvidhan FAQs – इस लेख में आप भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न उत्तर जानेंगे.
दोस्तों 26 नवंबर संविधान के उपलक्ष्य में कई स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी दफ्तरों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जहां भाषण, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी को बढ़ावा दिया जाता है.
इसी तरह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए संविधान से संबंधित प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए इस लेख में हम आपके लिए संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian Constitution Question Answer) का संग्रह लेकर आया हूँ, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
संविधान से संबंधित शीर्ष महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian Constitution Question Answer in Hindi)
Question – भारतीय संविधान को कब अपनाया गया था?
Answer – 26 नवंबर 1949 को
Question – भारतीय संविधान कब लागू किया गया था?
Answer – 26 जनवरी 1950
Question – भारतीय संविधान को बनाने के लिए कितने सत्र आयोजित किए गए थे?
Answer – 12
Question – संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
Answer – 9 दिसंबर 1946 को
Question – संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात किसने कही थी?
Answer – मौलाना आजाद ने कही थी
Question – 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे प्रदान की गई थी?
Answer – गवर्नर-जनरल को प्रदान की गई थी
Question – संविधान में भारत को क्या कहा गया है?
Answer – राज्यों का संघ कहा गया है
Question – भारत की संविधान सभा ने किस तारीख को राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?
Answer – 22 जुलाई 1947 को
Question – भारत के राष्ट्रपति ने किस अनुच्छेद के तहत अयोध्या मामले को सर्वोच्च न्यायालय में भेजा था?
Answer – अनुच्छेद 143 के तहत
Question – डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने किस अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा कहा है?
Answer – संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32) को
Question – संसद के दो सत्रों के बीच का अंतराल कितने दिनों से अधिक नहीं होना चाहिए?
Answer – 6 महीने से अधिक
Question – पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी थी?
Answer – 299 थी
Question – भारतीय संविधान में किस अधिनियम की रूपरेखा को अपनाया गया है?
Answer – भारत शासन अधिनियम 1935
Question – संविधान सभा की संघ संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Answer – जवाहरलाल नेहरु
Question – 1935 के अधिनियम के तहत हुए विधानसभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला?
Answer – बंगाल राज्य में
Samvidhan FAQs
Question – संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी?
Answer – 24 जनवरी 1949 को हुई थी
Question – संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन था?
Answer – सच्चिदानंद सिन्हा (Sachchidanand Sinha) थे
Question – भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा था?
Answer – 2 साल, 11 महीने, 18 दिन
Question – संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 26 नवंबर को
Question – संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
Answer – डॉ राजेंद्र प्रसाद
Question – भारत में पहली बार संविधान दिवस कब मनाया गया था?
Answer – 26 नवंबर 2015 में
Question – किस कानून के तहत वायसराय को अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का अधिकार दिया गया था?
Answer – 1861 के तहत
Question – संविधान सभा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना किसने प्रस्तावित की थी?
Answer – जवाहर लाल नेहरु ने
Question – राष्ट्रपति शासन पहली बार कब लागू किया गया था?
Answer – 20 जुलाई 1951 को
Question – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के चुनाव आयोग की स्थापना से संबंधित है?
Answer – अनुच्छेद 324
Question – नागरिकता (संशोधन) अधिनियम कब पारित किया गया था?
Answer – दिसम्बर 11, 2019
Question – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम की विधायी उत्पत्ति किस संविधान संशोधन विधेयक में देखी जा सकती है?
Answer – 64वां संविधान संशोधन बिल
Question – संसद में धन विधेयक पेश करने से पहले किसकी अनुमति आवश्यक है?
Answer – राष्ट्रपति की
Question – प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Answer – सरदार वल्लभभाई पटेल
Question – धन विधेयक का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
Answer – अनुच्छेद 110
Question – किस केंद्र शासित प्रदेश का राज्यसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है?
Answer – लद्दाख
Question – कौन सा लेख पंचायती राज संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले 29 कार्यों को सूचीबद्ध करता है?
Answer – अनुच्छेद 243(जी)
Question – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध है?
Answer – अनुच्छेद 15 और 16
Question – भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है?
Answer – प्रस्तावना (उद्देशिका)
Question – इसे लागू करते समय भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां थीं?
Answer – 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी
Question – भारतीय संविधान में वर्तमान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
Answer – 12 अनुसूचियां हैं
भारतीय संविधान जनरल नॉलेज (Indian Constitution General Knowledge)
Question – वर्तमान में संविधान में शिक्षा को किस सूची में रखा गया है?
Answer – समवर्ती सूची में
Question – भारत का सर्वोच्च कानून कौन सा है?
Answer – भारतीय संविधान
Question – वह कौन व्यक्ति था जिसने भारतीय संविधान को अपने हाथों से कागज पर लिखा था?
