भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी (Indian Economy Quiz) जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफल बना देंगे
दोस्तों यहाँ हम भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी (Indian Economy Quiz) के टॉप 10 + प्रश्न देने जा रहे है, जो अक्सर सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में पूछे जाते है, जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप अपना भारतीय अर्थव्यवस्था GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए हम आपको टॉप 10 भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी (Indian Economy Quiz) बताने जा रहे है जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है. अगर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होना चाहते है, तो बने रहिए इस लेख के साथ –
इंडियन इकॉनमी सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी Top 10 +
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अपनी विस्तारित फंड सुविधा के अंतर्गत समायोजन प्रक्रिया के साथ किसी देश की सहायता करता है?
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
D) NDB
उत्तर : C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) :- जब कोई देश मध्यम अवधि के गंभीर भुगतान संतुलन की समस्या का सामना करता है, तो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष उस देश को अपनी निधि सुविधा के साथ सहायता करता है।
प्रश्न : MIBID का पूरा नाम क्या है?
A) Mumbai Interbank Bid Rate
B) Manila Interbank Bid Rate
C) Mumbai Inte bank Interest Rate
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A – Mumbai Interbank Bid Rate :- MIBID का पूरा नाम Mumbai Interbank Bid Rate है।
प्रश्न : निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश ने 100% वित्तीय समावेशन की घोषणा की है?
A) पुडुचेरी
B) पंजाब
C) दिल्ली
D) चंडीगढ़
उत्तर : A – पुडुचेरी :- पुडुचेरी ने 100% वित्तीय समावेशन की घोषणा की है। वित्तीय समावेशन का उद्देश्य अधिकांश ग्रामीणों को वित्तीय और बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाना है।
प्रश्न : बैंकों की ऋण देने की शक्तियों को रोकने के लिए RBI द्वारा निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
A) विदेशी मुद्रा प्रबंधन
B) खुला बाजार परिचालन
C) रेपो रेट
D) रिवर्स रेपो रेट
उत्तर : B – खुला बाजार परिचालन :- ओपन मार्केट ऑपरेशंस आरबीआई द्वारा बाजार में/से सरकारी प्रतिभूतियों (G-secs) की खरीद और बिक्री है।
प्रश्न : IIFC की स्थापना कब हुई?
A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2006
उत्तर : D – 2006 :- IIFC यानी (India Infrastructure Finance Company Limited) जिसकी स्थापना 5 जनवरी 2006 को हुई।
प्रश्न : कई बार हम शेयर बाजारों में “सर्किट ब्रेकर्स” के बारे में पढ़ते हैं। वे अस्थायी उपाय हैं जो निम्नलिखित में से किस अवसर पर व्यवसाय को रोक देते हैं?
A) किसी विशेष दिन पर
B) जब पहली बार एक नया हिस्सा कारोबार किया जाता है
C) जब विशेष स्टॉक की कीमतें निर्दिष्ट समय में निर्दिष्ट राशि से बढ़ती या गिरती हैं
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : C – जब विशेष स्टॉक की कीमतें निर्दिष्ट समय में निर्दिष्ट राशि से बढ़ती या गिरती हैं.
प्रश्न : भूमि विकास बैंक की अवधारणा निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए विकसित की गई है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) रियल एस्टेट
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A – कृषि :- भूमि विकास बैंक कृषि के लिए भारत की एक बैंक है।
प्रश्न : भारत सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा किस वर्ष वित्तीय क्षेत्र आकलन समिति (CFSA) की स्थापना की गई थी?
A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008
उत्तर : B – 2006
प्रश्न : किस वर्ष BoP संकट ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया?
A) 1980
B) 1981
C) 1991
D) 1999
उत्तर : C -1991 :- जब कोई देश आयात के लिए मुद्रा प्रदान करने में असमर्थ होता है तो इसे BoP संकट कहा जाता है। भारत में यह संकट 1991 में आया था।
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सी योजना यूपीए सरकार की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सलाह पर शुरू की गई थी?
A) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
B) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन
C) नरेगा
D) नई पेंशन योजना
उत्तर : C – नरेगा :- नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) 2007 में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सलाह पर शुरू की गई थी। 2009 में, इसका नाम बदलकर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) कर दिया गया।
प्रश्न : भारत के समुद्री उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार कौन सा है?
A) USA
B) EU
C) फ़्रांस
D) जापान
उत्तर : B – EU :- भारत के समुद्री उत्पादों के लिए भारत का सबसे बड़ा बाजार यूरोपियन यूनियन (European Union) है|
प्रश्न : कौन सा पुरस्कार निम्नलिखित में से KK Birla Foundation द्वारा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है?
A) आचार्य तुलसी सम्मान
B) व्यास सम्मान
C) सरस्वती सम्मान
D) राजहर्ष सम्मान
उत्तर : B – व्यास सम्मान :- व्यास पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है।
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा सेब उत्पादक राज्य है?
A) जम्मू-कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) पंजाब
उत्तर : A – जम्मू-कश्मीर भारत का सबसे बड़ा सेब उत्पादक राज्य है.
प्रश्न : म्यूच्यूअल फंड्स को भारत में कौन विनियमित करता है?
A) RBI
B) SBI
C) SEBI
D) RBI & SBI
उत्तर : C – SEBI :- म्यूच्यूअल फंड्स को भारत में SEBI नामक संस्था विनियमित करती है।
प्रश्न : किस अवस्था में निम्नलिखित में से राज्य की आर्थिक गतिविधि धीमी होती है लेकिन मजदूरी और कीमतें लगातार बढती रहती हैं?
A) मुद्रास्फीति
B) अप्स्फीती
C) स्टैगफ्लेशन
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : B – अप्स्फीती :- स्टैगफ्लेशन में, राज्य में मंदी जारी है और कीमतों में वृद्धि जारी है। इसे हिंदी भाषा में स्टैगफ्लेशन कहते हैं। इसमें बेरोजगारी दर भी अधिक है.
अंतिम शब्द
दोस्तों इस लेख में हमने भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी (Indian Economy Quiz) के टॉप 10 + प्रश्न बताए। हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा.
दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे अगर भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न-उत्तर के बारे में अधिक जानना हो तो, ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply