GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
आज का Intelligent GK Quiz: कौन-सा देश धरती के आखिर में पड़ता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: कौन-सा देश धरती के आखिर में पड़ता है?
- Location :- India
सवाल: भारत के किस राज्य में चिरांद नाम का ग्राम स्थित है?
जवाब: बिहार
सवाल: भारत के किस राज्य में पीरकालम शवाधान केन्द्र प्रसिद्ध स्थित है?
जवाब: केरल
सवाल: हाल ही में भारत के संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं?
जवाब: 12
सवाल: किस राज्य की राज्यसभा में सबसे अधिक सीटें है?
जवाब: उत्तर प्रदेश
सवाल: भारत के किस हिस्से में स्थित महापाषाण कालीन मृदभांडो का अंदर का रंग काला है और बाहर का रंग लाल है?
जवाब: दक्षिण भारत
सवाल: किस ग्रीक हिस्टोरियन को इतिहास का पिता कहा जाता है?
जवाब: हेरोडोटस
सवाल: किस राज्य के कालीबंगा में खुदाई के दौरान प्राक हडप्पा और हडप्पा कालीन संस्कृतियों के अवशेष मिले?
जवाब: राजस्थान
सवाल: प्रागैतिहासिक काल इनमे से किस शहर में जोती हुई भूमि खोजी गयी?
जवाब: कालीबंगा
सवाल: भारत के संविधान में संघ सूची में कितने विषय शामिल किए गये?
जवाब: 97 विषय
सवाल: कौन-सा देश धरती के आखिर में पड़ता है?
आज के सवाल का जवाब: नॉर्वे (Norway) में मौजूद है दुनिया का आखिरी छोर, ये यूरोपियन देश नॉर्वे (Norway) में मौजूद है. कहा जाता है कि E-69 हाइवे उत्तरी ध्रुव के पास है, इसी से पृथ्वी की धुरी घूमती है. इस सड़क के खत्म होने के बाद कोई रास्ता नजर नहीं आएगा.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कौन-सा देश धरती के आखिर में पड़ता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक पेड़ की तीस है डाली, आधी सफेद और आधी काली |
- किस शहर को ‘Motor City’ के नाम से जाना जाता है?
- सात रोज में हूँ आता, बालकों का हूँ चहेता | वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार |
Leave a Reply