Answer – प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
Question – भारतीय संविधान के निर्माण के समय संवैधानिक सलाहकार कौन था?
Answer – बी.एन. राव (बेनेगल नरसिम्हा राव)
Question – भारत का मूल संविधान कहाँ से प्रकाशित हुआ था?
Answer – सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून से
Question – विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है?
Answer – भारत देश का
Question – भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है?
Answer – ऑस्ट्रेलिया से
Question – प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य तथा कौन-सा सदन होता है ?
Answer – लोकसभा के 30 सदस्य
Question – राष्ट्रपति संसद में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है?
Answer – कुल 14 राज्यसभा-12 और लोकसभा-2
Question – लोकसभा की अनन्य शक्तियां क्या हैं?
Answer – धन विधेयक का परिचय
Question – भारत के संविधान के अनुच्छेद 46 में किस वर्ग के शैक्षिक और आर्थिक हितों को बढ़ावा देने का उल्लेख है?
Answer – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य कमजोर वर्ग
Question – सरकारिया आयोग का संबंध किससे था?
Answer – केंद्र-राज्य संबंध से
Question – संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का क्या अर्थ है?
Answer – सभी नागरिकों को धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
Question – भारत को मुख्य रूप से गणतंत्र माना जाता है?
Answer – क्योंकि राज्य का मुखिया चुना जाता है
Question – संविधान सभा द्वारा अंतत: पारित किए गए संविधान में कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
Answer – 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां है
Question – संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है कि इंडिया का अर्थ है ‘भारत राज्यों का संघ होगा’?
Answer – अनुच्छेद 1
Question – संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
Answer – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी थे
Question – संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है?
Answer – राज्यों का संघ कहा गया है
Question – भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किस योजना पर आधारित है?
Answer – भारत सरकार अधिनियम, 1935 के योजना पर आधारित है
Question – हमारा राष्ट्रगान प्रथम बार कब और कहाँ गाया गया था?
Answer – इसे 27 दिसंबर 1911 को कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था
Question – भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ था?
Answer – 1951-52 में
भारतीय संविधान के लेटेस्ट प्रश्न उत्तर
Question – संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
Answer – 61वां संविधान संशोधन द्वारा
Question – कारगिल दिवस किस वर्ष बना?
Answer – 26 जुलाई को
Question – भारत सरकार का प्रथम कानूनी सलाहकार कौन है?
Answer – महान्यायवादी
Question – प्रस्तावना में भारत शब्द का कितनी बार उल्लेख किया गया है?
Answer – दो बार
Question – प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है?
Answer – अनुच्छेद 78
Question – भारत में संविधान सभा के गठन का आधार क्या था?
Answer – कैबिनेट मिशन योजना 1946
Question – संसद भवन का उद्घाटन कब हुआ था?
Answer – 1927 में
Question – संसद का निम्न सदन कौन सा है?
Answer – लोकसभा
Question – भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत के क्षेत्र में सभी प्राधिकरण, नागरिक और न्यायिक, सर्वोच्च न्यायालय की सहायता में कार्य करेंगे?
Answer – अनुच्छेद 144
Question – भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची दल-बदल के आधार पर सांसदों/विधायकों की अयोग्यता के प्रावधानों से संबंधित है?
Answer – दसवीं अनुसूची
Question – संसद भवन का उद्घाटन किसने किया था?
Answer – लॉर्ड इरविन ने
Question – संसद का उच्च सदन कौन सा है?
Answer – राज्यसभा
Question – पंचायत राज संरचना में कितने स्तर हैं?
Answer – 3
Question – भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किसके द्वारा हुआ था?
Answer – संविधान सभा द्वारा
Question – भारत के संविधान की प्रस्तावना में कौन सा शब्द नहीं है?
Answer – लोक कल्याण
Question – किस वर्ष “जन गण मन” को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था?
Answer – 1950 में
Question – कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है?
Answer – कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबन्ध करना है
Top Important Question Answer Related to Constitution
Question – संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? ,
Answer – डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे
Question – कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
Answer – 11
Question – संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन किया गया है?
Answer – एक बार
Question – भारत के संविधान की प्रस्तावना में पहला संशोधन कब किया गया था?
Answer – 1976 में
Question – भारतीय संविधान में 12वीं अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई थी?
Answer – 74वें संविधान संशोधन द्वारा
Question – भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहाँ से ली गई है?
Answer – इंगलैंड
Question – किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था?
Answer – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
Question – भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है?
Answer – अमेरिकी संविधान से
Question – वस्तुनिष्ठ संकल्प कब प्रस्तुत किया गया था?
Answer – 13 दिसंबर 1946
Question – किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में “धर्मनिरपेक्ष” शब्द जोड़ा गया था?
Answer – 42वां संशोधन
Question – मुसलमानों के लिए अलग चुनाव प्रणाली लागू की गई थी?
Answer – मार्ले मिंटो सुधार द्वारा
Question – भारतीय संविधान में पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से प्रेरित है?
Answer – सोवियत संघ
Question – 10वीं अनुसूची किससे संबंधित है?
Answer – दलबदल बिल
Question – किस संवैधानिक संशोधन को भारत का “लघु संविधान” भी कहा जाता है?
Answer – 42वां संशोधन
Question – भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया कहाँ से ली गई है?
Answer – दक्षिण अफ्रीका से
Question – ध्वज समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Answer – जे बी कृपलानी
Question – संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
Answer – दिल्ली में
Indian Constitution Question Answer
Question – पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 24 अप्रैल
Question – भारतीय संविधान का पहला संशोधन किस वर्ष हुआ था?
Answer – 1951 में
Question – धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
Answer – अनुच्छेद 25
Question – भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?
Answer – आयरलैंड से
Question – वर्तमान में (नवंबर 2016) भारतीय संविधान में अनुच्छेदों की कुल संख्या कितनी है?
Answer – 448
Question – किस राष्ट्रपति ने पॉकेट वीटो (जेबी वीटो) का प्रयोग किया?
Answer – ज्ञान जैल सिंह
Question – देश का एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति किसे चुना गया?
Answer – नीलम संजीव रेड्डी
Question – इसे प्रारूप समिति को कब पारित किया गया था?
Answer – 23 फरवरी 1948
Question – भारत में जनहित याचिका का जनक किसे कहा जाता है?
Answer – पी एन भगवती (P N Bhagwati)
Question – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता को समाप्त करता है?
Answer – अनुच्छेद 17
Question – लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
Answer – संसद सत्र शुरू के बाद
Question – 21 जनवरी 1972 को किन राज्यों को राज्य का दर्जा दिया गया?
Answer – मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा
Question – 1942 में, किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन किया जाएगा, जो युद्ध के बाद के संविधान की रूपरेखा तैयार करेगी?
Answer – क्रिप्स योजना के तहत
Question – 1979 में भारत के प्रधान मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई की जगह किसने ली?
Answer – चरण सिंह
Question – राज्यसभा के लिए मनोनीत पहली फिल्म अभिनेत्री कौन थी?
Answer – नरगिस दत्त
Question – भारत में दहेज निषेध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
Answer – 1961
Question – किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है?
Answer – राष्ट्रपति को
Indian Constitution Question Answer
Question – राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Answer – राज्यपाल द्वारा
Question – संयुक्त उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जाती है?
Answer – संसद द्वारा
Question – सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 के तहत कौन जुर्माना लगा सकता है?
Answer – केंद्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग
Question – ग्यारहवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई थी?
Answer – 1992 में 73वें संविधान संशोधन द्वारा
Question – मध्याह्न भोजन योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई थी?
Answer – 1995 में
Question – मौलिक कर्तव्यों को किस भाग और अनुच्छेद में सम्मिलित किया गया है?
Answer – अनुच्छेद 51ए और भाग 4ए
Question – कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की शक्ति देता है?
Answer – 249
Question – भारत में जमीनी लोकतंत्र कौन सुनिश्चित करता है?
Answer – पंचायती राज
Question – किसने कहा था कि संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक वोट’?
Answer – Dr B R Ambedkar
Question – भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितनी तीलियाँ हैं?
Answer – 24
Question – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के दोनों सदनों के लिए राष्ट्रपति द्वारा ‘विशेष अभिभाषण’ से संबंधित है?
Answer – अनुच्छेद 87
Question – भारत के गवर्नर जनरल के पद का सृजन किस अधिनियम द्वारा किया गया था?
Answer – 1833 का चार्टर अधिनियम द्वारा
Question – सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Answer – हीरालाल जी कनिया
Question – राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाते हैं?
Answer – अनुच्छेद 108
Question – भारत के संविधान का कौन सा भाग अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है?
Answer – राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
Question – भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व शब्द किस क्रांति से प्रेरित हैं?
Answer – फ्रांस की क्रांति
Question – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अंतर-राज्य परिषद के प्रावधानों से संबंधित है?
Answer – अनुच्छेद 263
Question – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान शक्ति से संबंधित है?
Answer – अनुच्छेद 161
Question – डॉ. भीमराव अम्बेडकर किस राज्य से संविधान सभा के सदस्य थे?
Answer – मुंबई
Question – आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है?
Answer – डॉ भीमराव अंबेडकर को
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने Indian Constitution Question Answer – Top Important Question Answer Related to Constitution से जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न उत्तर जानने के लिए और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे, धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- आरबीआई बैंक से जुड़े प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री से जुड़े प्रश्न उत्तर
- रेलवे से जुड़े प्रश्न उत्तर
- नीति आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर
Leave a Reply